IPL में पहला शतक बनानेवाले मनीष पाण्डेय | Cricketer Manish Pandey Biography

Manish Pandey – मनीष पाण्डेय भारतीय क्रिकेट खिलाडी है। उन्होंने 14 जुलाई 2015 को ज़िम्बाब्वे के खिलाफ पहला एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था और उसी दौरे पर 17 जुलाई 2015 को टी20 का पहला मैच ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेला था।
Manish Pandey

IPL में पहला शतक बनानेवाले मनीष पाण्डेय – Cricketer Manish Pandey Biography

मनीष पाण्डेय का पूरा नाम मनीष क्रिशानंद पाण्डेय हैं। उनका जन्म 10 सितम्बर 1989 को उत्तराखंड के नैनीताल में आर्मी परिवार हुआ। वह श्री जी.एस. पांडे और तारा पांडे के पुत्र हैं।

उन्हें अनिता पांडे के नाम पर एक प्यारी बहन भी है, जो उनकी सबसे बड़ी समर्थक है। वह अपने परिवार से प्यार करते है और हमेशा वह अपनी सफलता के लिए अपने परिवार को श्रेय देते है।

तीसरी कक्षा से ही उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। उन्होंने केंद्रीय विद्यालय एएससी सेंटर में पढाई पूरी की। उनके कोच सतीश ने मनीष पाण्डेय को बचपन से ही क्रिकेट की कोचिंग दी। मनीष पाण्डेय का केएससीए में चयन होने तक वो पाण्डेय को सिखाते रहे। मनीष पाण्डेय वर्तमान में अविवाहित है।

मनीष पाण्डेय का करियर – Manish Pandey Career

मनीष पाण्डेय को बचपन से ही क्रिकेट का शौक था जब वो तीसरी कक्षा में थे तबसे ही उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। जब भारत के अंडर 19 वाली टीम ने 2008 में मलेशिया में विश्व कप जीता था तब मनीष पाण्डेय उस टीम का हिस्सा थे।

2008 के आई पी एल सीजन में मुंबई इंडियन्स ने उन्हें अपनी टीम में खेलने के लिए शामिल किया था।

वो ऐसे पहले बल्लेबाज है जिन्होंने आई पी एल में पहला शतक बनाया। 2014 के आई पी एल के सीजन में उन्हें कोलकाता नाइट रायडर्स टीम ने खरीद लिया था। 2014 के आई पी एल के अंतिम मैच में उन्हें मेन ऑफ़ द मैच से सम्मानित किया गया।

उस मैच में उन्होंने कोलकाता नाइट रायडर्स की तरफ़ से खेलते हुए किंग्स एलेवेन पंजाब के खिलाफ शानदार 94 रन बनाए थे जिसके कारण कोलकाता की टीम मैच जीत गयी थी।

2016 में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए उन्हें भारतीय टीम में शामिल किया गया था। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए आखिरी मैच में उन्होंने 104 रनों की शानदार पारी खेली थी जिसके कारण भारत उस मैच को जीत सका। वो एक ही पुरे श्रुंखला की ऐसी मैच थी जिसमे भारत विजयी हुआ था।

Read More: 

I hope these “Manish Pandey Biography in Hindi” will like you. If you like these “Manish Pandey Biography” then please like our Facebook page & share on Whatsapp. and for latest update download: Gyani Pandit free Android app.

4 COMMENTS

  1. Manish Pandey hails from Uttaranchal, but is well-known for the role he played in the Karnataka team at the domestic level.

  2. very nice post I am happy to read. hello sir,
    thanks for writing this article. this is a very useful article for me. Manish is the best Indian cricketer.

    • From your statement, we understand that you are a die-hard fan of Manish Pandey. In fact, he is a great player. He plays very well. His batting style is totally unique. We hope that your wish playing him from Sunrisers Hyderabad will definitely fulfill.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here