फुटबॉल पर निबंध नंबर 2 (500 शब्द) – Essay on Football 2 (500 Words)
फुटबॉल एक ऐसा गेम है, जो राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर खेला जाता है। यह सबसे ज्यादा लोकप्रिय और पसंदीदा खेल है। कई लोग अपने खाली समय में फुटबॉल खेलना पसंद करते हैं, क्योंकि यह एक ऐसा आउटडोर गेम है, जो शारीरिक विकास में मद्द करता है, और हमारे अंदर अधिक कार्य करने की क्षमता का विकास करता है।
जो लोग फुटबॉल खेलते हैं, वे इस गेम के दौरान यकीनन बेहद मनोरंजन करते हैं और इस गेम को बार-बार अपने सहयोगी और मित्रों के साथ खेलना पसंद करते हैं। स्कूलों में भी फुटबॉल का गेम बच्चों को उनके स्पोर्ट्स पीरियड के दौरान खिलाया जाता है।
आपको बता दें कि फुटबॉल की लोकप्रियता क्रिकेट से भी ज्यादा है, जी हां फुटबॉल ऐसा खेल है जो कि 200 से ज्यादा देशों में खेला जाता है। जर्मनी, भारत, फ्रांस, रुस, अमेरिका, स्पेन, इंग्लैंड, दक्षिण कोरिया समेत कई देशों में फुटबॉल बेहद लोकप्रिय खेल है।
फुटबॉल इसलिए भी लोगों द्धारा सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला खेल है, क्योंकि इससे सिर्फ मनोरंजन ही नहीं होता है, बल्कि इसे खेलने से कई स्वास्थ्य लाभ भी है।
फुटबॉल के दौरान पैर से फुटबॉल पर किक मारी जाती है और इस दौरान फुटबॉल के लिए दौड़ने से शरीर की सभी मांसपेशियों का अच्छी तरह से खिंचाव होता है, इसलिए अच्छी खासी कसरत भी होती है और खिलाड़ियों के शरीर में चुस्ती और स्र्फूर्ति भी बढ़ती है, यह खिलाड़ियों को शारीरिक रुप से पूरी तरह फिट रखने में भी उनकी काफी मद्द करती है।
इस खेल के दौरान जब बड़ी सी फुटबॉल गेंद हवा में तेजी से आगे बढ़ती है, जिसे देखकर सभी लोग खिलखिला उठते हैं। आपको बता दें कि इस खेल को खेलने में 90 मिनट का समय लगता है, जो कि 45 मिनट और 45 मिनट के अंतराल में दो भागों में बांटा गया है।
इस खेल को 2 टीमें खेलती हैं, और इसकी हर एक टीम में करीब 11 खिलाड़ी होते हैं, जिसमें खिलाड़ियों को अपनी विपक्षी टीम के गोल पोस्ट में गेंद को मारकर गोल करना होता है, वहीं इस दौरान विरोधी टीम का गोलकीपर गोल को रोकने की कोशिश करता है, यह खेल खेलने के साथ-साथ देखने में भी काफी रोमांचित लगता है।
वहीं फुटबॉल खेल के भी कुछ नियम होते हैं, जिन्हें खिलाड़ियों को ध्यान में रखकर खेलने की जरुरत होती है, नहीं तो वे इस गेम से बाहर हो जाते हैं। अंतराष्ट्रीय स्तर पर खेले जाना वाला फुटबॉल गेम का हर चार साल में वर्ल्ड कप आयोजित करवाया जाता है, आपको बता दें कि 2018 का फीफा वर्ल्ड कप का खिताब फ्रांस ने जीता था।
इस खेल में कई ऐसे खिलाड़ी ने जिन्होंने विश्व स्तर पर अपनी पहचान बनाई है जैसे कि- क्रिस्टियानो रोनाल्डो, डेविड डे गिया, गेराथ बेल, लियोन मेसी, नेमर, रॉबर्ट लेवानडॉस्की आदि।
यह गेम वाकई एक बेहद अच्छा गेम है, जिसे खेलने से काफी ज्यादा कैलोरी बर्न होती है और यह इंसान को फिट रखने में उनकी मद्द करता है।
इस तरह के खेलों से मनुष्य से अंदर पॉजीटिव एनर्जी भी आती है, इसलिए हम सभी को अपनी लाइफ में इस गेम को महत्व देना चाहिए और इससे मिलने वाले फायदे पर भी जरूर गौर करना चाहिए।