‘गोद भराई’ पर खुबसूरत शुभकामनाएं

Godh Bharai Wishes in Hindi

परिवार मे जब भी नये मेहमान का आगमन होता है, तो मानो जैसे सभी पारिवारिक माहौल मे एक ख़ुशी की लहर सी दौड जाती है।सभी के दिलो मे एक नव चैतन्य सा छाया जाता है, और परिवार के सभी सदस्य नये मेहमान को मिलने के लिये उसे लाड दुलार करने के लिये मानो बेकरार से हो जाते है, कौन ज्यादा नये मेहमान का दुलार करेगा इसलिये मानो होड सी लग जाती है।

जितना सुखद नये मेहमान का आगमन होता है, उतना ही खुशनुमा पल वो होता है जब घर की बहु गर्भवती होती है और ये नये मेहमान के आने की दस्तक होती है। हमारे भारतीय संस्कृती मे जब भी कोई बहु, बेटी गर्भवती होती है तो कुछ माह बाद गोद भराई की रस्म का रिवाज होता है, जिसे खासे उत्साह के साथ मनाया जाता है।

ऐसेही गोद भराई इस रस्म रिवाज पर कुछ खास विचारो को संकलित कर आपके लिये कोट्स के माध्यम से लाए है, ये जरूर आपके लिये पढते वक़्त मजेदार रहेंगे और इन्हे आप गोद भराई के मौके पर किसी को शुभकामना के तौर पर भी उपयोग मे ला सकते है।

‘गोद भराई’ पर खुबसूरत शुभकामनाएं – Godh Bharai Wishes in Hindi

Godh Bharai Wishes in Hindi
Godh Bharai Wishes in Hindi

“आप दोनों के लिए कितने ख़ुशी का दिन है, आप के बच्चे का आगमन बड़े अच्छे से हो ये हम कामना करते है।

इस रोमांचित क्षणों में प्रवेश करते ही आपको हार्दिक शुभकामनाएं। और आपके बच्चे को भी शुभकामनाएँ!

Baby Shower Wishes in Hindi

Baby Shower Wishes in Hindi
Baby Shower Wishes in Hindi

“आपके परिवार में आने वाले नए मेहमान के लिए आप दोनो को ढेर सारी शुभकामनाएं।”

“परिवार में नये मेहमान का सुरक्षित प्रवेश हो यही ईश्वर से प्रार्थना करते है।”

Baby Shower Quotes in Hindi

गोद भराई रस्म मे महिलाओ का खासा हिस्सा होता है, जहा गर्भवती महिला को खास तरीके से फुलो से सजाये हुये झुले पे झुलाया जाता है, साथ साथ अन्य महिलाये गीत गाते हुये झुमते हुये नृत्य करती है। यहा पर सांस्कृतिक तथा परंपरागत गीत गाकर होने वाली माँ को शुभकामनाये दी जाती है, उसकी नजर उतारकर उसे मीठे पकवान खिलाकर मुह मिठा किया जाता है।

गर्भवती महिला को परिवार के सदस्य तथा अन्य मेहमानों द्वारा तरह तरह के उपहार और शुभ आशीर्वाद दिये जाते है, इस मौके पर होने वाली माँ ने सभी तरह के शृंगार आभूषण और नव वस्त्र पहने होते है और अत्यंत हर्षो उल्लास के साथ इस रिवाज को पुरा किया जाता है।

हमारे भारतीय संस्कृती की यही खुबसुरती है की यहा हर रस्म का एक विशेष तथ्यपूर्ण महत्व होता है, तथा परंपरागत तरीके से उसे मनाने की हर विधी भी मौजूद है। इन सभी रस्मो रीवाजो का महत्व यही होता है के जीवन के शुरुवात से जीवन के अंत तक कुछ खास संस्कार से गुजरकर ही जीवन को सार्थकता हासिल होती है, ईसी विशेष भाव से संस्कृती ने ये संस्कार हम मे बोये है।

Baby Shower Quotes in Hindi
Baby Shower Quotes in Hindi

“आपको गर्भवती होने पर ढेर सारी शुभकामनाएं, आने वाले छोटेसे और नन्हेसे मेहमान को भी बहुत सारी शुभकामनाएं।”

“आपके होने वाले बच्चे की सेहत और खुशी के लिए हमारे तरफ से बहुत सारी शुभकामनाएं।”

Godh Bharai Quotes in Hindi

Godh Bharai Quotes in Hindi
Godh Bharai Quotes in Hindi

“आपके घर नया मेहमान आने की ख़ुशी से आप सभी को बहोत बहोत शुभकामनाएं।”

“आपके ख़ुशी के अवसर पर आपको ढेर सारी शुभ कामनाएं।”

Godh Bharai Shayari in Hindi

जन्म तथा मृत्यू जिस तरह जीवन का परम सत्य होता है, वैसेही जीवन को हासिल कर सबके बिच आने से पहले नव जीव के प्रती पूर्व संस्कार के तौर पर गोद भराई रस्म का आयोजन किया जाता है। इसमे नारी शक्ती का आदर और सन्मान भी शामिल है, क्योंकी नारी जो की नव जीव निर्मिती का स्त्रोत होती है तो उसके प्रती कृतग्य रहना सभी के लिये जरूर बाध्य है।

बगैर नारी के सृष्टी का संचालन तथा चलन असंभव है, इस तरह की रस्म और रिवाज इंसान को नैतिक शिक्षा तथा अपने संस्कृती से जोडे रखती है। पिढी दर पिढी ऐसे मूल्य विरासत के तौर हस्तांतरित होते रहते है, जीवन मे जिसको जिना आया उसका ही जीवन सफल हुआ, ऐसे मौके जीवन मे रंग भर देते है।

Godh Bharai Shayari in Hindi
Godh Bharai Shayari in Hindi

“आपके परिवार में आने वाले नए मेहमान से मिलने के लिए हम बहुत आतुर हुए है, आपकी प्रसूति सुरक्षित हो, हम यही ईश्वर से यही प्रार्थना करते है।”

Baby Shower Shayari in Hindi

Baby Shower Shayari in Hindi
Baby Shower Shayari in Hindi

“नया मेहमान आपके यहाँ आएगा, और आपका घर ख़ुशी से झूम उठेगा उस नए मेहमान के आने पर आपको बहोत बहोत शुभकामनाएं।”

पुरा विश्वास कर सकते है के अबतक जितने भी कोट्स आपने पढे है,उससे जरूर आपके मन को आनंद प्राप्त हुआ होगा तथा आपको गोद भराई रस्म का प्राथमिक तौर पर ग्यान भी प्राप्त हुआ होगा।

अगर यह कोट्स और जानकारी आपको पसंद आयी हो तो जरूर अपने दोस्त, परिवार के साथ जरूर साझा करिये और उन्हे ऐसे मनोरंजक जानकारी से अवगत कराईये। और अधिक विषयो पर जानकारी प्राप्त करने के लिये हमारे अन्य लेख अवश्य पढे, हमसे जुडे रहने के लिये दिल से धन्यवाद और सादर आभार।…………………..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here