गुरु पूर्णिमा पर कोट्स, शुभकामना संदेश, मैसेजेस – Guru Purnima Quotes

Guru Purnima Quotes

गुरु पूर्णिमा का दिन गुरुओं को समर्पित दिन है। यह पावन दिन अपने गुरुओं का शुक्रिया अदा करने का दिन है, जिन्होंने हमें अपने समाज में उठने -बैठने लायक एक सभ्य और समझदार मनुष्य बनाने में मद्द की है।

गुरुओं को इस संसार में भगवान से बढ़कर दर्जा दिया गया है। क्योंकि गुरुओं ने ही हमें भगवान तक पहुंचने का रास्ता दिखाया है। वहीं गुरु ने न सिर्फ हमारे अंदर सोचने, समझने की शक्ति विकसित की है बल्कि हमें अपने जीवन में सफल होने के लायक बनाया है।

गुरुओं के बिना पूरा जीवन निरर्थक है। इसलिए गुरु पूर्णिमा अपने गुरुओं के प्रति सम्मान प्रकट करने और उन्हें नमन करने का पर्व है।

गुण पूर्णिमा का यह पवित्र त्योहार हर साल आषाण शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा के दिन बेहद खुशी और उल्लास के साथ धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन का हिन्दू धर्म के लोगों के लिए बेहद खास महत्व है।

वैसे तो साल के सभी 12 महीनों में पूर्णिमा की तिथि आती है, लेकिन हिन्दू कैलेंडर के आसाढ़ महीने की पूर्णिमा का अपना एक अलग महत्व है।

जरूरी नहीं है कि आप इस गुरु पूर्णिमा के पावन मौके पर अपने गुरुओं के पास हों और उनके प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट कर सकें, अपनी सफलता के लिए उनका आभार जता सकें एवं उनका आशीर्वाद ले सकें लेकिन आज के डिजिटल जमाने में गुरु पूर्णिमा के दिन आप अपने गुरुओं को हमारे इस पोस्ट में दिए गए गुरु पूर्णिमा पर शुभकामनाएं संदेश, मैसेज और कोट्स भेज कर उन्हें इस पर्व की बधाई दे सकते हैं और अपने गुरुओं के प्रति अपनी भावनाओं को उजागर कर सकते हैं।

गुरु पूर्णिमा पर दिए गए इन कोट्स और मैसेज को आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट् फेसबुक, व्हाट्सऐप, ट्वीटर, इंस्टाग्राम आदि में अपने गुरुओं के साथ शेयर कर गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व की बधाई दे सकते हैं।

गुरु पूर्णिमा पर कोट्स, शुभकामना संदेश, मैसेजेस – Guru Purnima Quotes

Guru Purnima Quotes

“आपसे सीखा और जाना, और आपको ही अपना सच्चा गुरु माना,
सीखा है सब आपसे हमने, कलम का मतलब भी आपसे है जाना,
गुरु पूर्णिमा की बधाई।।”

गुरुर्ब्रह्मा ग्रुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः।
गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः॥
शुभ गुरु पूर्णिमा

Guru Purnima Wishes

“यह एक अनोखी यात्रा है, जहां गुरु ही आपको ले जाता है
दृश्य से अदृ्श्य तक, सामग्री से दिव्य तक,
अल्पकालिक से अनंत तक, मेरे गुरु होने के लिए आभार
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक बधाई।।”

अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते,
कभी प्यार से कभी डांट से, जीवन जीना हमें सिखाते।।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं।।

Guru Purnima Quotes in Hindi

“गुरु गोविंद दोउ खड़े काके लागूं पाय।
बलिहारी गुरु आपने गोविंद गुरु बताय।।”

गुरु बिना ज्ञान नहीं और ज्ञान बिना आत्मा नहीं,
कर्म, धैर्य, ज्ञान और ध्यान सब गुरु की ही देन है।।
गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं।।

Guru Purnima Shayari

“करता करे ना कर सके, गुरु करे सब होय।
सातों द्धीप और नौ खंड में गुरु से बड़ा न कोय।।
मै तो सात संमुद्र की मसीह करु, लेखनी सब बदराया।
सब धऱती कागज करु पर, गुरु गुण लिखा ना जाय।।
गुरु पूर्णिमा का आप सभी को हार्दिक बधाईयां।।”

