विदाई समारोह के लिए बेस्ट फेयरवेल स्पीच

Farewell Speech 3

सहयोगियों के लिए विदाई भाषण – Farewell Speech in Hindi for Colleague

सभी को मेरा प्रणाम। हम सभी जानते हैं कि यहां पर हम सभी अपने सहयोगी को विदाई देने के लिए इकट्ठा हुए हैं। यह पल हम सभी के लिए दुख का पल है क्योंकि न चाहते हुए भी इस समय हमें अपनी प्रिय सहयोगी को अलविदा कहना पड़ रहा है, जो कि मेरे लिए इतना आसान नहीं है।

लेकिन दूसरी तरफ यह खुशी की बात भी है क्योंकि यह समय मेरे सहयोगी के जीवन का नया टर्निंग प्वाइंट है, और वह अपने बेहतर कैरियर के निर्माण के लिए विदेश की कंपनी से अच्छी पोस्ट के साथ जुड़ रहा है।

भले ही यह अलविदा कहने का मौका है, लेकिन यह समय मेरे सहयोगी की जिंदगी खुशी से भर देगा और आगे के लिए अपार संभावनाएं खोल देगा।

इस मौके पर मै अपने सहयोगी के नए जीवन के लिए तहे दिल से बहुत-बहुत बधाई देता हूं और उनक सफलता की कामना करता हूं।

मेरे सहयोगी…. के इस विदाई समारोह में मै अपने सहयोगी के साथ बिताए गए कुछ पलों को आप सभी के साथ सांझा करना चाहता हूं।

जैसे कि हम सभी जानते हैं कि ऑफिस वह जगह होती है, जहां हमें खुद को साबित करने के लिए तमाम चुनौतियां का सामना करना पड़ता है और अपने जीवन की तमाम तरह की परेशानियों को भूलकर हमेशा अपना बेस्ट देना होता है, क्योंकि तभी हम अपने बॉस का ध्यान अपनी तरफ आर्कषित कर पाते हैं और सफलता पा सकते हैं।

इस तरह के माहौल में ऑफिस में मौजूद सभी कर्मचारियों के बीच कॉम्पटिशन की भावना भी होती है। लेकिन इन सबके बाबजूद भी मेरा ऑफिस में मेरे सहयोगी …. के साथ अच्छा रिश्ता रहा और उनके साथ बिताया गया हर पल बेहद खूबसूरत हैं।

इस मौके पर मै आप सभी को बताना चाहूंगा कि ऑफिस में प्रेशर में काम करने के साथ-साथ खुद को सकारात्मक कैसे रखा जा सकता है, यह मैने अपने सहयोगी … से ही सीखा।

ऑफिस में टी-ब्रेक में चाय की चुस्कियों लेते हुए हमने न सिर्फ अपनी कंपनी को बुलंदियों को पहुंचाने वाले गंभीर प्रोजक्ट पर गहनता से चर्चा की और निष्कर्ष निकाला बल्कि ऑफिस की हलचल और बॉस के साथ-हुई छोटी-मोटी नोंकझोंक को भी आपस में शेयर किया यह सब मेरे अपने सहयोगी… के साथ बिताए हुए यादगार पलों में से एक हैं।

इस कंपनी में साथ काम करते हुए इतना वक्त कैसे गुजर गया पता ही नहीं चला, और मेरे दिल में आपके लिए… इतना सम्मान और स्नेह बढ़ गया। हालांकि अब हमारे बिछड़ने का समय आ गया है और खट्टी-मीठीं यादें लिए अलविदा कहने का वक्त आ गया है।

यह मेरे लिए गर्व की बात है कि मुझे आप जैसे सहयोगी के साथ मुझे काम करने का सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ। मुझे आप में, आपके कठिन परिश्रम में और कार्य के प्रति आपकी प्रतिबद्धता में पूरा विश्वास है, जो आपको सही में,आपके लक्ष्य की तरफ अग्रसर करेगी।

इसके साथ ही मैने जहां तक नोटिस किया है कि आप में वह सारी जरूरी क्वालिटी होने के साथ-साथ पेशेवर कौशल भी है।

इसके साथ ही जो क्वालिटी आपकी मुझे सबसे ज्यादा प्रभावित करती है वो यह है कि आप अच्छे से जानते हो कि, कैसे प्रतियोगी और चुनौतीपूर्ण वातावरण में कठिन से कठिन काम का प्रबंध करना है और किसी भी बड़ी परेशानी का कैसे हल निकालना है।

आप जैसे सहयोगी के साथ काम करने से मेरे अंदर न सिर्फ सकात्मक भावना का विकास हुआ बल्कि मैने आपसे हर तरह के वातावरण में खुशी के साथ काम करना भी सीखा है। आपके साथ बिताया गया हर एक पल बेहद याद आएगा। हमारी शुभकामनाएं, हमेशा आपके साथ हैं।

धन्यवाद।

Read More:

Hope you find this post about “Farewell Speech”useful. if you like this Article please share on Facebook & Whatsapp. and for latest update download: Gyani Pandit free Android app.

1
2
3

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here