‘Father of Chemistry’ किसे कहाँ जाता है?

Father of Modern Chemistry

विज्ञान के विभिन्न शाखाओ मे से महत्वपूर्ण मानी जानेवाली एक शाखा रसायन विज्ञान (Chemistry) होती है, जिसमे विभिन्न रसायन के प्रकार तथा उनकी भौतिक अवस्थाए और मौजूदगी का अध्ययन किया जाता है। पिछले कुछ सदियो से रसायन विज्ञान मे विभिन्न आविष्कारको ने उनका महत्वपूर्ण योगदान दिया, पर आम तौर पर सबके मन मे उठने वाला सवाल होता है के आखिर रसायन विज्ञान (Chemistry) के जनक कौन है?

सभी को जानने की उत्सुकता होगी की वो कौन है जिनको रसायन विज्ञान के पिता (Father of Chemistry) के रूप मे दुनियाभर मे जाना जाता है, तथा उनका व्यक्तिगत परिचय क्या है? यहाँ इस लेख द्वारा हम आपको इस विषय से जुडी सभी आवश्यक पह्लूओ की जानकारी देंगे, जिसमे आप केमिस्ट्री के बारे मे महत्वपूर्ण जानकारी से परिचित हो जाएंगे।

‘Father of Chemistry’ किसे कहाँ जाता है? – Father of Chemistry in Hindi

Father of Chemistry in Hindi
Father of Chemistry in Hindi

रसायन विज्ञान के जनक का संक्षेप मे परिचय – Information about Antoine Lavoisier (Father of Chemistry)

संपूर्ण नाम (Full Name)एंटोनी लेवोज़ियर (Antoine Lavoisier)
जन्म (Date of Birth)२६ अगस्त १७४३।
जन्मस्थान (Birth Place)पैरिस (फ्रांस)
मुख्य पहचान (Well Known For)रसायन विज्ञान के जनक और आविष्कारक, जीव विज्ञानी, ऑक्सीजन और हाइड्रोजन की पहचान करनेवाले आविष्कारक।
मुख्य किताबे (Books)एलिमेंट्स ऑफ़ केमिस्ट्री, मेमॉयर ऑन हिट, एसे फिजिकल एंड केमिकल इत्यादि।
मृत्यू (Death)८ मई १७९४।

एंटोनी लेवोज़ियर के शुरुवाती जीवन के बारे मे जानकारी – Information about Founder of Chemistry

एंटोनी लेवोज़ियर का जन्म फ्रांस की राजधानी पैरीस शहर मे २६ अगस्त १७४३ को एक समृध्द परिवार मे हुआ था। बात करे शिक्षा की तो शुरुवाती शिक्षा के दौर मे इन्होने गणित, खगोल विज्ञान, वनस्पति विज्ञान के साथ रसायन विज्ञान आदि विषयो का अध्ययन किया था।

आगे इन्होने कानून की शिक्षा मे स्नातक डिग्री को पुरा किया साथ ही विज्ञान की शिक्षा मे अधिकतम रुची होने के कारण इन्होने उसे भी जारी रखा था। इनके द्वारा केमिस्ट्री मे दिए गए योगदान और किए गए अध्ययन को देखते हुए समुचे विश्व मे इन्हे इस विषय के जनक (Founder of Chemistry) के रूप मे पहचाना जाता है।

आगे हम जानेंगे एंटोनी लेवोज़ियर द्वारा रसायन विज्ञान मे दिए गए अनमोल योगदान के बारे मे, जिस से आप जानेंगे की इस विषय मे उनके द्वारा हासिल उपलब्धियाँ क्या थी।

एंटोनी लेवोज़ियर का रसायन विज्ञान में योगदान – Antoine Lavoisier Contribution to Chemistry

