Great Thoughts in Hindi
हमें अपनी जिंदगी के लक्ष्यों को प्राप्त कर आगे बढ़ने के लिए और सफल होने के लिए हमेशा प्रेरणा की जरूरत पड़ती है, क्योंकि कोई भी इंसान प्रेरित होकर ही अपने लक्ष्यों को पाने के लिए प्रयत्न करता है।
लेकिन इंसान के जीवन में कई बार ऐसे मौके आते हैं, जब वह अपने सपनने को हकीकत में बदलने के लिए कोशिश तो पूरी करता है, लेकिन उसे हर बार असफलता ही हाथ लगती है, तो ऐसे वक्त में मनुष्य पूरी तरह से टूट जाता है और खुद को कमजोर और असहाय महसूस करने लगता है, और प्रयत्न करना ही छोड़ देता है, तो ऐसे में व्यक्ति को उसका हौसला बढ़ाने की जरूरत होती है।
वहीं इस तरह के ग्रेट्स थॉट्स व्यक्ति के कठिन दौर में उन्हें अपने जीवन में आगे बढऩे के लिए सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं और उसके अंदर अपने मंजिल को हासिल करने के लिए एक नया जोश और जज्बा कायम करते हैं।
वहीं अगर आप इस पोस्ट में हिन्दी में दिए गए ग्रेट थॉट्स (Great Thoughts) को अपने सोशल मीडिया साइ्टस पर शेयर करेंगे तो अन्य लोग भी इससे प्रेरित हो सकेंगे और उन्हें भी अपने सफल जीवन का निर्वहन करने में मद्द मिलेगी।
जीवन में आगे बढऩे के लिए सकारात्मक ऊर्जा देनेवाले “ग्रेट थॉट्स” | Great Thoughts in Hindi
“आप वो बन जाते हैं जो आप सोचते हैं कि आप हैं।
Great Thoughts Hindi
“जो मनुष्य आपके बुरे समय में आपका साथ नहीं देता, उसे आपके अच्छे वक्त में भी साथ रहने का कोई अधिकार नहीं है।
Beautiful Thoughts with Pictures
“जो केवल शिकायतें हीं करते हैं, कभी स्वयं कुछ भी प्राप्त नहीं कर पाते।
Great Hindi Thoughts
एक सच्चे दृढ़ संकल्प और मजबूत हौसले के बल पर इंसान दुनिया का सबसे ताकतवर इंसान बन सकता है, और दुनिया में कई ऐसी शख्सियत हैं, जिन्होंने यह साबित कर दिखाया है कि अगर मनुष्य ठान ले तो, जीवन में किसी भी परेशानी या संघर्ष से आसानी से लड़ा जा सकता है।
वहीं दुनिया में कई लोग ऐसे हैं जो असफलता मिलने पर काफी निराश हो जाते हैं एवं अपने लक्ष्यों को हासिल नहीं कर पाते एवं आगे बढ़ने की उम्मीद तक छोड़ देते हैं। ऐसे में महान व्यक्तियों द्धारा कहे गए महान अनमोल विचार ऐसे लोगों को आगे बढ़ने की प्रेरणा तो देते ही हैं, साथ ही उन्हें एक सफल और आत्मनिर्भर इंसान बनाने में भी उनकी मद्द करते हैं।
“दूसरों पर अपनी असफलता का दोष मढ़ने वाले जिंदगी में कभी आगे नहीं बढ़ पाते हैं।
Good Thoughts Images for Whatsapp
“जिन लोगों का आप पर भरोसा होता हैं वही आपकी ताकद होती हैं।
Golden Thoughts of Life
“जब आप सपने देखना छोड़ देते हैं आप जीना छोड़ देते हैं।
Good Thoughts of The Day
वहीं दुनिया में कई लोग ऐसे भी हैं, जो आगे बढ़ने के बारे में तो सोचते हैं, लेकिन सही दिशा में मेहनत नहीं करते हैं, जिससे वे सफल नहीं हो पाते, तो वहीं कई लोग ऐसे होते हैं जो सफलता हासिल करने के लिए कोशिश भी नहीं करते हैं, और इसका दोष अपनी किस्मत को देते हैं।
वहीं इस तरह के प्रेरणादायक थॉट्स ऐसे व्यक्ति का सही मार्गदर्शन कर उन्हें अपनी मंजिल तक पहुंचाने में और नए सपनों को बुनने में उनकी मद्द करते हैं।
वहीं जो लोग सोचते हैं कि उन्हें आसानी से सफलता मिल जाए, और मेहनत भी नहीं करनी पड़े तो ऐसे लोगों के लिए अपने जीवन में सफल होना काफी मुश्किल होता है। क्योंकि दुनिया में कोई भी चीज आसानी से हासिल नहीं होती है, कुछ बड़ा हासिल करने के लिए त्याग, समर्पण और कड़ी मेहनत की जरूरत होती है।
अगर आप भी इस दुनिया के सामने खुद को साबित करना चाहते हैं, और अपनी जिंदगी में कुछ ऐसा करना चाहते हैं कि, हर कोई आपके बारे में चर्चा करें, तो इसके लिए आपको इस ग्रेट थॉट्स से प्रेरणा लेने की जरूरत है, तभी आप एक सफल जीवन जी सकेंगे और देश की तरक्की में अपना योगदान दे सकेंगे।
“जो इन्सान यह जानते हुए भी कि सही रास्ता कौन सा है, गलत रास्ते पर आगे बढ़ता जा रहा हो…. भगवान भी उसका भला नहीं कर सकते हैं।
