Dard Quotes in Hindi
सुख और दुःख ये मानवी जीवन की प्रमुख भाव अवस्थाए है,जिसमे इंसान कभी कभी आत्याधिक गम मेहसूस करता है या फिर ख़ुशी के मारे झूम उठता है। दुःख की अवस्था मे इंसान दर्द को ना केवल मेहसूस करता है, बल्की उसको सब कुछ दर्दमय प्रतीत होता है, और ऐसे स्थिती मे इंसान खुदको अकेला और सबसे दुर्भाग्यशाली मानने लगता है।
दर्द की स्थिती हर एक व्यक्ती जीवन मे अनुभव करता है, ये वो चीज है जिससे कोई छुटा नही और ना ही अछुता रह पाता है।ऐसे स्थिती से गुजरने वाले लोगो को जितना हो सके हिम्मत और सहारा देना चाहिये और उन्हे इस परिस्थिती से उभारने के लिये हर संभव प्रयास करना चाहिये।
ऐसेही दर्द इस भाव अवस्था पर कुछ खास कोट्स के माध्यम से जानकारी संकलित कर आपके लिये लाये है, आशा है आपको ये पढते वक़्त ईस चीज पर गंभीरता से सोचने की इच्छा जाग्रत होगी और आप जीवन मे दुसरो के दुःख दर्द मे शामिल होने की आदत अपनायेगे।
‘दर्द’ पर बेस्ट २०+ अनमोल हिंदी कोट्स – Dard Quotes in Hindi
“ढूंढता रहा इश्क को मैँ दिल की गहराई में, कमबख्त मिला तो सही पर दर्द में तन्हाई में।
जब मिलो किसीसे तो जरा दूर की यारी रखना, अक्सर जान लेवा होते है सिने से लगाने वाले।
“दिल के जख्मो पे मेहबूब के हातो से नमक लग जाए वाह वो दर्द कितना सुकून भरा होगा।
Pain Quotes in Hindi
“मैंने जिन्दगी से पूछा की सबको इतना दर्द क्यूँ देती हो ? जिन्दगी ने हंसकर जवाब दिया की, मैं तो सबको ख़ुशी ही देती हूँ पर एक की ख़ुशी दुसरे का दर्द बन जाती है।
मेरी मुस्कान में भी दर्द बसता है, वो झूठ है जो तुझे सच लगता है।
“मोहब्बत करनी है तो दर्द के जैसे करो, जिससे मोहब्बत हो जाती है, कमबख्त उसे छोड़ती ही नहीं।
Dard Shayari in Hindi
वस्तुतः दर्द और पिडा इंसान की हो या किसी जानवर की सबको तकलीफ एक सी होती है, हमे जब जब जीवन मे दुःख दर्द और तकलीफ का सामना करना पडे तो ये चीज जरूर सिखने योग्य है के, कभी पर पिडा और दर्द के कारण हम ना बने और ना ही किसी को बेवजाह हमसे कोई परेशानी हो पाये।
किसीका बुरा करने से पहले ये चीज ध्यान देने योग्य होती है,अगर वही चीज हमपर बिते तो क्या भाव रहेगा हमारा, क्या किसीको दर्द देकर आप खुश रह पायेंगे?, इसिलिये किसीके दुःख और दर्द का नही मुस्कान और सुख का कारण बनने का भाव रखना चाहिये।
जब दर्द की परिसीमा अत्यंत गहरी होती है तो अनायास ही आंखो से आसू छलकने लगते है, ये आंसू हृदय की पिडा का प्रतिक होता है, दर्द के कारण भी अनेक होते है जैसे कभी कभी प्रिय व्यक्ती से विरह भी दुःखदायी होता है, तो कभी अप्रिय व्यक्ती का ना चाहते हुये भी जीवन मे प्रवेश दर्द और कष्टदायक होता है।
प्रेम और दर्द का रिश्ता बडा गहरा होता है, जिसमे प्रेमी एक क्षण भी अपने प्रिय व्यक्ती से दूर रहना ‘दर्द’ के तौर पर मेहसूस करता है, पर वास्तविकता ये होती है के वह दर्द भी प्रेम का एक रूप होता है, जिसमे केवल हृदय की प्रिय व्यक्ती की ओर दौड रहती है।
