दोस्ती पर 75+ सर्वश्रेष्ठ एवं सुन्दर विचार

Happy Friendship Day Quotes in Hindi

कुछ रिश्ते भगवान् बनाता है। कुछ रिश्ते लोग बनाते हैं लेकिन कुछ लोग बिना किसी रिश्ते के रिश्ता निभाते हैं। शायद इसे हम दोस्ती कहते हैं। और इस दोस्त पर मैं आज यहाँ आपको दोस्ती पर सबसे महत्वपूर्ण, प्रभावशाली और सुन्दर सुविचार (Friendship Quotes) बताने जा रहा हु।

दोस्ती पर सर्वश्रेष्ठ एवं सुन्दर विचार – 75+ Friendship Quotes in Hindi

Happy Friendship Day
Happy Friendship Day

“जिंदगी में कई दोस्त बनाना एक आम बात हैं लेकिन एक ही दोस्त से जिंदगी दोस्ती निभाना खास बात हैं।”

“सच्चा दोस्त अपनी सेहत के समान होता हैं जब हम उसे खो बैठते हैं तभी उसका महत्त्व जान पाते हैं।”

Friendship Quotes in Hindi

Friendship Quotes
Friendship Quotes

“आप दूसरे लोगो में रूचि लेकर दो महीने में ही बहोत से दोस्त बना सकते हो लेकिन ऐसे लोग जिन्हें आपमें रूचि हो शायद उन्हें दोस्त बनाने में दो साल लग जाते है।” – Dale Carnegie

“दोस्ती का रिश्ता सभी रिश्तों से बढ़कर होता है।”

Heart Touching Friendship Quotes in Hindi

Heart Touching Friendship Quotes
Heart Touching Friendship Quotes

“दोस्त वह होता है जो आपके भुतकाल को समझता है। आपके भविष्य पर विश्वास रखता है और आप जैसे हो वैसे ही आपको अपनाता है।”

“लंबे समय तक चलने वाली दोस्ती में एक चमत्कार जरूर होता है। क्योकि लंबे समय तक चलने वाली दोस्ती शारीरिक रूप से ही नहीं बल्कि मानसिक रूप से भी साथ होती है।”

Hindi Shayari Dosti

Hindi Shayari Dosti
Hindi Shayari Dosti

“दोस्ती निभानी हैं तो निभाओ ऐसी की भगवान भी आकर तुम्हे अपना दोस्त बना ले।”

“अँधेरे में रास्ता बनाना मुश्किल होता हैं, तूफान में दीपक जलना मुश्किल होता हैं, दोस्ती किसी से भी कर लेना मुश्किल नहीं, इसे बस निभाना मुश्किल होता हैं।” Happy Friendship Day !

Friends Forever Status in Hindi

हम सभी के जीवन में दोस्तों का बेहद महत्व होता है, क्योंकि दोस्ती का रिश्ता एक ऐसा रिश्ता होता है जिसमें ढेर सारा प्यार, स्नेह और अपनापन छिपा रहता है।

दोस्तों के बिना जिंदगी अधूरी और सूनी लगती है क्योंकि दोस्त न सिर्फ हमारी जिंदगी में खुशियां भरने का काम करते हैं बल्कि कई जीवन भर के लिए कई प्यारी-प्यारी यादें भी छोड़ जाते हैं।

बेशक यह रिश्ता खून का नहीं होता है, लेकिन इसके मायने और इसकी अहमियत उन तमाम रिश्तों से भी अधिक होती है। हर किसी की जिंदगी में दोस्ती के अलग-अलग मायने होते हैं।

वहीं आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में फ्रैंडशिप पर कुछ सर्वश्रेष्ठ सुविचारों को उपलब्ध करवा रहे हैं, जिन्हें पढ़कर न सिर्फ आपको दोस्ती के रिश्ते की महत्वता समझने में मद्द मिलेगी बल्कि आप इन कोट्स को अपने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक, ट्ववीटर, इंस्टाग्राम आदि पर शेयर कर सकते हैं और इनके माध्यम से दोस्तों से अपनी भावनाओं को व्यक्त कर सकते हैं।

Friendship Quotes In Hindi

“सच्चा दोस्त वही होता हैं। जो तब हमारा साथ देता हैं जब सब साथ छोड़ देते हैं।”

“एक अच्छा दोस्त अगर 100 बार रूठे तो उसे 100 बार मनाओ। क्युकी कीमती मोतीयों की माला जीतनी बार भी टूटे उसे पिरोना ही पड़ता हैं।” Happy Friendship Day !