अक्षर ज्ञान ही नहीं, गुरु ने सिखाया जीवन ज्ञान,
गुरुमंत्र को कर लो अब आत्मसात, और हो जाओं भबसागर से पार
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक बधाईयां।।

Guru Purnima ki Shubhkamnaye

गुरु हर किसी के जीवन का आधार होता है, गुरु के बिना सफल जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है।

वहीं गुरु पूर्णिमा के दिन हम अपने गुरुओं को नमन करते हैं और उनके प्रति सम्मान व्यक्त करते हैं, जिनके मार्गदर्शन से हमें इस संसार में मौजूद चीजों का बोध हो सका है और हम अपने जीवन में आगे बढ़ सकते हैं।

भारत में गुरुओं को प्राचीनकाल से भी विशिष्ट स्थान दिया गया है और गुरु-शिष्य के रिश्ते को बेहद पवित्र माना गया है। वैसे भी अज्ञानी और अशिक्षित मनुष्य को अपूर्ण माना गया है, जिसे समाज में कोई सम्मान नहीं दिया जाता है और वह कहीं पर भी खड़े होने लायक नहीं बचता है।

जाहिर है कि एक गुरु ही अज्ञानी पुरुष के अंदर ज्ञान का दीप जलाता है और सही मार्गदर्शन कर व्यक्ति को सफलता के पथ पर आगे बढ़ाता है और व्यक्ति को अनुशासन और ज्ञान का ऐसा महत्व सिखाता है, जिससे मनुष्य सही आचरण और कर्तव्यों के साथ अपने कर्मपथ पर आगे बढ़ता है और अपने कामों से वह मृत्यु के बाद भी अमर हो जाता है।

इसलिए गुरु का हर किसी के जीवन में बेहद खास महत्व है, वहीं गुरु पूर्णिमा का पर्व हमें अपने गुरुओं का आदर भाव करने के लिए प्रेरित करता है, गुरु पूर्णिमा पर दिए गए इन कोट्स को सोशल मीडिया साइट्स फेसबुक, व्हाट्सऐप आदि पर अपने गुरु के साथ शेयर कर उनके प्रति आदर भाव प्रकट कर सकते हैं और अपने गुरु-शिष्य के पावन रिश्ते को और अधिक मजबूत बना सकते हैं।

Guru Purnima Shubhechha

“जिसने बनाया है तुम्हें ईश्वर, ऐसे गुरु का करो तुम हमेशा आदर।
जिसमे स्वयं है परमेश्वर,उस गुरु को मेरा प्रणाम सादर।।
शुभ गुरु पूर्णिमा।।”

गुरुवर तेरे चरणों में रहकर, हमने शिक्षा पाई है।
गलत रास्ते पर भटके जब भी हम,तो गुरुवर आपने ही हमें फिर से राह दिखाई है।।

Guru Purnima Status in Hindi

“शांति का पढ़ाया है जिसने पाठ, अज्ञानता का मिटाया है हमारे जीवन से अंधकार,
गुरु से सिखाया है हमें, नफरत पर विजय है प्यार।।
गुरु पूर्णिमा पर हार्दिक बधाई।।”

Guru Purnima Shayari in Hindi

“वक्त भी सिखाता है और टीचर भी!
लेकिन दोनों में फर्क सिर्फ इतना सा है कि टीचर
सिखाकर इम्तिहान लेता है,
और वक्त इम्तिहान लेकर सिखाता है।।
गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं।।”

Guru Purnima Wishes in Hindi

“आपने सिखाया उंगली पकड़ कर हमें चलना,
आपने ही बताया कैसे गिरने के बाद संभलना,
आपकी वजह से ही आज हम पहुंचे हैं इस मुकाम पे,
गुरु पूर्णिमा के दिन करते हैं हम आभार सलाम से।।”

Guru Purnima 2019

“गुरु आपके इस उपकार का, मै कैसे चुकाऊं मोल?
लाख कीमती धन भला.. लेकिन गुरु है मेरा सबसे अनमोल..
शुभ गुरु पूर्णिमा।।”

Guru Purnima Status

“आरुणि की गुरुभक्ति से, हमने शिक्षा पाई है।
और कबीर जैसे महान संत ने भी गुरु की महिमा गाई है।।”

Read More:

Hope you find this post about ”Guru Purnima Quotes in Hindi” useful. if you like this article please share on Facebook & Whatsapp.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here