“दर्द शिकायत की नहीं सहने की चीज है, सहेज कर रखो इसे खुशियों का बिज है।
हर किसीको खुश रखना हमारे हात में तो नहीं है, पर किसीको हमारी वजह से दुःख ना पहुंचे ये हमारे हात में है।
“आंसूओ का कोई वजन नहीं होता, पर बाहर निकल जाने पर मन काफी हल्का सा लगने लगता है।
Pain Shayari in Hindi
“मुझे मेरे दर्द और दवा दोनों से इश्क है, क्या करे कंबखत दोनों की वजह भी एक है।
जो जाहिर हो सके वह दर्द कैसा? और जो दर्द को न समझ सके वो हमदर्द कैसा।
“दर्द के सिवा कुछ नहीं मिला मुझे ज़माने से अब थक सा गया हु बेवजह मुस्कुराने से।
Dard Status in Hindi
हमारे जीवन मे अवश्य कुछ ऐसे खास व्यक्ती होने चाहिये जिन्हे हम सुख दुःख बता सके, तथा वो हमे उस अवस्था तक समझ पाये, फिर दर्द भी ना के बराबर हो जाता है और इंसान खुदको निराधार मेहसूस नही करता। ‘दर्द का क्या है जनाब यहा हजारो दर्द देनेवाले मौजूद है, बस एक मरहम लगाने वाले की कमी हरदम खलती है’।
“दर्द के भी क्या फसाने बया करे यहा सुख कभी कबार, तो दर्द हरदम नगद और उधार मिलता है जनाब”, इसिलिये कभी भी बनना है तो किसीके दर्द की दवा बनिये ना के दर्द पर नमक बने। जीवन मे हर परिस्थिती मे सकारात्मक सोच से जिने की आदत डालिये, तथा सभी को साथ लेकर जिने मे विश्वास रखिये।
“अपने अंदर दर्द को कुछ यु छिपा रहे है, आसु आखो में रोक कर जबरन मुस्कुरा रहे है।
अभी जख्म भरे नहीं मेरे मगर फिर भी उस दर्द की चाहत करता हु,जख्म दर्द देने वालो से डरता हु, फिर भी उससे प्यार करता हु।
“कुछ लोग हमेशा हसते रहते है, क्योकी उनको पता है उनका दर्द कोई समझ नहीं सकता।
Pain Status in Hindi
“जिस दर्द को आपने खुद ना सहा हो, उस पर दूसरों को उपदेश ना दे।
दर्द देने लगी तेरी बाते तुम अनजान होते तो ही अच्छा होता।
“खामोशियाँ कर दे बयां तो अलग बात है, कुछ दर्द ऐसे भी ही जो लफ्जो में नहीं उतारे जाते।
Dard Bhare Quotes
“किसीके दर्द की दवा बनो, जख्म तो हर इन्सान देता है।
दर्द का कहर बस इतना है की आँखे बोलने लगी है और आवाज रूठ सी गई है।
“कभी प्यार करने का दिल करे तो अपने ग़मों से करना, सूना है की जिसे जितना प्यार करो, वो उतना ही दूर चला जाता है।
Painful Quotes in Hindi
“दर्द की भी एक अलग ही अदा है, वो भी सहने वालो के ओर ही फ़िदा है।
जितने रिश्ते गहरे थे हमारे आज उतने ही दर्द भर गए है हमारे रिश्ते में।
“जाने के बाद तो और भी ज्यादा मेरे हर पल में रहते हो, दर्द बनकर मेरे दिल में और अश्क बनकर मेरे आखों से गुजरते हो।
हमे आशा है आपको ये कोट्स पढकर काफी मजा आया होगा और इनसे कुछ अच्छी शिक्षा भी आपने ग्रहण की होगी, अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने परिवार के अन्य सदस्य तथा दोस्तो से अवश्य साझा करे, और उन्हे इस जानकारी से अवगत कराइये, हमसे जुडे रहने के लिये हृदय से आपका धन्यवाद।……………….