Friendship Shayari

Friendship Shayari
Friendship Shayari

“भगवान् जिन्हें खून के रिश्तों में बांधना भूल जाता हैं। उन्हें सच्चे दोस्त बनाकर अपनी गलती सुधारता हैं।”

“जितने हैं आसमान में सितारे, उतनी जिन्दगी हो तेरी। किसी की बुरी नज़र न लगे, हर कामयाबी कदम चूमे तेरी। आज दिन हैं दोस्ती का, आज यही दुआ हैं मेरी।” Happy Friendship Day !

Beautiful Dosti Shayari

Beautiful Dosti Shayari
Beautiful Dosti Shayari

“दोस्ती अक्षर नहीं जो मिट जाये। सफर नहीं जो कट जाये। ये तो वो अहसास हैं जिसके लिये जिना भी कम पड जाये।

“कामयाबी बड़ी नहीं पाने वाला बड़ा होता हैं, जख्म बड़े नहीं भरनेवाले बड़े होते हैं। इतिहास के हर पन्ने पे लिखा हैं, दोस्ती बड़ी नहीं निभाने वाले बड़े होते हैं।” Happy Friendship Day !

Dosti Shayari Image

Dosti Shayari Image
Dosti Shayari Image

“एक सच्चा दोस्त कभी आपके रास्ते के बिच नही आता, बल्कि वह तो आगे बढ़ने के लिये प्रेरित करता है।”

“दोस्त बनाने का सबसे सही समय आपको उनकी जरुरत पड़ने से पहले बनाना है।”

Friendship Day Friendship Quotes For Friends

दोस्ती, दुनिया का सबसे खूबसूरत तोहफा है, बेहद खुशनसीब होते हैं वो लोग, जिनके पास सच्चे दोस्त होते हैं, दोस्ती का रिश्ता स्नेह, अपनापन और प्यार का रिश्ता होता है, जो कि हम खुद बनाते हैं, इस रिश्ते में किसी भी तरह का कोई बनावटीपन नहीं होता है, जो वास्तव में हम होते हैं, वो दोस्तों के सामने दिखाते हैं, यहां तक कि दोस्तों के सामने ही हमें खुद के बारे में ढेर सारी चीजें पता लगती हैं।

अच्छे और बुरे दोनों वक्त पर ही हमारे साथ हमारे सच्चे दोस्त खड़े रहते हैं।  बुरे वक्त में साए की तरह दोस्त, हमारे साथ खड़े रहते हैं, और अच्छे वक्त में वे हमारी खुशियों में शुमार होते हैं और  कभी-कभी हमारे साथ हंसते हैं तो कभी हम पर भी हंसते हैं।

वहीं अगर आप भी व्हाट्सऐप, फेसबुक या फिर अन्य सोशल मीडिया साइट्स पर दोस्ती पर  सुंदर सुविचारों को खोज रहे हैं तो आप सही जगह पर हैं, क्योंकि यहां हम आपको दोस्ती पर कुछ Friendship Quotes उपलब्ध करवा रहे हैं।

जिससे न सिर्फ आपके अंदर अपने दोस्तों के प्रति प्यार और स्नेह और अधिक बढ़ेगा बल्कि अपने दोस्तों की अहमियत भी पता लगेगी, या फिर इन Friendship Quotes को शेयर कर आप अपने दोस्त को यह बता सकेंगे कि वे आपके लिए कितने मायने रखते हैं।

Friendship Quotes in Hindi

“एक सच्चा दोस्त आपके द्वारा किया हुआ जोक बुरा होने पर भी हस सकता है और जब आपकी समस्याये ज्यादा बुरी न हो तब आपका समर्थन भी करता है।”

