घर की रौनक 👩 “बेटी” पर 21+अनमोल वचन

👩 Daughter Quotes in Hindi 👩

बेटी भगवान् की दिया गया एक ऐसा तोहफ़ा हैं जो हर किसी को नहीं मिलता। जैसे बेटा घर का कुलदीपक हैं वैसे बेटी घर की लक्ष्मी होती हैं। जिस घर में बेटियां होती हैं उस घर में अलग ही रौनक रहती हैं। बेटियां अपने पापा की परियां तो मां की राजदुलारी होती हैं, जो कि उनकी अच्छी दोस्त के रुप में उनके साथ खुशियां और सारी दुख-तकलीफ शेयर करती हैं। बेटियां एक साथ कई जिम्मेदारियां संभालने का काम करती है।

वहीं जरूरत पड़े तो वे लड़कों की तरह घर की आर्थिक जरूरतों को भी पूरा करती हैं, लेकिन कहीं न कहीं आज भी बेटियों के प्रति समाज में रुढिवादी सोच हावी हो रही है, कन्या भ्रूण हत्या जैसे मामले बढ़ रहे हैं, जो कि  बेटियों के प्रति तुच्छ मानसिकता को साबित कर रही हैं, लेकिन ऐसा कहना भी गलत नहीं है कि पहले की तुलना में आज बेटियों की स्थिति में काफी हद तक सुधार हुआ है।

वहीं बेटियों के प्रति सकरात्मक सोच विकसित करने वाले, एवं प्यार बढ़ाने वाले कुछ अच्छे वचनों को आज हम इस आर्टिकल में शेयर कर रहे हैं, जिन्हें आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी शेयर कर सकते हैं और इनके माध्यम से बेटियों के प्रति लोगों की सोच बदल सकते हैं।

👩 बेटी पर अनमोल वचन – Daughter Quotes in Hindi

Daughter Quotes in Hindi
Daughter Quotes in Hindi

“बेटियां उसी घर में होती हैं जो घर भगवान् को पसंद होता हैं!!”

“बेटियों का भविष्य जैसा होंगा वैसा ही हमारे समाज का भविष्य होंगा!”

👩 Beti Quotes in Hindi 👩

Beti Quotes in Hindi
Beti Quotes in Hindi

“जिस घर मे होती है बेटियां, रौशनी हरपल रहती है वहां, हरदम सुख ही बरसे उस घर, मुस्कान बिखेरे बेटियां जहाँ!!”

“खुद टूटकर भी परिवारों को जोडती है बिटिया!!”

Father Daughter Quotes in Hindi

आज दुनिया का कोई भी क्षेत्र ऐसा नहीं है कि जहां लड़कियों ने खुद की प्रतिभा को साबित नहीं किया हो, अंतिरक्ष में जाने से लेकर, इंजीनियरिंग, राजनीति, मेडिकल, खेल, एवं मनोरंजन तक आज हर जगह लड़कियों का बोलबाला है। वहीं लड़कियों की शिक्षा को कर भी आज समाज के हर तबके के लोगों की मानसिकता बदली है।

जहां पहले लोग बेटी पैदा करने से कतराते थे, आज महिलाएं संतान के रुप में बेटियां चाहती हैं, जिससे बेटियों के प्रति  लोगों के बदले नजरिया का अंदाजा लगाया जा सकता है। वहीं बेटियों पर लिखे गए इस तरह के कोट्स Daughter Quotes लोगों के मन में बेटियों के प्रति और अधिक प्यार और सम्मान प्रकट करने का काम करते हैं।

Father Daughter Quotes in Hindi
Father Daughter Quotes in Hindi

“बिन पंख होते हुए भी प्यारी बिटिया अपने पापा की बगिया से एक दिन उड़ ही जाएगी!!”

“कोई परिवार तब तक ही खुश रह पाता है जब तक की ये बेटिया खुश रह पाती है!!”

👩 Hindi Quotes for Daughter 👩

Hindi Quotes for Daughter
Hindi Quotes for Daughter

“बेरंग घर को भी ख़ुशी से भर देती है ये बेटिया!!”

“खुद्द संतोष कर घर में खुशिया बिखेरती है ये बेटिया!!”

Quotes for Daughter in Hindi

जिस घर में बेटियां होती हैं, उस घर की रौनक ही अलग होती हैं, बेटियां खुशियां का अंबार होती हैं, जिनके अंदर प्यार ही प्यार छिपा रहता है और वे दिल खोलकर अपना प्यार लुटाती हैं।

वहीं किसी महान व्यक्ति ने बेटियों के महत्व को समझते हुए लिखा है कि आंगन में चाहे लाख गुलाब लगा लो, लेकिन जीवन में खुश्बू बेटियों के आने से ही होती है, ऐसे ही बेटियों के लिए लिखे गए ढेर सारे कोट्स Beti Quotes आपके जहन में बेटियों के प्रति सम्मान पैदा कर सकते हैं, इसलिए ज्यादा से ज्यादा इस तरह के कोट्स को शेयर करें।

Quotes for Daughter in Hindi
Quotes for Daughter in Hindi

“जैसी बेटियों को संस्कार देंगे वैसे ही समाज का निर्माण करेगे!!”

