Doctors day Quotes in Hindi
डॉक्टर एक ऐसा इंसान होता हैं, जो इंसान के रूप में भगवान् होता हैं, हमें कौनसी भी बीमारी या रोग हो जाये तो हम सबसे पहले डॉक्टर के पास जाते हैं, इसलिए डॉक्टरों के सन्मान में 1 जुलाई को हम सब “राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस – National Doctors’ Day” मनाते। आज हम डॉक्टर दिवस पर कुछ कोट्स – Doctors day Quotes लाये हैं। आपको जरुर पसंद आयेंगें।
डॉक्टर्स को “धरती का भगवान” माना जाता है, क्योंकि भगवान के बाद डॉक्टर ही किसी भी व्यक्ति को नया जन्म देता है और किसी भी व्यक्ति की जिंदगी के प्रति उम्मीद जगाता है। डॉक्टर न सिर्फ मनुष्य के जन्म होने में मद्द करता है, बल्कि वह किसी व्यक्ति को मृत्यु से भी बचाता है।
डॉक्टर लोगों को दवाई लेने से ज्यादा खुद का ख्याल रखने और खुद के जीवन से प्यार करना सिखाते हैं। वहीं माता-पिता के बाद एक डॉक्टर ही होते हैं जो हमारी जिंदगी की बेहद ईमानदारी और निस्वार्थ ख्याल रखते हैं।
इसलिए डॉक्टरों के महत्व को समझने के लिए एवं डॉक्टर्स के जीवन बचाने के प्रति त्याग और समर्पण को सम्मान देने के लिए हमारे भारत देश में हर साल 1 जुलाई को डॉक्टर्स डे मनाया जाता है। डॉक्टर्स डे कई और देशों द्धारा भी अलग-अलग तारीखों में मनाया जाता है।
डॉक्टर दिवस पर कुछ कोट्स – Doctors day Quotes
“जीवन से प्यार करना एक डॉक्टर ही सीखा देते है।”
“जब एक बीमारी के लिए बहुत से उपचार का सुझाव दिया जाता है तो इसका मतलब यह है कि उसे ठीक नहीं किया जा सकता है।”
“बीमार शरीर के रूप में मन को ठीक किया जाना चाहिए।”
“एक अच्छा डॉक्टर दवा कम, ख्याल ज्यादा रखने की सलाह देता है।”
“जीवन केवल एक होता है दूसरों के लिए यह जीवन उपयुक्त है।”
“जहाँ कहीं भी दवा की कला को प्यार किया जाता है, वहाँ मानवता को भी प्यार किया जाता है।”
“एक सच्चे डॉक्टर के निशान अस्पष्ट हैं।”
“एक डॉक्टर, देखने के लिए आँख और मानव जाति में कमज़ोरी के लिए इलाज प्रदान करता है। वह एक है जो हमें उम्मीद दे सकता है जब हम कष्ट में हों।”
“सबसे अच्छा डॉक्टर एक ही है जिसके लिए आप दौड़ते हैं और आप ढूंढ नहीं सकते।”
“एक डॉक्टर अपने मरीज के स्वास्थ्य को लेकर हमेसा चिंतित रहता है।”
“डॉक्टर अपने मरीजों के लिए अपारदर्शी (Opaque) और दर्पण (Mirror) की तरह होना चाहिए, लेकिन उसे क्या दिखाया गया है यह उन्हें कभी भी नहीं दिखाना चाहिए।”
“जब हम अपने सारी उम्मीदें खो देते है तब हमारे जीवन में स्वास्थ्य लाने के लिए और वहाँ हमारा साथ देने के लिए केवल डॉक्टर के पास ही उस जीवन के इलाज के लिए जादुई शक्ति होती है।”
“स्वास्थ्य लाभ में दवाई ही हमेशा जरुरी नहीं होती है, इसके लिए विश्वास भी जरुरी होता है।”
“आधे से अधिक बीमारी तो डॉक्टर के सांत्वना से ही ठीक हो जाते है।”
“ईश्वर सबके जीवन की रक्षा खुद से नही कर पाते इसलिए इस धरती पर अपने रूप में डॉक्टर को भेज दिया।”
“एक डॉक्टर ही होता है जो रोते हुए आये हुए को हँसाते हुए भेजता है।”
“जब आप एक बीमारी का इलाज करते है, तो सबसे पहले मन का इलाज करते है।”
“बीमारी से लड़ने की ताकत एक डॉक्टर ही हमे देता है।”
“डॉक्टर जब किसी का इलाज करते है तो सबसे पहले उसे मानसिक तौर पर मजबूत बनाने का कार्य करते है।”
“यदि आप खुद से अपनी देखभाल अच्छे से करते है तो फिर अपनने शरीर के खुद एक अच्छे डॉक्टर है।”
“माँ हमारे जीवन की वो सबसे पहली डॉक्टर है जो जीवन भर हमारी देखभाल करती है।”
Happy Doctors Day Quotes
1 जुलाई के दिन ही भारत के महान डॉक्टर और पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री डॉ. बिधान चन्द्र रॉय जी की जन्मदिन के अलावा उनका मरण दिन भी होता है। वहीं वे एक ऐसे चिकित्सक थे, जिन्होंने अपने पूरे जीवन भर डॉक्टरी कर लाखों मरीजों की न सिर्फ जान बचाई, बल्कि उन्हें जिंदगी जीने की नई दिशा दी।
इसलिए इस दिन को इस महान डॉक्टर को याद करने एवं उन्हें सम्मान देने के लिए ‘नेशनल डॉक्टर्स डे’ के रुप में घोषित कर दिया गया। वहीं भारत से सबसे पहले साल 1991 में डॉक्टर्स डे मनाने की शुरुआत की गई थी, तब से लेकर आज तक हर साल डॉक्टर्स डे मनाया जाता है।
