आपने एक बहुत ही Booming Career के बारे मे सुना होगा – Data Science! आज कई लोग Data Science के बारे मे बातें कर रहे है, पर क्या आप जानना चाहते है कि Data Science मे एकदम सिम्पल तरीके से, और शॉर्टकट से आप अपना Career कैसे बना सकते है? हम आपको Data Science के बारे मे कुछ जानकारी देंगे, जिससे कि आपको Data Science के बारे मे और जानकारी होगी, और आप शॉर्टकट से अपने career मे आगे बढ़ पाएंगे।
क्या है Data Science?
आज के time मे Data को नया fuel कहा जाता है। कई सारी Companies और Businesses अपने कई सारे Decisions लेने के लिए Data पर निर्भर करते है, और इसके लिए वो Data के Experts को hire करते है। आप Data Science सीखने के लिए कुछ चीज़े सीखनी होगी, और फिर आप भी Data Science संबंधित काम कर सकते है, और अपना Career बना सकते है।
क्या क्या सीखना होगा?
अब जरा इसपर नजर डाल लेते है, कि आपको क्या क्या सीखना पड़ेगा, Data Science मे Career बनाने के लिये।
Programming Languages –
- Python Programming Language: आपको Python Programming Language सीखना चाहिए, जो आपको मदद करेगा आगे Data Manipulation, Data Science, Machine Learning मे। इसी के साथ आपको NumPy, और Pandas भी सीखना चाहिए।
- R Language – आप Python के साथ R Language भी सीख सकते है।
- SQL – SQL Language आपको Database Manage करने मे मदद करेगी।
Mathematics और Statistics
Programming languages के साथ जरूरी है कि आपको Mathematics और Statistics भी आना चाहिए। अब इसमे आपको Linear Algebra, Probability, Statistics, और Calculus मास्टर करना होगा। इन सारे Concepts कि आपको बहुत मदद होगी।
Microsoft Excel
आपको Microsoft Excel भी आना चाहिए, वो भी एकदम मास्टर लेवल पर। यू समझिए कि Microsoft Excel के मदद से आपको Data Analysis करने मे और Visualization करने मे मदद होगी। इसी के साथ Data Visualization करने के लिए आप Matplotlib, seaborn, या फिर Power BI का भी इस्तेमाल कर सकते है, तो आपको वो भी सीखना होगा।
Machine Learning
आपको Machine Learning सीखना चाहिए, क्योंकि वो काफी ज्यादा जरूरी है और आपको Data Science मे आगे लेकर जाएगा। अब इसमे आपको Scikit-learn सीखना चाहिए, और साथ ही साथ Supervised Learning, Unsupervised Learning, और Deep Learning के बारे मे सीखना काफी फायदेमंद रहेगा।
इसके अलावा आपको कई और चीजों की जरूरत पड़ेगी, जैसे Domain Knowledge, जिससे आपको मदद मिलेगी अलग अलग Business और Industries को समझने मे, जिससे कि आप अच्छे से काम कर सको, और Real – world problems को solve कर सको।
Data Science एक काफी बड़ा फील्ड है, जिसमे आपको कई सारे Skills सीखने की जरूरत पड़ेगी। इसमे Programming Language, Mathematics, Database Management, Machine Learning, Microsoft Excel, Data Engineering, Soft skills भी शामिल है। तो वक्त तो लगेगा, पर आप वक्त के साथ और भी बेहतर बनते जाओगे, और Data Science मे real-world problems solve कर पाओगे।