“खुद दुखो के दर्द को सहकर भी परिवार में खुशिया बिखेरती है ये प्यारी बेटिया!!”

👩 Beti Bachao Quotes in Hindi 👩

Beti Bachao Quotes in Hindi
Beti Bachao Quotes in Hindi

“बेटी जन्म पर रोक न लगाओ, बेटी पैदा होने की खुशिया मनाओ!”

“बेटा भाग्य से होता है पर बेटी सौभाग्य से होती हैं।”

Beti par Shayari

बेटियां वो होती हैं जो कि हर रिश्ते को  बेहद अच्छी तरह न सिर्फ निभाती हैं बल्कि रिश्तों  की अहमियत एवं प्यार करना सिखाती हैं।  वे मां, बहन, बेटी और पत्नी के रुप में खुद को न सिर्फ साबित करती हैं, बल्कि एक-दूसरे के प्रति  प्यार और सम्मान की भावना पैदा करती हैं।

वे समाज के निर्माण एवं उसके विकास में महत्वपूर्ण भूमका निभाती हैं, लेकिन फिर भी कई लोग बेटी के जन्म से पहले ही उन्हें कोख पर मार देते हैं, ऐसे लोगों को सही दिशा दिखाने के लिए एवं बेटियों के प्रति सम्मान पैदा करने के लिए इस तरह के कोट्स काफी मद्दगार साबित हो सकते हैं। आप भी बेटियों पर लिखे गए Daughter Quotes अपने सोशल मीडिया अकाउंट में शेयर कर ऐसे लोगों की सोच में परिवर्तन लाने का काम कर सकते हैं।

Beti par Shayari
Beti par Shayari

“बेटे तो सिर्फ एक घर चलाते है लेकिन बेटिया दो दो घरो को स्वर्ग बनाती है!!”

“पूरे घर की “जान” होती हैं बेटियाँ, दो कुलों की “मान” होती है बेटियाँ।”

👩 Emotional Father Daughter Quotes in Hindi 👩

Emotional Father Daughter Quotes in Hindi
Emotional Father Daughter Quotes in Hindi

“हर बेटी अपने पिता के लिए परी का रूप होती है!!”

“हर बेटी के भाग्य में पिता होता है, पर हर पिता के भाग्य में, बेटी नही होती…!!”

Daughter Quotes in Hindi for Marriage

बेटियां अपने कंधे पर एक नहीं बल्कि  दो-दो घरों की जिम्मेदारियां संभाती हैं एवं दोनों घरों में खुशियां फैलाने का काम करती हैं। जबकि बेटे सिर्फ एक ही घर चलाते हैं, जो लोग यह सोचते हैं कि घरों की रोश्नी सिर्फ चिरागों से ही होती है, तो यह सोचना गलत है क्योंकि बेटियां भी घर में उजाला भरने का काम करती हैं, वहीं इस तरह के कोट्स लोगों की सोच में बदलाव लाने का काम सकते हैं। और कन्या भ्रूण हत्या जैसे जघन्य अपराधों को कम करने में मद्दगार साबित हो सकते हैं।

इसलिए इन Daughter Quotes को अपने दोस्तों, रिश्तेदारों एवं परिवार के अन्य सदस्यों के साथ सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर करें। इससे बेटियों के प्रति जागरूकता फैलाने में मद्द मिलेगी एवं एक विकसित समाज का निर्माण होगा।

Daughter Quotes in Hindi for Marriage
Daughter Quotes in Hindi for Marriage

“एक पिता तब तक अधुरा है जब तक उसे न मिले करने को कन्यादान!!”

“मेरा बेटा तब तक मेरे साथ है जबतक उसको पत्नी नही मिल जाती है लेकिन मेरी बिटिया मेरे मरते दम तक है!!”

👩 Thought for Daughter in Hindi 👩 

Thought for Daughter in Hindi
Thought for Daughter in Hindi

“जरूरी नहीं रोशनी चिरागों से ही हो, बेटियाॅं भी घर में उजाला करती है…।”

“एक बेटी इस दुनिया के सबसे खूबसूरत उपहारों में से एक है।”

अगले पेज पर और भी Daughter Quotes

1
2

14 COMMENTS

    • शुक्रिया सिम्पा जी आपको ये कोट्स अच्छे लगे। हम आगे भी इस तरह के पोस्ट शेयर करते रहेंगे, उम्ममीद है कि आपको जरूर पसंद आएंगे।

    • Thank you, Manjeet Singh, your comments mean a lot to us. One of the most important relationships in our life is a relationship between a mother and a daughter.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here