वहीं आज हम आपको अपने इस पोस्ट में डॉक्टर्स डे पर कुछ को्टस उपलब्ध करवा रहे हैं, जिनके माध्यम से न सिर्फ आपको डॉक्टर्स का महत्व समझने में मद्द मिलेगी, बल्कि उनके प्रति सम्मान का भाव भी प्रकट होगा।
वहीं आप इन कोट्स को सोशल मीडिया साइट्स फेसबुक, व्हाट्सऐप, इंस्ट्राग्राम और ट्वीटर आदि पर अपने दोस्त और परिवार वालों के साथ भी शेयर कर सकते हैं।
“एक डॉक्टर की मुस्कराहट उसके दवाओ से कही ज्यादा असर दिखाती है।”
“जीवन जीना एक कला है जिन्हें जीने के लिए माँ बाप के बाद एक डॉक्टर की ही सलाह की जरूरत पड़ती है।”
“डॉक्टर इस वास्तविक संसार के वास्तविक हीरो होते है जो जीवन की रक्षा करते है।”
“बड़े से बड़े बीमारी पर भी डॉक्टर अपने सुझबुझ से उस बीमारी को छोटा बनाकर फिर खत्म कर देते है।”
“माता पिता के बाद हमारे जीवन की देखभाल डॉक्टर ही करते है।”
“जब हम रोते है तब हमें कन्धों की जरुरत होती है, जब हम दर्द में होते है तब हमें दवाओं की जरुरत होती है, लेकिन जब हम त्रासदी में होते है तब हमें डॉक्टर की उनकी आशाओं की जरुरत होती है।”
Best Wishes Quotes for Doctors
वहीं आज विज्ञान और तकनीकी से मेडिकल के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है, जिसकी वजह से डॉक्टर्स बड़ी से बड़ी बीमारी और रोगों ठीक कर सकते हैं। अर्थात इस टेक्नोलॉजी के युग में डॉक्ट्रर्स को सफलता के एक नए मुकाम पर पहुंचा दिया है।
हालांकि, इसमें डॉक्टर्स अपने सूझबूझ और कुशलता के कारण ही किसी बीमारी को छोटा बना देते हैं या फिर उसे जड़ से खत्म करते हैं। वहीं डॉक्टर्स वो होते हैं, जो किसी भी रोगी का इलाज करने से पहले उसे मानसिक तौर पर मजबूती प्रदान करते हैं।
डॉक्टर्स हर किसी की जिंदगी में अपना महत्वपूर्ण रोल अदा करते हैं। डॉक्टर जीवन दाता एवं जीवन रक्षक हैं। एक अच्छा डॉक्टर अपने मरीज की जान बचाने के लिए अंत तक लगा रहता है इसिलए डॉक्टर्स का मान-सम्मान करना चाहिए।
वहीं आजकल कई लोग गैर जिम्मेदार और गैर – व्यावसायिक डॉक्टर्स के साथ फंस जाते हैं, जो कि बाद में डॉक्टर्स के खिलाफ प्रतिशोध की भावना पैदा करता है और सार्वजनिक हिंसा का कारण बन जाता है।
सभी डॉक्टर्स को अपने पेशे के प्रति ईमानदारी रहने और अपनी जिम्मेदारियों का सही से निर्वहन करने के लिए भी डॉक्टर्स दिवस जागरूक करता है। वहीं इसके लिए इस मौके पर कई कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता है।
वगी जो लोग डॉक्टर्स के त्याग और समर्पण को नहीं समझते एवं उन पर शक करते हैं और उनके साथ बदसलूकी करते हैं, जिससे सभी अच्छे डॉक्टर्स की भावना को ठेस पहुंचती है और उनकी प्रतिष्ठा दांव पर लगती है। ऐसे लोगों को इन कोट्स के माध्यम डॉक्टर्स के महत्व को समझना चाहिए और उनका आदर करना चाहिए , क्योंकि डॉक्टर है तभी हमारा जीवन भी सुरक्षित है।
“एक डॉक्टर को कभी भी आपकी जाति या धर्म से मतलब नही होता उसके लिए सभीएक समान होते है।”
“जब हम रोते है तो अपनों की जरूरत होती है लेकिन जब दर्द से गुजरते है तो दवा लेते है लेकिन जब पीड़ा असहनीय हो जाता है तो हमे डॉक्टर की आशाओ की जरूरत होती है।”
“दवाओं की कला में रोगी का मनोरंजन होता है जबकि प्रक्रति बीमारी को दूर कर देती है।”
“एक डॉक्टर हमे दवा का आदी नही बनाता बल्कि दवा से कैसे दूर रहे उसकी सलाह ज्यादा देता है।”
“एक अच्छा डॉक्टर बीमारी का इलाज करता है, जबकि एक महान डॉक्टर उस मरीज का इलाज करता है जोकि बीमार है।”
“एक डॉक्टर के दवा से कही ज्यादा उसके सुझाव कार्य करते है।”
Read More Quotes:
I hope these “Doctors day Quotes” will like you. If you like these “Doctors day Quotes” then please like our Facebook page & share on Whatsapp.
bht bht ache thoughts hai sir.
हमें आपका लेख बहुत अच्छा लगा सर
शुक्रिया जी, आपने हमारा यह लेख पढ़ा, हमें जानकर अच्छा लगा कि आपको हमारा यह लेख पसंद आया।
Bahut Achcha Post Likha hai aapne Thanks
धन्यवाद अनुराग जी, आपने हमारे इस पोस्ट को पढ़ा, हमें आशा है कि आपको हमारे वेबसाइट पर उपलब्ध अन्य पोस्ट भी जरूर पसंद आएंगे।