Data Scientist बनना चाहते है, तो आपके पास ये skills होनी ही चाहिए!

Data Scientist – नाम तो सुना ही होगा! ये एक ऐसा Career option है, जिसकी आज काफी ज्यादा डिमांड है, और आने वाले वक्त मे ये डिमांड बढ़ती हुई नजर आएगी, और आगे कई सारी Opportunities भी होंगी। तो इसीलिए कई लोग Data Scientist बनना चाहते है, पर कई लोगों को पता ही नहीं होता कि Data Scientist बनने के लिए उन्हे क्या क्या Skills की जरूरत होगी।
तो हम लोग अभी बात करने वाले है कुछ ऐसे Skills के बारे मे जो आपके पास होनी ही चाहिए, अगर आप एक Data Scientist बनना चाहते है।

1. Programming languages

चाहे आप Non technical Background से क्यों ना हो, पर आपको Programming language जैसे कि Python या R का अच्छा knowledge होना चाहिए। ये आपके लिए काफी फायदेमंद होगा, और आपके लिए Data Science के तरफ पहला कदम भी।

2. Mathematics और statistics

कई लोग Maths और Statistics से काफी डरते है, और शायद वो ही लोग यही से आर्टिकल पढ़ना भी छोड़ देंगे, पर समझिये कि आपके लिए Maths और Statistics बहुत ही जरूरी है, Data Analysis को समझने के लिये।

3. Machine Learning

आपको Machine Learning के बारे मे अच्छा खासा knowledge होना चाहिए, जिसके जरिए आप मशीन को प्रोग्राम कर सकते है, ताकि वो खुद सीख सके। इसमे कई चीज़े है, तो हम उसके Details मे फिर कभी जाएंगे, पर आप जरूर पढिए अगर सच मे Data Scientist चाहते है!

4. Data के साथ खेलना आना चाहिए

इससे मेरा मतलब है कि आपको डाटा को clean करना, उसपर जरूरी Preprocessing करना आना चाहिए, ताकि आप डाटा को तयार कर सको आगे कि process के लिए।

5. Data Visualization

आपको Data Visualization क्या होता है, ये अच्छे से सीखना होगा, ताकि आप Charts और तरह तरह के visuals बना सके, जो Data को समझना आपके लिये आसान बना देगा।

6. Big Data tools

आपको अलग अलग Big Data Tools का knowledge होना चाहिए, जैसे Hadoop, Spark, ताकि आप Large Volume मे Data के साथ काम कर सके।

तो Data Scientist बनने का सफर जो है वो आसान तो नहीं है, पर मुश्किल भी नहीं है। आपकी तयारी होनी चाहिए काफी समय तक सीखते रहने की, और हार ना मानने की, क्योंकि एक बार जब आप Data Scientist बन गये, तो फिर आपके पास कई सारी opportunities होंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here