  • रसायन विज्ञान के अध्ययन और अनुसंधान के दौरान एंटोनी लेवोज़ियर ने कुछ तथ्यो का अवलोकन किया जिसमे उन्होने पाया के किसी भी धातू की जलने की प्रक्रिया होने के बाद उस धातू की राख राख मुल धातू से अधिक ज्यादा भारी होती है। इससे उन्होने अनुमान लागाया की जलने की प्रक्रिया के दौरान धातू मे कुछ अन्य पदार्थ भी जुड जाते है, जिस वजह से उसके राख के भार मे बढोतरी होती है।
  • उनके एक अन्य अध्ययन मे उन्होने पाया के हवा मे मूलतः दो प्रकार की वायू शामिल होती है जिसमे से एक वायू जलने के प्रक्रिया के लिए सहायक होती है और उससे द्वारा जलने की प्रक्रिया को अधिक दाहकता प्राप्त होती है। इसके विपरीत एक और वायू होती है जो जलने के प्रक्रिया से बिलकुल सहायक नही होती, जिसे उन्होने उस समय अजोट नाम दिया था जिसको  बादमे नाइट्रोजन वायू के नाम से जाना गया।
  • फॉस्फरस के जलन प्रक्रिया मे फॉस्फरिक एसिड निर्मिति का तथ्य भी लेवोज़ियर द्वारा रखा गया था।
  • मेट्रिक पद्धती की निर्मिती मे इनका महत्वपूर्ण योगदान था।
  • एंटोनी लेवोज़ियर द्वारा मुल तत्वो की सूची बनाने का कार्य किया गया, जिसका फायदा आगे चलके रसायनो के नामकरण पद्धती मे हुआ था।
  • सिलिकॉन के अस्तित्व की संभावना भी इनके द्वारा जताई गई थी।
  • हाइड्रोजन और ऑक्सीजन वायु को नाम देने का प्रमुख कार्य एंटोनी लेवोज़ियरने किया था।

इस प्रकार से रसायन विज्ञान को एंटोनी लेवोज़ियर द्वारा बहुमुल्य योगदान दिया गया, जिसका उपयोग कर आगे के आविष्कारको को बहुत हद तक फायदा मिला।

जिस हैड्रोजन और ऑक्सीजन वायू को हमारे भौतिक जगत मे सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है, उससे संबंधित लावोझिएर के योगदान को विश्व कभी भी भूल नही पाएगा। इन सभी महत्वपूर्ण बातो के फलस्वरूप एंटोनी लेवोज़ियर का नाम रसायन विज्ञान में बडे ही आदर के साथ लिया जाता है तथा उन्हे रसायन विज्ञान के जनक (Father of Chemistry) का गौरव प्राप्त हुआ है।

हम आशा करते है के अब तक आपको दी गई जानकारी काफी पसंद आई होगी तथा भविष्य मे इसका लाभ होगा, इस तरह की अधिक विषयो की जानकारी पढने हेतू हमारे अन्य लेख को अवश्य पढे। ये लेख अन्य लोगो तक जरूर साझा करे जिस से उन लोगो तक भी ये महत्वपूर्ण जानकारी पहुँच सके, हमसे जुडे रहने हेतू बहुत बहुत धन्यवाद।..

रसायन विज्ञान (केमिस्ट्री) के जनक के बारे मे अधिकतर बार पुछे जाने वाले सवाल – Quiz Question on Father of Chemistry

Q. विश्वभर मे किसे रसायन विज्ञान का जनक माना जाता है? (Who is the father of chemistry?)

जवाब: एंटोनी लेवोज़ियर।

Q. एंटोनी लेवोज़ियर ने किन दो प्रमुख वायू की पहचान की और उनका नामकरण किय? (Who two gases were identified and their nomenclature done by Antoine Lavoisier?)

जवाब: हैड्रोजन और ऑक्सीजन वायु।

Q. रसायन विज्ञान मे धातू के जलन प्रक्रिया संबंधी कौनसा महत्वपूर्ण तथ्य एंटोनी लेवोज़ियर द्वारा रखा गया था? (Which important fact was put related to burning of metal by Antoine Lavoisier?)

जवाब: किसी भी धातू के जलन प्रक्रिया के बाद उससे निर्मित होने वाली राख का भार मुल धातू के भार से अधिक होता है, इसका मतलब है के जलने के समय धातू मे नैसर्गिक दृष्टी से कुछ अन्य पदार्थ जुड जाते है।

Q. रसायन विज्ञान के जनक(एंटोनी लेवोज़ियर) का जन्म कहाँ पर हुआ था? (Where did born Antoine Lavoisier?)

जवाब: पैरीस शहर (फ्रांस)।

Q. विश्व के रसायन विज्ञान के जनक (एंटोनी लेवोज़ियर)की मृत्यू को दर्दनाक और अमानवीय क्यो माना जाता है?(Why Antoine Lavoisier death is considered to be painful and inhuman?)

जवाब: इसका प्रमुख कारण है के पिछले सरकार मे कर वसुलने तथा राजनीतिक संबंध होने के कारण एंटोनी लेवोज़ियरको मृत्यू दंड के तहत फांसी की सजा दी गई थी। रसायन विज्ञान मे अमुल्य योगदान देने वाले महान आविष्कारक की इस तरह से मृत्यू होना सचमे अमानवीय और दर्द्नाक घटना है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here