“एक सच्चा दोस्त वह होता है जो ये जानने के बावजूद की आप थोड़े टूटे हुए हो, यह सोचता है की आप एक अच्छे अंडे हो।”

Dosti Shayari

Dosti Shayari
Dosti Shayari

“हमेशा अपने काम से, अपने कथन और मित्र के प्रति सच्चे रहिये।”

“यदि आप खुद को अपना दोस्त बनाओगे तो आप कभी अकेले नही हो सकते।”

Happy Friendship Day Quotes in Hindi

Happy Friendship Day Quotes
Happy Friendship Day Quotes

“अच्छे दोस्त हमेशा दिल के करीब होते हैं।”

“कोई भी अपने दोस्त की असफलता का समर्थन कर सकता है लेकिन दोस्त की सफलता का समर्थन करने के लिये एक सच्चे और अच्छे दोस्त की जरुरत होती है।”

Dosti Quotes in Hindi

Dosti Quotes
Dosti Quotes

“सच्चा दोस्त उन्हीको मिलते हैं जो हमेशा दूसरों के दुःख में दुखी होते हैं।”

“वह एक दोस्त ही होता है जिसे आप काम रहने पर 4 A.M को भी फ़ोन लगा सकते हो।”

Friendship Quotes in Hindi

हमारी जिंदगी में दोस्त बेहद खास होते है, जो हमारे बारे में सब कुछ जानते हैं।दोस्त के सामने ही हम खुद को वैसे ही दिखाते हैं जैसे कि हम वास्तव में होते हैं, क्योंकि इस रिश्ते में किसी भी तरह की औपचारिकता की जरुरत नहीं होती है।

दोस्त से हम हर तरह की बातें शेयर करने के लिए आजाद होते हैं और वो सारी चीजें करते हैं जिनसे हमें खुशी मिलती है।

एक सच्चा दोस्त हमारे सुख-दुख में एक खूबसूरत परछाई बनकर हमारा साथ देता है साथ ही दुखों से उभरने में मद्द करता है और जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए नया जोश भरता है।

वहीं दोस्ती पर लिखे गए इस तरह के कोट्स आपकी दोस्ती को और अधिक मजबूत बनाने का काम कर सकते हैं।

Friendship Status in Hindi

“हमारे इतिहास में लिखा हैं की दोस्ती कभी बड़ी नहीं होती उसे निभाने वाले हमेशा बड़े होते हैं।”

“ऐसा कोई इंसान आपका दोस्त हो ही नही सकता जो आपकी चुप्पी चाहता हो और आपके विकास को रोकता हो।”

Dosti Quotes in Hindi
Dosti Quotes in Hindi

“जो आपकी गलती और भूल आपको सही समय पर बताये वही आपका सच्चा दोस्त होता हैं।”

“एक दोस्त से बेहतर और कुछ नही हो सकता।”

Emotional Friendship Quotes in Hindi

Emotional Friendship Quotes in Hindi
Emotional Friendship Quotes in Hindi

“दोस्ती करने के लिये खास लोगों की जरुरत नहीं होती जिससे दोस्ती करते हैं वो लोग खास बन जाते हैं।”

“दोस्ती काँच के एक बर्तन की तरह है, यदि एक बार वह टूट जाये तो दोबारा उसे औने मूल रूप में लाना बहोत-बहोत मुश्किल होता है।”

Emotional Friendship Quotes
Emotional Friendship Quotes

“एक सच्चा दोस्त लाखों रिश्तेदारों से अच्छा होता हैं।”

“सच्चे दोस्तों के बारे में सबसे बेहतरीन बात यह है की वे अलग होने की बजाये एकसाथ आगे बढ़ते है।”

Friendship Status

Friendship Status
Friendship Status

“अगर दोस्त सही रास्ता ना दिखाए तो दोस्ती दुश्मनी से खतरनाक होती हैं।”

“बहोत से लोग आपके साथ लिमो की सैर करना चाहते है लेकिन आप चाहते हो की कोई ऐसा हो जो लिमो ख़राब हो जाने के बाद आपके साथ बस की सैर करे।” – OPRAH WINFREY

