साइंस एक ऐसी फील्ड है, जिसमे कई सारे करियर ऑप्शन्स अवेलेबल होते है, और कई सारे स्टूडेंट्स साइंस की पढाई करना, और इसीमे करियर करना पसंद करते है, और इस क्षेत्र में कई लोगो को डिमांड होती है, और ऐसी कई चीज़े है जो १२ वी साइंस के बाद आप कर सकते है, अपने करियर के लिए.
कई लोगो को ऐसा लगता है, कि १२ वी साइंस करने के बाद एक तो स्टूडेंट डॉक्टर बन सकता है, या तो इंजिनियर, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। इस फील्ड में इसके अलावा भी ढेर सारे ऐसे कोर्सेस मौजूद हैं जिन्हें कर छात्र अपना भविष्य उज्ज्वल बना सकते हैं और अच्छी कमाई कर सकते हैं।
12 वीं साइंस के बाद कोर्सेस | Courses after 12th Science
साइंस में करियर बनाने के लिए ज़रूरी है कि 11वीं से ही साइंस चुना जाए। 10वीं के बाद साइंस स्ट्रीम चुनने के बाद इस फील्ड में संभावनाओं का पिटारा खुल जाता है।
12 वीं साइंस से करने वाले कई ऐसे छात्र भी हैं जो मेडिकिल और इंजीनियरिंग एंट्रेस एग्जाम में पास नहीं हो पाते और फिर वह करियर को लेकर कंफ्यूज रहते हैं, क्योंकि उन्हें साइंस से संबंधित अन्य कोर्स की जानकारी नहीं होती है।
इसलिए हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से साइंस स्ट्रीम के कुछ ऐसे ऑपशंस के बारे में बताएंगे, जिसमें जाकर छात्र न सिर्फ अपना बेहतरीन करियर बना सकते हैं बल्कि अच्छी कमाई भी कर सकते हैं।
12 वीं साइंस के बाद कुछ ऐसे हैं कोर्सेस,
करियर ऑप्शन | डिस्क्रिप्शन |
---|---|
मेडिसिन | MBBS, BDS, BAMS, BHMS, या अन्य मेडिसिन से सम्बंधित कोर्स |
इंजीनियरिंग | कंप्यूटर, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिक, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्यूनिकेशन आदि में स्पेशलाइजेशन |
फार्मेसी | दवाइयों के विकास, रिसर्च में, या फार्मासिस्ट के रूप में काम करने के लिए |
बायोटेक्नोलॉजी | जेनेटिक इंजीनियरिंग, तथा हेल्थकेयर, एग्रीकल्चर, और अन्य इंडस्ट्रीज में रिसर्च और डेवलपमेंट |
आर्किटेक्चर | घर, बिल्डिंग मॉल वगैरे की डिजाइनिंग और प्लानिंग करने का काम |
कंप्यूटर साइंस | प्रोग्रामिंग, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, AI या साइबर सिक्यूरिटी में विशेषज्ञता प्राप्त करें |
गणित | डेटा विश्लेषण, स्टेटिस्टिक्स, एक्चुएरियल विज्ञान, फाइनेंस या रिसर्च में करियर। |
एविएशन | पायलट बनें, एविएशन मैनेजमेंट, विमान मेंटेनन्स या हवाई ट्रैफिक नियंत्रण में काम करें। |
एनवायरनमेंटल साइंस | पर्यावरण संरक्षण, रिसर्च, नीति निर्माण या प्रतिस्थापन प्रथाओं पर ध्यान केंद्रित करें। |
फॉरेंसिक साइंस | क्राइम सीन को इनवेस्टिगेट करना, लैब में काम करना |
