सपने जो आप चाहो तो सच होते हैं

Dreams Quotes in Hindi

हर इन्सान का कोई न कोई सपना जरूर होता है और होना भी चाहिए। और उन्हें पूरी सिद्दत के साथ उसे पूरा करने के लिए पूरी कोशिश भी करता हैं। लेकिन कुछ लोग ही ऐसे होते हैं, जो कि अपने सपनों को पूरा कर पाते हैं और अपनी जिंदगी में खुश रहते हैं।

अगर इस व्यस्त जीवन में हमें औरों से कुछ अलग करना हैं या फिर बड़ा बनना है तो अपना एक गोल होना बहुत जरूरी है। और हमारे ख्वाब ही हमें अपने लक्ष्य तक पहुँचने में हमारी सहायता करते हैं। लेकिन सिर्फ ख्वाब देखना ही जरुरी नहीं बल्कि उसे पूरा करने के लिये हमें दिन रात मेहनत करनी चाहियें।

वहीं आज हम आपको सपनों पर कुछ कोट्स (Dream Quotes) उपलब्ध करवा रहे हैं, जिन्हें आप अपनी सोशल मीडिया साइट्स पर भी शेयर कर सकते हैं।

सपने जो आप चाहो तो सच होते हैं – Dreams Quotes in Hindi

Dreams Quotes in Hindi
Dreams Quotes in Hindi

“बड़े सपने बड़ी बड़ी मुश्किलों को पार करने के बाद ही पुरें होते हैं।”

Dreams Status in Hindi
Dreams Status in Hindi

“जो सपने देखने की हिम्मत रखते हैं वो पूरी दुनिया जीत सकते हैं।”

Dreams Status in Hindi

ऐसा जरूरी नहीं है कि सपने सिर्फ बंद आंखों से देखे जाएं, कुछ लोग खुली आंखों से भी सपने देखते हैं। सपने आगे बढ़ने की आशा जगाते हैं, और किसी काम को पाने की चाहत के दर्पण होते हैं, जो कि सुनहरे भविष्य की तस्वीर दिखाते हैं।

हर कोई अपने सपनों को पूरा करना चाहता है, लेकिन सपने उन्हीं के पूरी होते हैं, जब उन्हें पूरा करने के लिए दिन-रात ईमानदारी और विश्वास से कड़ी मेहनत करते हैं, वरना कुछ लोगों की तो सपने देखते-देखते ही जिंदगी गुजर जाती है और उनका कोई सपना पूरा नहीं होता।

Dreams Thoughts in Hindi
Dreams Thoughts in Hindi

“जहाँ विश्वास हैं, वहीँ शक्ति हैं, वहीँ जित हैं ऑर वही आपके सपने पुरे होते हैं।”

Dreams Thoughts in Hindi

अपने सपनों को सिर्फ वो लोग की पूरा कर पाते हैं, जो कि अपने सपनों  को पूरा करने के लिए मेहनत करते हैं और रास्ते में आने वाली सभी चुनौतियां और संघर्ष का डटकर सामना करते हैं। वहीं हम सभी को अपनी जिंदगी में सपने देखने चाहिए और उन्हें पूरा करने की कोशिश करनी चाहिए, क्योंकि सपने देखने वालों के ही महान सपने पूरे होते हैं।

वहीं सपनों पर लिखे गए इस तरह के महान अनमोल विचार और कोट्स को आप अपनी सोशल मीडिया साइट्स पर भी शेयर कर सकते हैं और अपने करीबी मित्रों, दोस्तों और परिजनों को उनके सपनों को पाने के लिए प्रेरित कर सकते हैं।

Adhure Sapne Shayari
Adhure Sapne Shayari

“सपने तभी पुरे होते हैं जब उन्हें पूरा करने के लिए दिन रात मेहनत की जाये, वरना सपने देखते देखते ही जीवन गुजर जाती हैं ऑर कोई सपना पूरा नहीं होता।”

Dreams Shayari in Hindi

कुछ ख्बाब ऐसे होते हैं जो कि हमारे अंदर आगे बढ़ने की आशा जगाते हैं, और उनके सच होने की संभावना ही जीवन को और अधिक रोचक बनाने का काम करते हैं। इसलिए हम सभी को सुनहरे ख्बाब देखने चाहिए, क्योंकि जब कुछ सपने हकीकत में बदलते हैं तो उन्हीं सपनों के साथ हमारी जिंदगी भी बदल जाती है। वहीं सपने हमें, जिम्मेदारी का एहसास भी करवाते हैं।

Dreams Shayari in Hindi
Dreams Shayari in Hindi

“हर सपने को अपने सांसो में रखो, हर मंजिल को अपने बांहों में रखो,हर जित आपकी हैं, बस अपने लक्ष्य को अपनी निगाहों में रखो।”

Quotes on Dreams in Hindi

किसी महान व्यक्ति ने कहा है कि छोटे नहीं बड़े सपने देखने चाहिए , जो कि व्यक्ति के अंदर उन्हें पाने साहस, शक्ति और उत्साह पैदा करे साथ ही उनके अंदर उस सपने को हकीकत में बदल जाने की उम्मीद मात्र से ही खुशी पैदा करें। वहीं जो सपने देखने की हिम्मत रखते हैं, वो पूरी दुनिया को जीत सकते हैं। इसलिए हर व्यक्ति को सपने जरूर देखने चाहिए। वहीं आज हम अपने इस आर्टिकल में सपनों पर श्रेष्ठ कोट्स उपलब्ध करवा रहे हैं, जिन्हें आप हकीकत में बदल सकते हैं।

Quotes on Dreams in Hindi
Quotes on Dreams in Hindi

“महान सपने देखने वालों के महान सपने हमेशा पुरे होते हैं।”

Quotes about Dreams Coming True

Quotes about Dreams Coming True
Quotes about Dreams Coming True

“हमारे सभी सपने पुरे हों सकते हैं, अगर हम में उनका पीछा करने का साहस हैं।”

Inspirational Quotes Dreams
Inspirational Quotes Dreams

“कुछ बनने के लिए सपने मत देखो बल्कि कुछ महान करने के लिए सपने देखो।”

Sapna Quotes in Hindi

Sapna Quotes in Hindi
Sapna Quotes in Hindi

“सपने सच होने की संभावना ही आपके जीवन को ऑर भी रोचक बनाती हैं।”

Sapne Quotes
Sapne Quotes

“इससे पहले की सपने सच हो आपको सपने देखने होंगे।”

अगले पेज पर और भी…

1
2

5 COMMENTS

  1. Your thoughts can shape your feelings can shape your actions. Thinking is powerful stuff whether you’re shaping your moment, or shaping your lifetime.

  2. Jitne badi aapki thinking hogi utne hi bade dreams honge aapke or…
    Agar aap suraz jaisa chamakna chahate hai to aap ko suraz jaisa jalna bhi padega and one more hamari safalta ke peeche kisi na kisi ka haath hota hai…

  3. jinhe sapne acche lagte hai unhe rate choti lagti hai aur jinha sapne pure karna hote hai unhe din chote lagte hai

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here