“दुनिया में समझाने के लिये दोस्ती सबसे कठिन चीज है। ये वह नही है जिसे आप स्कूल में पढ़ते हो। लेकिन यदि आपने कभी दोस्ती का मतलब नही सीखा तो आपने ज़िन्दगी में कुछ भी नही सिखा।” – MUHAMMAD ALI

Best Friendship Quotes On Friendship Day 2019

दोस्त वो होते हैं जो हमारे बारे में सब कुछ जानते हुए भी हमें अपनाते हैं और हमारा बेहतर तरीके से आंकलन कर हमारा हौसला अफजाई करते हैं। दोस्त को न सिर्फ हमारे वर्तमान के बारे में पता होता है, बल्कि वे हमारे पास्ट के बारे में भी सब कुछ जानते हैं, और उन्हें हमारे भविष्य पर भी पूर्ण भरोसा होता है।

इसलिए सच्चे दोस्त का होना जिंदगी में काफी मायने रखता है, वहीं इस तरह के Friendship Quotes के माध्यम से न सिर्फ दोस्ती के रिश्ते को खूबसूरत तरीके से बताया जा सकता,बल्कि दोस्त के प्रति अपनी भावनाओं को भी बेहतर तरीके से व्यक्त किया जा सकता है।

Quotes On Friendship In Hindi

“दोस्ती की गणना इस बात से नही की जाती की उन्होंने कितनी बार बातचीत की है बल्कि इस बात से की जाती है की कितनी बातो को उन्हें एक-दूजे को बताने की जरुरत ही नही पड़ती।”

“यदि आप एक दोस्त को ढुंढने जाओगे तो पाओगे की वे बहोत कम है। लेकिन यदि आप किसी का दोस्त बनने जाओगे तो पाओगे के वे तो हर जगह पर है।”

Friendship Day पर कुछ कोट्स – Happy Friendship Day Quotes

कहते हैं की खून के रिश्तों से ज्यादा दोस्ती का रिश्ता सबसे प्यारा रिश्ता होता हैं। लेकिन आज कल के व्यस्त जीवन में किसी के पास भी समय नहीं होता। Friendship Day 2019 इसलिए मनाया जाता हैं की हम अपने दोस्तों को याद करे। आज हम आपके लिए Friendship Day पर कुछ कोट्स – Happy Friendship Day quotes लाये हैं। जिनके ज़रिये आप अपने दोस्त को Friendship Day की शुभकामनाएं दे सके –Happy Friendship Day Quotes

“वादा करते हैं दोस्ती निभाएंगे, कोशिश यही रहेंगी तुझे ना सतायेंगे, जरुरत पड़े तो दिल से पुकारना, मर भी रहे होंगे तो मोहलत लेकर आयेंगे।” Happy Friendship Day !

“दिन आते हैं, दिन जाते हैं, कुछ लम्हे आपके बिन गुजर नहीं पाते हैं। इन्ही लम्हों को समेट कर देखू तो आप जैसे दोस्त बहुत काम याद आते हैं।” Happy Friendship Day!

“रिश्तों में प्यार की मिठास रहे, कभी न मिटने वाला एहसास रहे। कहने को तो छोटी सी है ये ज़िन्दगी, लम्बी हो जाएगी, अगर आप जैसे प्यारे दोस्त का साथ रहें।” Happy Friendship Day !

“रिश्तों की यह दुनिया हैं निराली, सब रिश्तों से प्यारी हैं दोस्ती तुम्हारी। मंजूर हैं आंसू भी आँखों में हमारी, अगर आ जाए मुस्कान होंठों पे तुम्हारी।” Happy Friendship Day !

अगले पेज पर और भी Friendship Quotes हैं…

1
2

9 COMMENTS

  1. दोस्त वह इंसान होता है जिसके साथ मैं ईमानदारी से रह सकता हु और भरोसा कर सकता हु।” – RALPH WALDO EMERSON

  2. “जिंदगी में कई दोस्त बनाना एक आम बात हैं लेकिन एक ही दोस्त से जिंदगी दोस्ती निभाना खास बात हैं।”

    nice quotes. achha lga padhkar 🙂

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here