एग्रीकल्चर | एग्रोनोमी, एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग, या कृषिव्यापार में विशेषज्ञता |
आपको यह भी बता दें कि 12वीं साइंस के छात्रों के करियर के लिए चॉइसेस इस बात पर भी निर्भर करता है कि उन्होंने 12वीं में PCB यानी फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी लिया हैं या फिर PCM लिया है यानी कि फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स।
जिन छात्रों के पास 12वीं क्लास में PCB कॉम्बिनेशन है तो वे छात्र मेडिकल की फील्ड में करियर बना सकते हैं और जिन छात्रों के पास 12 वीं में PCM कॉम्बिनेशन के विषय हैं तो ऐसे छात्र इंजिनियरिंग की फील्ड में अपना करियर बना सकते हैं।
चलिए हम सबसे पहले आपको ऐसे करियर ऑप्शन्स के बारे में जानकारी देते हैं, जिन छात्रों ने 12वीं पीसीबी साइंस से पास की है।
12वीं साइंस में पीसीबी विषय होने पर करियर कोर्सेस – Courses after 12th Science PCB
- MBBS
- BAMS (आयुर्वेदिक)
- BHMS (Homeopathy)
- BUMS (यूनानी)
- बीडीएस (Dental)
- बैचलर ऑफ वेटरिनरी साइंस ऐंड एनिमल हस्बैंड्री
- बैचलर ऑफ नैचुरोपथी ऐंड योगिक साइंस
- बैचलर ऑफ फीजियोथेरपी
- इंटेग्रेटिड M.Sc
- बीएससी नर्सिंग
- बीएससी डेयरी टेक्नॉलजी
- बीएससी होम साइंस
- बैचलर ऑफ फार्मेसी
- बायॉटेक्नॉलजी
- टीचिंग
- जनरल नर्सिंग
- पैरामेडिकल कोर्सेस
- बीएससी डिग्री
- एलएलबी (बैचलर ऑफ लॉ)
- ट्रेवल एंड टूरिज्म कोर्सेस
- इनवॉयरोमेंटल साइंस
तो आप जैसे देख सकते है, १२ वी PCB कॉम्बिनेशन के साथ साइंस में आगे बढ़ना चाहते है, तो आपके पास कई चॉइसेस होते है।
12वीं साइंस में पीसीएम विषय के बाद कोर्सेस – Courses after 12th Science PCM
अब देख लेते है कुछ ऐसे कोर्सेस, या करियर चॉइसेस, जो आपके पास होते है, जब आप १२ वी में PCM इस कॉम्बिनेशन के साथ आगे बढ़ना चाहते है. ये रही एक लिस्ट, जिसमे बहुत से ऐसे करियर चॉइसेस शामिल है।
- इंजीनियरिंग (बीई/बीटेक)
- बी.आर्क (Architecture)
- इंटेग्रेटिड एमएससी
- बीसीए
- बीकॉम
- डिफेंस (नौसेना, थल सेना, वायु सेना)
- बीएससी डिग्री
- बीडीईएस
- बीए
- एलएलबी(बैचलर ऑफ लॉ)
- टीचिंग
- ट्रेवल एंड टूरिजन्म कोर्सेस
- इनवॉयरोमेंटल साइंस
- फैशन टैक्नोलॉजी
- होटल मैनेजमेंट
- डिजाइनिंग कोर्सेस
- मीडिया / जर्नालिज्म कोर्सेस
- फिल्म / टेलीविजन कोर्सेस
- सीए प्रोग्राम
- आईसीडब्ल्यूए प्रोग्राम (ICWA )
- सीएस प्रोग्राम
तो आप देख सकते है, की PCM कॉम्बिनेशन से १२ वी कर रहे छात्रों के लिए भी कई सारे चॉइसेस होते है।
12वीं साइंस के बाद डिप्लोमा कोर्स – Diploma Courses after 12th Science
वैसे जरूरी नहीं की आप १२ वी के बाद डिग्री ही करे, आप डिप्लोमा भी कर सकते है, और उसके रिलेटेड भी कई चॉइसेस आपके पास हो सकते है।
- डिप्लोमा इन ब्यूटी कल्चर एंड हेयर ड्रेसिंग
