क्रिकेटर फैज़ फज़ल | Faiz Fazal Biography

Faiz Fazal – फैज़ फज़ल महाराष्ट्र के नागपुर की तरफ से खेलने वाले बाए हात के ओपनिंग बल्लेबाज है और डोमेस्टिक क्रिकेट में वे बहुत सी टीमों जैसे सेंट्रल, इंडिया रेड, इंडिया अंडर-19, रेल्वे और विदर्भ की तरफ से खेलते है।
Faiz Fazal

क्रिकेटर फैज़ फज़ल – Faiz Fazal Biography

फैज़ फज़ल का जन्म 7 सितम्बर 1985 को महाराष्ट्र के नागपुर में हुआ, जो वर्तमान में विदर्भ क्रिकेट टीम की तरफ से खेलते है और इससे पहले सेंट्रल झोन, इंडिया रेड, इंडिया अंडर-19 रेल्वे और राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेल चुके है।

फैज़ फज़ल करियर – Faiz Fazal Career

2003 में 18 साल की उम्र में फैज़ फज़ल ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू किया, जिसमे जम्मू-कश्मीर के खिलाफ उन्होंने विदर्भ का प्रतिनिधित्व किया। रणजी ट्रॉफी के डेब्यू मैच में शतक मारने वाले मुख्य खिलाडियों में से वे एक है।

2008-09 तक वे विदर्भ की तरफ से खेले और फिर इसके बाद रेल्वे की तरफ से खेलने लगे। इसके बाद 2012-13 के सीजन में वे पुनः विदर्भ की तरफ से खेलने लगे और वर्तमान में वे टीम के उप-कप्तान भी है।

आईपीएल में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व किया है लेकिन वे प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं कर पाए। 2016 के आईपीएल प्लेयर ऑक्शन में उन्हें किसी फ्रैंचाइज़ी ने नही ख़रीदा।

घरेलु क्रिकेट में अत्यधिक रन बनाने के बाद, चयनकर्ताओ ने अंततः 2016 के ज़िम्बाब्वे दौरे में उन्हें भारतीय टीम के स्क्वाड में शामिल किया।

ज़िम्बाब्वे के खिलाफ पहले दो एकदिवसीय मैचों में बेंच पर बैठने के बाद अंततः 15 जून 2016 को पर्दापण किया। भारत के लिए खेले गये एकमात्र मैच में उन्होंने नाबाद 50 रन बनाए। पिछले 16 सालो में फज़ल एकमात्र भारतीय बल्लेबाज है जिन्होंने 30 साल की उम्र में डेब्यू किया।

Read More: 

I hope these “Faiz Fazal Biography in Hindi” will like you. If you like these “Faiz Fazal Biography” then please like our Facebook page & share on Whatsapp. and for latest update download: Gyani Pandit free Android app.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here