सिर्फ ४ सालों मे 80% Engineers का क्या होगा? जानिए!

आज कल Technology अलग ही तेजी से आगे बढ़ रही है, और बदलती जा रही है, जिससे Software Engineers कि दुनिया भी बहुत बदल रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, Generative AI के वजह से, आने वाले ३ -४ सालों मे (मतलब २०२७ तक) लगभग ८०% Software Engineers को अपना skillset improve करना होगा, अगर वो अपने करिअर मे आगे बढ़ना चाहते है। तो क्या आप इस बदलाव के लिये तयार है?

कई लोगों को लगता है कि आने वाले समय मे जॉब्स बचेंगे ही नहीं, जो कि एक तरफ देखा जाये तो long term मे सही भी है, पर Software Engineers का काम काफी बदलने वाला है। अब आप ही समझिए कि अगर एक मशीन, आपको चंद मिनटों मे कोई सॉफ्टवेयर, वेबसाईट बनाकर दे सकती है, तो यहा इंजीनियर की क्या जरूरत, या कई सौ Employees की क्या जरूरत?
कई लोग शायद आज भी ये बात मानने को तयार ना हो, इसलिए इसपर थोड़ा विस्तार से बात करते है।

अब तक क्या होता था?

अभी तक सॉफ्टवेअर, वेबसाइट, इमेज, औडियो, विडिओ ये सब कुछ बनाने के लिए लोग लगते थे, टीम लगती थी, जो दिन रात ये ही काम करते थे। इसमे कई लोगों ने अपने जिंदगी के कई साल बिताकर महारत हासिल की।
पर देखते ही देखते एक मशीन आती है, और उसी काम को और बेहतर तरीके से, वो भी कम खर्चे मे कर देती है, और कई लोगों की जगह ले लेती है।

अभी क्या हो रहा है?

अभी का हाल ऐसा है कि कई लोग Artificial Intelligence के बारे मे समझने लगे है, पर कई लोग आज भी इस चीज से वाकिफ नहीं हुए है। कई सारे Tasks Generative AI के माध्यम से Automate हो चुके है, और आने वाले समय मे कई और Tasks Automate होंगे। पर यहा जिसको भी Artificial Intelligence का ज्ञान है, उसे कई सारी Opportunities होंगी, और जो रोते बैठेंगे वो तो रोते ही बैठेंगे।

आगे क्या होगा?

जाहीर सी बात है कि जो आज बच्चा है, कच्चा है, कल को वो बड़ा भी होगा, और बेहतर भी! मैं AI की बात कर रहा हु। तो कल को और भी Tasks Automate होंगे, पर फिर भी उनके पास मौके होंगे, जिनके पास AI का knowledge होगा।

तो चाहे आप किसी भी फील्ड मे है, Artificial Intelligence एक ऐसी चीज है जो आपको सीखनी ही चाहिये, क्योंकि आने वाले समय मे वो आगे होंगे, जो Artificial Intelligence के बारे मे अच्छे से जानते है, और उससे कुछ बना सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here