क्रिकेट खिलाडी मनोज तिवारी की बायोग्राफी | Cricketer Manoj Tiwary Biography

Cricketer Manoj Tiwary – क्रिकेटर मनोज तिवारी एक बहुत मशहूर और जानेमाने भारतीय क्रिकेट खिलाडी है। वो भारतीय टीम के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्थर पर क्रिकेट खेलते है।

Manoj Tiwary  क्रिकेट खिलाडी मनोज तिवारी की बायोग्राफी – Cricketer Manoj Tiwary Biography

क्रिकेटर मनोज तिवारी का जन्म 14 नवम्बर 1985 को श्याम शंकर तिवारी और बिना तिवारी के यहाँ बंगाल (भारत) के हावड़ा में हुआ। वो अपने परिवार को ही आदर्श मानते है क्यु की उनके परिवार का हर सदस्य उनके क्रिकेटर बनने के सपने को हकीकत बनाने के लिए हर दम मदत करने को तयार रहता है। वो अपने कामयाबी का सारा श्रेय परिवार को देते है।

ऐसे प्रतिभाशाली खिलाडी की सुष्मिता रॉय से 2013 में शादी हुई।

क्रिकेटर मनोज तिवारी करियर – Manoj Tiwary Career

क्रिकेट ख़िलाड़ी मनोज तिवारी (Cricketer Manoj Tiwary) का एक भारतीय क्रिकेट खिलाडी के की तरह जाने जाते है जितना अच्छा करियर होना चाहिए था उतना रहा नहीं। वो बंगाल के बहुत ही आक्रामक बल्लेबाज के रूप में माने जाते है।

2006-07 के रणजी ट्राफी में उन्होंने 99।50 की औसत से सबको प्रभावित करते हुए शानदार 796 रन बनाये थे। उस श्रुंखला के दौरान उन्होंने बंगाल के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले थे जिसके कारण बांग्लादेश के दौरे के लिए उनको भारतीय टीम में स्थान दी गयी थी।

वैसे उन्हें करियर में अवसर भी बहुत कम मिले, लेकिन जब भी उन्हें मौका मिला उन्होंने उस मौके का पूरा फायदा भी उठाया है। जैसे की जब उन्हें वेस्ट इंडीज के खिलाफ चेन्नई में खेलने का मौका मिला तो उन्होंने उस मैच में करियर का पहला शतक बना डाला।

लेकिन चौकाने वाली बात यह थी की इतना अच्छा और बेहतर प्रदर्शन करने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए सीबी शृंखला में क्रिकेटर मनोज तिवारी को भारतीय टीम से बाहर निकाल दिया गया था।

एक अच्छे बल्लेबाज होने साथ साथ वो एक बढ़िया लेग स्पिन गेंदबाज भी है। वो आईपीएल के पहले दो सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ़ से खेले थे और बाद वे कोलकाता नाइट राइडर्स।

2011 के आईपीएल कोलकाता नाइट राइडर्स में क्रिकेट ख़िलाड़ी मनोज तिवारी क्रिकेट टीम में शामिल कर लिया था। पाच साल केकेआर के लिए खेलने के बाद 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट ने उनको अपनी टीम में जगह मिली।

Read More: 

If you like these “Manoj Tiwary” then please like our Facebook page & share on Whatsapp. and for latest update download: Gyani Pandit free Android app.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here