Kisan par Slogan
“जैसे आपका हक़ सातवे वेतन पे है, वैसे हमारा भी हमारी फसलों की दाम पे है।”
“हक तो हमारा भी हमारे फसलों पे है, लेकिन क्या करे किस्मत के मारे है।”
“जब दो वक्त की रोटी के लिए तरसोगे ना, तब किसान की अहमियत समझेगी।”
हमे भारत जैसे देश के नागरिक होने का फक्र और गौरव तभी मेहसूस होगा, क्योंकी किसान के मेहनत का मोल ना कोई लगा पाया और ना लगा पायेगा ये देश के अनमोल धरोहर के जैसे विकास के भागीदार है।
अब हर वक़्त भोजन के वक़्त पहला निवाला उठाते समय एक चीज दिमाग मे हरदम रखना की,”किसीकी ढेर सारी मेहनत का नतीजा है, जो आपके हाथ सकून का निवाला है।”, और वो ईस देशका एकमात्र किसान वर्ग है। भारतवर्ष के समुचे किसान वर्ग को हमारे तरफ से आदरपूर्ण कृतग्यता और नमन भाव समर्पित, जय जवान जय किसान