रमजान ईद के लिये सबसे सुंदर शुभकामना संदेश, कोट्स

Eid Mubarak Wishes in Hindi

रमजान का महीना मुस्लिमों में सबसे पवित्र महीना माना जाता है। इसमें चांद का दिखना बेहद जरूरी है। रमजान के महीने के आखिरी दिन चांद दिखने के बाद पूरी दुनिया में ईद मनाई जाती है। इसे मुस्लिमों का पवित्र त्यौहार “ईद-उल-फितर” मतलब रमजान ईद भी कहा जाता है।

इस दिन, दूध, शेवई और सूखे मेवों से बने शीर खुरमा का विशेष महत्व है। कई लोग इस दिन हज यात्रा पर जाने की योजना भी बनाते हैं।

इस दिन, मुस्लिम भाई ईदगाह या मस्जिद में जाते हैं और नमाज़ अदा करते हैं, अर्थात वे अल्लाह से प्रार्थना करते हैं और उसके बाद अपने प्रियजनों को गले लगाकर ईद की शुभकामनाएं देते हैं।

आज टेक्नॉलॉजी की दुनिया में, हम Massage और एसएमएस के माध्यम से शुभकामनाएँ भेज रहे हैं, आज यहाँ भी हम कुछ ईद की शुभकामनाएँ दे रहे हैं। जिन्हें आप उन्हें अपने प्रियजनों को व्हाट्सएप, फेसबुक और सोशल साइट्स के माध्यम से दे सकते हैं।

रमजान ईद के लिये सबसे सुंदर शुभकामना संदेश, कोट्स – Eid Mubarak Wishes in Hindi

Eid Mubarak Wishes in Hindi
Eid Mubarak Wishes in Hindi

“ज़िन्दगी के हर पल खुशियों से कम न हो, आप के हर दिन ईद के दिन से कम न हो, ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो!”

“रात को नया चाँद मुबारक चाँद को चाँदनी मुबारक; फलक को सितारे मुबारक सितारौं को बुलंदी मुबारक और आपको ईद मुबारक!”

Best Wishes for Eid Mubarak

Best Wishes for Eid Mubarak
Best Wishes for Eid Mubarak

“हवा की खुशबू मुबारक फिज़ा को मौसम मुबारक दिलों को प्यार मुबारक आपको हमारी तरफ से ईद मुबारक!”

“सदा हँसते रहो जैसे हँसते हैं फूल; दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल; चारों तरफ फ़ैलाओ खुशियों के गीत; इसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो ईद। ईद मुबारक!”

Eid Mubarak Msg in Hindi

Eid Mubarak Msg in Hindi
Eid Mubarak Msg in Hindi

“ख़ुदा आपको ईद के मुक्कदस मौके पर तमाम खुशियां अदा फरमाएं और आपकी इबादत कबूल करें!”

“गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है, सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है, मुबारक हो आपको रमादान का महिना, ये पैगाम हमने सिर्फ आपको भेजा है.. ईद मुबारक!”

Eid Mubarak Quotes in Hindi

Eid Mubarak Quotes in Hindi
Eid Mubarak Quotes in Hindi

“आपकी ज़िन्दगी मे कभी खुशियां कम न हो,  आप के हर दिन ईद के दिन से कम न हो, ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो!”

“चुपके से चांद की चांदनी छू जाए आपको धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से हम दुआ करते हैं मिल जाए वो आपको ईद मुबारक!”

Eid Mubarak Wishes in Hindi Shayari

Eid Mubarak Wishes in Hindi Shayari
Eid Mubarak Wishes in Hindi Shayari

“ईद का त्यौहार आया है अपने संग खुशियां हजारो लाया है अल्लाह ने दुनिया को महकाया है देखो फिर से रमजान ईद का त्यौहार आया है आप सभी को दिल से ईद मुबारक!”

“दिए जलते और जगमगाते रहें, हम आपको इसी तरह याद आते रहें, जब तक जिंदगी है ये दुआ है हमारी, आप ईद के चॉंद की तरह जगमगाते रहें! ईद मुबारक!”

Hindi Wishes for Eid Mubarak

Hindi Wishes for Eid Mubarak
Hindi Wishes for Eid Mubarak

“ईद मुबारक हो आपको। ढेर सारी खुशियां और दौलत मिले आपको।”

“यह ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशियां; ईद मिटा देती है इंसान में दूरियां; ईद है अल्लाह का एक नायाब तौफा; और हम भी कहते हैं आपको ईद मुबारक।”

हम इस ईद को और भी खूबसूरत तरीके से मना सकते हैं, अगर हमें अपने आस-पास कोई भूख दिखे तो आइए हम उनकी मदद करें .. आइए इस ईद को अन्य त्योहारों से अलग बनाएं। आपको और आपके परिवार को ज्ञानी पण्डित की ओर से ईद मुबारक।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here