Dudhwa National Park
कुछ गिने चुने नेशनल पार्क में उत्तर प्रदेश का दुधवा नेशनल पार्क भी शामिल है। इस पार्क को देखने के लिए लोग दुर दूर से आते है क्यों यह पार्क भारत नेपाल सीमा पर है। इस दुधवा राष्ट्रीय उद्यान की और भी विशेषताए है जैसे की यहापर पाया जाने वाला साल वृक्ष।
इसके अलावा यहापर पाया जानेवाला स्वैप हिरण। यह हिरण बहुत ही सुन्दर और आकर्षक दिखाई देता है और यही केवल इसी नेशनल पार्क में पाया जाता है। ऐसेही यह पार्क और भी विशेषताओं से भरा हैं आईये देखते हैं दुधवा नेशनल पार्क की सम्पूर्ण जानकारी।
उत्तर प्रदेश के दुधवा नेशनल पार्क की सम्पूर्ण जानकारी – Dudhwa National Park
यह नेशनल पार्क उत्तर प्रदेश के खेरी और लखीमपुर जिले में आता है। इस नेशनल पार्क का प्रदेश हिमालय के हिस्से में आता है जिसे तराई का पट्टा कहा जाता है। तराई का पूरा प्रदेश खतरे में आ चूका है और दुनिया में सबसे अधिक क्षति इसी क्षेत्र को हो रही है। यह नेशनल पार्क भारत नेपाल सीमा पर स्थित होने की वजह से दोनों प्रदेशो के कतार्निघट और किशनपुर वन्यजीव अभयारण्य दोनों की वजह से यह पार्क और भी खुबसूरत दिखाई देता है।
नेशनल पार्क में कई तरह की जंगली प्रजातिया पायी जाती है खास तौर पर स्वैप हिरन की प्रजाति विशेष रूप से देखने को मिलती है। इसके अलावा तराई प्रदेश के वनस्पति और जीव की वजह से यह नेशनल पार्क बहुत आकर्षक दिखाई देता है।
इस नेशनल पार्क में कई सारी पक्षियों की प्रजातिया पायी जाती है। इस राष्ट्रीय उद्यान में कई छोटी मोटी झीले है जिसकी वजह से यहापर चारो तरफ़ हरियाली दिखाई देती है। यहापर स्वैप हिरण, एक सिंगवाले गेंडे, हॉग हिरण, चीतल और बहुत सारी प्रजाति के पक्षी पाए जाते।
इस नेशनल पार्क में जिस तरह से जंगली वनस्पति और जीव की विविधता है उसी तरह यहाँ का जंगल भी काफी घना है और और बड़े बड़े हरी घास के मैदान भी देखने को मिलते है।
सन 1879 में इस पार्क को बाघों को सुरक्षित रखने के लिए टाइगर रिज़र्व घोषित किया गया था और इसका परिणाम यह हुआ की सन 1977 में यह एक बहुत ही प्रसिद्ध नेशनल पार्क बन चूका था और सन 1988 में यहापर टाइगर प्रोजेक्ट भी शुरू हुआ था।
पूरी दुनिया में यहापर पाए जानेवाले साल के झाड़ नहीं देखे जाते। इस पार्क में पक्षियों की कई सारी प्रजातिया पायी जाती है इसलिए पक्षीप्रेमियों की लिए यह एक खास जगह है।
उत्तर प्रदेश दुधवा नेशनल पार्क को देखने का सही समय – Dudhwa National Park Best Time to Visit
इस नेशनल पार्क को देखने का सही समय नवम्बर से मई महीने तक रहता है।
यह एक बहुत ही बड़ा राष्ट्रीय उद्यान है और बड़े क्षेत्र में फ़ैल चूका है। यह नेशनल पार्क भारत नेपाल की सीमा पर फ़ैल चुका है। इसकी वजह से लोग पार्क को देखने के लिए आते है ताकी सभी पर्यटक भारत नेपाल बॉर्डर को भी नजदीक से देख सके। यहापर आने के बाद लोगो के दोनों उद्देश पुरे हो जाते है। इसी वजह से यहापर पर्यटकों की बड़ी भीड़ देखने को मिलती है।
Read More:
Hope you find this post about “Dudhwa National Park” useful. if you like this article please share on Facebook & Whatsapp. and for latest update download: Gyani Pandit free Android app.