Good Thoughts for Status in Hindi
“सफलता पाने का सुनहरा अवसर इंसान में ही होता है न की किसी काम में।”
“मै उन लोगो का आभारी हु जिन्होंने मुझे ना कहा, क्यू की उन्ही की वजह से मैंने खुद उसे करना शुरू किया।”
Very Good Thoughts
“जब मै जीवन के अंतिम क्षणों में परमात्मा के सामने खड़ा रहूगा, तब मै चाहता हु की मेरे पास टैलेंट की एक बूंद भी ना हो, ताकि मै परमात्मा से कह सकू की, तुमने जो दिया उन सब का मैंने उपयोग कर लिया।”
“एक चिड़िया की तरफ देखो, जिसे ये भी नहीं पता होता है की अगले ही पल वह क्या करने वाली होगी. तो क्यू ना हम पूरा जीवन एक-एक पल की तरह जिये।”
chod kar jaye chahe jis dagar payege nahi shabdo ki sundarta is kadar.