- कंप्यूटर हार्डवेयर
- फैशन डिजाइनिंग
- ड्रेस डिजाइनिंग
- कटिंग और टेलरिंग
- वेब डिजाइनिंग
- ग्राफिक डिजाइनिंग
- इन्फर्मेशन टेक्नॉलजी
- ऐप्लिकेशन सॉफ्टवेयर डिवेलपमेंट
- टेक्सटाइल डिजाइनिंग
- हॉस्पिटल ऐंड हेल्थ केयर मैनेजमेंट
- फीजिकल मेडिसिन ऐंड रिहैबिलिटेशन
- फिल्म आर्ट्स ऐंड एवी एडिटिंग
- एनिमेशन एवं मल्टिमीडिया
- प्रिंट मीडिया जर्नलिजम एंड कम्यूनिकेशन
- मास कम्यूनिकेशन
- मास मीडिया एंड क्रिऐटिव राइटिंग
- ऐनिमेशन फिल्म मेकिंग
- एयर होस्टेस
- एयर क्रू
- इवेंट मैनेजमेंट
- एचआर ट्रेनिंग
- कंप्यूटर कोर्सेज
- फॉरेन लैंग्वेज कोर्सेज
12वीं साइंस के बाद कुछ अन्य डिग्री कोर्सेस – Degree Courses after 12th Science
अभी तक हम कई सारे डिग्री और डिप्लोमा कोर्सेस के बारे में बात कर चुके है, पर इसके अलावा और भी कई कोर्सेस हो सकते है, जिसमे आप १२ वी के बाद प्रवेश ले सकते है। ये रही एक लिस्ट जिसमे कुछ ऐसे कोर्सेस मौजूद है।
- एस्ट्रो फिजिक्स
- डेयरी साइंस
- नैनो टैक्नोलॉजी
- स्पेस साइंस
12वीं साइंस के छात्र, डिफेंस फील्ड में भी बना सकते हैं करियर –
इसके अलावा हम आपको यह भी बता दें कि छात्रों के लिए डिफेंस की फील्ड में भी करियर बनाने की अपार संभावनाएं है। नैशनल डिफेंस अकैडमी (NDA) साल में दो बार परीक्षाओं का आयोजन करता है।जब आप NDA की परीक्षा पास कर लेते है, और SSB इंटरव्यू भी क्लियर कर लेते है, तो फिर आप NDA (नेशनल डिफेंस अकादमी) ३ साल के लिए जॉइन करेंगे, और फिर आपको जिसमे स्पेशलाइजेशन करना है, उस हिसाब से अकादमी में प्रवेश दिया जायेगा।
साइंस में ग्रेजुएशन कर बनाएं करियर
कई ऐसे भी छात्र होते हैं जो कई प्रोफेशनल कोर्सेस(जैसे डॉक्टर, इंजिनियर, आदि) के लिए आयोजित एंट्रेंस एक्साम्स मे पास नहीं हो पाते हैं, तो ऐसे में उन छात्रों को निराश होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है , वह अन्य ग्रेजुएशन कर भी करियर बना सकते हैं।
आपको बता दें कि साइंस वाले छात्र बॉटनी, जूलॉजी, फिजिक्स, कैमेस्ट्री, मैथ्स आदि में विशेषज्ञता हासिल कर सफलता हासिल कर सकते हैं। जबकि माइक्रोबायोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी आदि में भी एमएससी या अन्य डिग्री प्राप्त करने के बाद बेहतर करियर उपलब्ध होते हैं।
साइंस में निम्नलिखित विषयों से ग्रेजुएशन किया जा सकता है-
- बीएससी बायोटेक्नोलॉजी
- बीएससी माइक्रबायोलॉजी
- बीएससी कंप्यूटर साइंस
- बीएससी आईटी
- बीएससी इलेक्ट्रॉनिक्स
- बीएससी कैमेस्ट्री
- बीएससी मैथ्स
- बीएससी फिजिक्स
- बीएससी बायोइन्फरमेटिक्स
- बैचलर ऑफ़ कंप्यूटर अप्लिकेशन्स
ये जो ऊपर दिए गए कोर्सेस है, वो बड़े ही सिंपल है, और आप इन कोर्सेस को करके भी अपना करियर बना सकते है.