Beautiful Thoughts in Hindi
“जब आप अपने इस वक्त को बर्बाद करते हैं, तो दूसरे लोग आपके भविष्य का निर्धारण करते हैं। क्योंकि वर्तमान को बर्बाद करने का मतलब होता है खुद को कमजोर बनाना।
Great Thoughts Images
“वर्तमान का उपयोग करने वाले हीं जीवन सफल होते हैं।
Great Thoughts
दुनिया में हर व्यक्ति एक जैसा नहीं होता है, किसी के पास कुछ टैलेंट तो किसी के पास कुछ करने की प्रतिभा होती है, हर व्यक्ति आसाधारण होता है, इसलिए कभी भी यह सोचकर दुखी नहीं होना चाहिए कि सामने वाला व्यक्ति सफलता हासिल कर रहा है।
बल्कि खुद की प्रतिभा को पहचानना चाहिए और आगे बढ़ने की सोच रखनी चाहिए, क्योंकि किसी महान व्यक्ति ने सही ही कहा है कि जिंदगी में किसी से अपनी तुलना कभी भी मत करों, जैसे चांद और सूरज की तुलना एक-दूसरे से नहीं की जा सकती, क्योंकि दोनों अपने-अपने समय पर ही चमकते हैं, इस तरह के महान विचार इंसान को अपने गुण को पहचानने में तो मद्दगार साबित होते हैं साथ ही सकारात्मक ऊर्जा भी प्रदान करते हैं।
“जिन्दगी न तो भविष्य में हैं और ना तो अतीत में जीवन तो केवल वर्तमान में हैं।
Hindi Quotes on Life with Images
“आपको अच्छे विचार तब तक पता नहीं चलेंगे, जब तक आप कुछ बुरे विचारों पर काम नहीं करते।
Images of Good Thoughts about Life
“इतने मजबूत बनिए, कि कोई भी छोटी-छोटी बातें आपको प्रभावित न कर सकें।
Positive Thoughts for the Day
कुछ लोग करना तो बहुत कुछ चाहते हैं, लेकिन रिस्क लेने से डरते हैं या फिर हारने के डर से पहले ही पीछे हट जाते हैं, ऐसे लोग जिंदगी में सफलता हासिल नहीं कर पाते हैं।
क्योंकि जिंदगी में कुछ अलग करने के लिए रिस्क लेना बहुत जरूरी है, क्योंकि किसी व्यक्ति ने कहा है कि इंसान को जिस काम को करने में डर लगता है, उसका काम वाकई में बहादुरी से भरा हुआ है। वहीं इस तरह के सकारात्मक विचार इंसान को नई ऊर्जा प्रदान करते हैं एवं आगे बढ़ने का जज्बा प्रदान करते हैं।
“पहले पाप करके बादमें प्रायचित्त करना वो कीचड़ में पैर डालके फिर धोने के समान हैं।
Small Thought of the Day in Hindi
“अगर आपके बिना भी दूसरे का काम हो सकता है, तो दूसरे के कामों में शामिल न हों।
Small Thought of the Day
“आप चाहे जितने भी होशियार हो, आप गलतियाँ करेगे हीं और इससे आप बेहतर हीं बनेंगे।
Small Thought of the Day
जिंदगी में कुछ लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें एक या दो बार असफलता मिलने पर वे अपनी मंजिल को पाने में पीछे हट जाते हैं। या फिर अपने मुकाम को पाने की कोशिश करना ही बंद कर देते हैं। लेकिन जो व्यक्ति कड़ी चुनौतियों और संघर्षों का सामना कर बिना रुके आगे बढ़ते रहते हैं, वे निश्चय ही अपने जीवन में सफलता हासिल करते हैं।
वहीं आप इस तरह के ग्रेट थॉट्स को अपने दोस्तों, रिश्तेदारों या फिर करीबियों के साथ सोशल मीडिया साइट पर शेयर कर सकते हैं।
“अगर किसी चीज को हासिल करना चाहते हो, तो स्वयं को उस के काबिल बनाओ. ऐसी स्थिति मत आने दो कि तुम्हें दूसरे के आगे मजबूर होना पड़े।
Thought Images in Hindi
“जीवन का एक ही नियम हैं “जो झुकता हैं वो प्राप्त करता हैं” वैसे ही जैसे कुए में उतरने वाली बाल्टी झुकती है तो भरकर बाहर निकलती है।
Thought in Hindi on Life
“जब आपको अपने लक्ष्य के आलावा जीवन में कुछ भी दिखाई नहीं देता तो आप अपने लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सकोंगे।
सर्वश्रेष्ठ प्रेरणादायक ग्रेट थॉट्स अगले पेज पर –
बहुत अच्छे अच्छे विचार हैं इसमें ऐसे विचार इस वेबसाइट पर आते रहे और मैं पढ़ता रहा हूं यह मेरे लिए बहुत है I love this line
महान विचार? बहुत अच्छा लेख है इसे पढ़ने के बाद बहुत कुछ सीखने और समझने को मिला आपका बहुत-बहुत धन्यवाद.
Nice Thoughts in Hindi. I like all the Great Thoughts. Thanks
Keshav I like thought
Very Nice, really Great Thoughts.