Depression Quotes in Hindi
जीवन मे सुख दुख का आना चलता रहता है, जिसमे बहुत बार कुछ लोग धैर्य खो देते है कुछ लोगो सुख मे इतने ज्यादा आवेश मे आ जाते है के, कई बार वो घमंड और दुसरो की ईर्ष्या पर उतर जाते है। इसके विपरीत दुख कि अवस्था मे कुछ लोग बहुत चिंता मे रहने लगते है जिसका रूपांतरण खिन्नता या डिप्रेशन मे हो जाता है।
इस खास लेख के माध्यम से यहा आप ऐसेही डिप्रेशन या खिन्नता के विषय पर कुछ खास कोट्स को पढने वाले है, जिसे पढने के बाद आपको काफी मजा भी आयेगा तथा इस विषय पर और अधिक जानने का मौका मिल पायेगा। हमे आशा है इस कोट्स से आप कुछ सीख हासिल कर पायेंगे, जिसका आपको जीवन मे लाभ होगा।
डिप्रेशन (Depression) पर हिंदी कोट्स – Depression Quotes in Hindi
“बहुत तकलीफ होती है जब समझने वाला भी, आपकी तकलीफ ना समझे।”
“रोशनी की कद्र हमेशा अंधेरे मे ही पता चलती है।”
Depression Status in Hindi
“लोग जिस हाल मे मरने की दुवा करते है, मैने उस हाल मे जिने की कसम खायी है।”
“डिप्रेशन मे जीवन जीकर आप कभी एक सफल व्यक्ती नही बन पायेंगे।”
Depression Shayari in Hindi
“चिंता एक प्रकार की कायरता होती है, जो जीवन को विषमय बना देती है।”
“जब कोई नही था खुद ने ही खुद को सह्लाया,बस यु समझ लो अंधेरो ने ही उजियारा फैलाया।”
Quotes on Depression in Hindi
“जिंदगी की हकीकत को बस हमने जाना है, दर्द मे अकेले है और ख़ुशी मे सारा जमाना है।”
“जिस पर जहर भी असर नही करता है, उसे अकेलापन तन्हाई से मार देता है।”
Depression Quotes
“Vचिंता ऐसी डाकिनी काट कलेजा खाय, वैद बेचारा क्या करे कहा तक दवा लाये।” – संत कबीर
Depression Status
डिप्रेशन के प्रमुख कारणो मे अधिक सोचना या किसी विषय के बारे मे अधिक ज्यादा चिंता मे डूब जाना होता है, कई बार जिस विषय पर आप अधिक सोचते है वो अनावश्यक बाते होती है।
ऐसे मे कुछ समय बाद आपको ध्यान मे आता है के आप ने बेफिजुल बातो कि चिंता मे व्यर्थ्य ही समय गवाया है। इसीलिये दुख मे या विपरीत परिस्थिती मे सुझ बुझ से काम लेना चाहिए तथा सकारात्मक बातो की तरफ ध्यान देना चाहिये।
एक कहावत के अनुसार,”चिता मृत मनुष्य का शरीर जलाती है, पर चिंता हर समय जीवित व्यक्ती के जीवन को जलाने का काम करती है” इसलिये डिप्रेशन की अवस्था से खुदको बचाने के सभी उपाय करने चाहिये।
“हमारी चिंताओ को हमे कर्म की तरफ ले जाना चाहिए ना की अवसाद की और।” – कारेन होरने
जब भी आप अधिक दुखी या अवसाद के अवस्था मे हो तो खुदको अधिक से अधिक सकारात्मक कार्यो से जोड देना चाहिये, इससे मानसिकता मे स्फूर्ती और आनंद का संचार होने मे मदद होती है।
हम आशा करते है के इन सभी कोट्स को पढकर आपको काफी अच्छा महसूस हुआ होगा, साथमे इससे आपने कुछ सिख भी प्राप्त की हॉगी। अधिक विषयो के बारे मे जानकारी हासिल करने हेतू हमारे अन्य विषयो पर बने लेख अवश्य पढे, हमसे जुडे रहने के लिये धन्यवाद।…