जानिए ऑफिस के रिश्तो को मधुर कैसे बनाये | Good Relationship with Colleagues

Good Relationship with Colleagues

ऑफिस यानी की आपका दफ्तर वो जगह है जहाँ आप लगभग दिन के आठ घंटे व्यतीत करते है। आपका जीवन भी आपके ऑफिस की वजह से चल रहा है क्योकि वो आपको आर्थिक मजबूती देती है। अक्सर आपने लोगो को देखा होगा की वो कहते है की उनके ऑफिस में बहुत पॉलिटिक्स है और वो काम नहीं कर पा रहे है।

कई लोगो की समस्या होती है की उनके ऑफिस में रिश्ते मधुर नहीं होते है यानी की सब एक दूसरे को काट खाने की दोड़ में है क्योकि सबको आगे निकलना है। ऐसे में ऑफिस के रिश्तो को मधुर बनाने के लिए – Good Relationship with Colleagues आप ये तरीके अपनाएं।

Good Relationship with Colleagues
Good Relationship with Colleagues

जानिए ऑफिस के रिश्तो को मधुर कैसे बनाये – Good Relationship with Colleagues

  • साथ में लंच

आप जब दफ्तर जाए और लंच का समय हो तो आप अकेले खाना खाने से बचे क्योकि ये सही नहीं है। आप किसी के साथ हो ले, जैसे की आपका साथी, आपका जूनियर या फिर आपका सीनियर। जाहिर है की जब आप साथ खाना खा रहे होगे तो आपके बेच दफ्तर से हटकर भी बातें होगी और ऐसे में आपका रिश्ता और मजबूत बनेगा। इसके अलावा साथ में चाय पीना भी एक बेहतर तरीका है। लेकिन आप ऐसा रोजा नहीं करे बल्कि कभी कभी ये तरकीब अपनाएं।

  • पॉलिटिक्स में नहीं

हर ऑफिस में पॉलिटिक्स होती है और आर कोई इस वजह से कभी ना कभी फंसता है लेकिन मुश्किल उसे ही होती है जो इसमें बहुत अधिक घुस जाता है। आप इन चीजो से दूर रहे और ये मान ले की आप यहाँ काम करने आये है ना की राजनीती करने। जब आप राजनीति करेगे, किसी के खिलाफ षड्यंत्र करेगे तो आपके रिश्ते लोगो से कभी बेहतर नहीं हो सकते है।

  • अपना काम तरीके से

अगर आप ऑफिस में अपना काम सही से नहीं करेगे तो आपको समस्या आएगी ही आएगी और आपके रिश्ते किसी से बेहतर नहीं हो सकते है क्योकि जब आप ऑफिस में रहकर वो काम ही नहीं कर रहे है जिसके लिए आपको पैसे मिल रहे है तो बाकी काम कैसे करेगे। इसीलिए आप अपने काम को बेस्ट करे, इतना बेहतर करे की कोई आपके काम में कमी ना निकाल पाए और ऐसे में आप देखेगे की आपकी इज्जत लोगो के मन में बढने लग जाएगी और आपके रिश्ते ऑफिस में मधुर होने लग जाएगे।

  • थोड़ी से मदत

अक्सर देखा जाता है की ऑफिस में काम अधिक होता है और उसे खत्म करने के लिए समय बहुत कम। ऐसे में लोग परेशान होते है लेकिन कुछ लोग होते है जिन्हें काम नहीं होता है और वो बैठे रहते है। अगर आप फ्री है तो आप कोशिश करे की उन लोगो की मदत हो सके जो की काम की वजह से बहुत परेशान है। ऐसे में आप देखे की आपका रिश्ता उनके साथ बहुत बेहतर होने लग जाएगा और आपको वो सच्चे दोस्त की तरह मानने लग जायेगे।

  • घर बुलाना और बेहतर

अगर आप अपने ऑफिस के रिश्तो को बहुत अधिक मजबूती देना चाहते है तो आप अपने गिने चुने लोगो को घर बुलाये। आप अपने परिवार से मिलवायें, उनके साथ खाना खाए ओसे ऐसे में घरेलू रिलेशन आपका उस शक्स के साथ बन जाएगा जो की आपके साथ ऑफिस में काम करता है।

  • बाहर मिले

दफ्तर एक ऐसी जगह है जहाँ आप चाहकर भी काम के अलावा बाकी काम नहीं कर अकते है लेकिन आप बाहर समय निकालकर अपने रिश्ते को मजबूत बना सकते है। आप अपने कलीग्स के साथ फिल्म देखने जाए, साथ में डिनर करे, बाहर घूमने जाए जिससे आपके रिश्ते मजबूत और मधुर बनेगे। बाहर मिलने पर आप लोग एक दूसरे को पर्सनली जान पायेगे और जिन्दगी के वो पहलु एक दूसरे के साथ शेयर कर पायेगे जो की आप दफ्तर में नहीं कर सकते है।

Read More:

Hope you find this post about ”Good Relationship with Colleagues in Hindi” useful and inspiring. if you like this post then please share on Facebook & Whatsapp. and for latest update download : Gyani Pandit free android App

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here