आइए अब जान लेते हैं ऊपर लिखे गए कुछ मुख्य कोर्सेस के बारे में –
बीई/बीटेक (B.Tech) – B.Tech
B.E यानि बैचेलर इन इंजीनियरिंग और B.Tech यानि बैचेलर इन टेक्नोलॉजी, जो कि चार साल का डिग्री कोर्स होता है। PCM के छात्र जिनके पास क्लास 12th में फिजिक्स, कैमिस्ट्री और गणित विषय हैं, ऐसे छात्र BE/B.Tech आसानी से कर सकते हैं।
आपको बता दें कि इंजीनियरिंग में एडमिशन के लिए छात्रों को एंट्रेस एग्जाम देना होता है। इस कोर्स के माध्यम से छात्र कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, पेट्रोलियम इंजीनियरिंग, और अन्य कई इंजीनियरिंग कोर्स के लिए एडमिशन ले सकते है।
कई सारे ऐसे बड़े बड़े कॉलेजेस है, जहा से आप B.E / B.Tech या M.E/M.Tech की डिग्री प्राप्त कर सकते है.
इस कोर्स के बाद न सिर्फ छात्रों के लिए नौकरी के ढेर सारे ऑप्शन्स मिलते हैं बल्कि उच्च शिक्षा के लिए छात्र इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री कोर्स M.E या M.Tech भी कर सकता है। आपको बता दें कि इंजीनियरिंग में मास्टर्स कोर्स की अवधि 2 साल की होती है। मास्टर डिग्री के बाद भी इंजीनियरिंग के क्षेत्र में छात्रों के लिए सैकड़ों विकल्प इंडस्ट्रीज में मौजूद हैं।
बैचलर ऑफ साइंस – B.Sc – Bachelor of Science
12वीं साइंस के छात्र जो ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करना चाहते हैं, वे छात्र B.Sc यानि बैचलर ऑफ साइंस की डिग्री हासिल कर सकते हैं, जो कि छात्रों के करियर बनाने में काफी योगदान देती है, लेकिन इसके लिए यह शर्त है कि 12वीं भी साइंस स्ट्रीम से ही होनी चाहिए। इस कोर्स की अवधि 3 साल की होती है।
वहीं जो छात्र B.Sc में एडमिशन लेने के इच्छुक हैं, ऐसे छात्रों को कम से कम 12वीं क्लास में 50% मार्क्स तो लाने ही होते हैं। B.Sc में कई सारी कैटेगरी देखने को मिलती है। जिनके हिसाब से छात्र एडमिशन ले सकते हैं।
यह भी बता दें कि कई कॉलेजों में मेरिट के आधार पर B.Sc में एडमिशन होता है जबकि कुछ कॉलेज में इसके लिए छात्रों को प्रवेश परीक्षा भी देनी पड़ती है।
केमिकल फैक्ट्री, स्पेस रिसर्च इंस्टिट्यूट, बायो टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री, केमिकल इंडस्ट्री, मल्टीमीडिया इंडस्ट्री में अपना कैरियर छात्र बना सकते हैं, लेकिन यह छात्र पर निर्भर करेगा कि उन्होंने कौन सी कैटेगरी का कोर्स किया है।
फिलहाल बीएससी के बाद छात्र MSC, MBA और MCA जैसे पोस्ट ग्रेजुएट लेवल के कोर्स कर सकते हैं , और इसमें करियर बनाकर ढेर सारा पैसा कमा सकते हैं।
बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर (B.Arch) – Bachelor of Architecture
बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर एक लंबी अवधि 5 साल का डिग्री कोर्स होता है, जिसमें आर्किटेक्चर यानि वास्तुकला के बारे में छात्रों को जानकारी दी जाती है। आपको बता दें बीआर्क करने वाले छात्रों को गृह निर्माण जैसे काम की ब्लूप्रिंट बनाना समेत कई तरह के मकान, दुकान, शॉपिंग मॉल, सड़क निर्माण, व्यावसायिक इमारत आदि बनाना सिखाया जाता है।
वहीं B.Arch में एडमिशन लेने के इच्छुक छात्रों के लिए 12th में 50% अंकों के साथ पास करना जरूरी है और 12th में गणित एक अनिवार्य विषय के रूप में होना चाहिए या फिर छात्र 10वीं के बाद किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी / बोर्ड या संस्थान से 3 साल का डिप्लोमा कर सकते हैं।
आप NATA (नेशनल एप्टिट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्टर) जो कि एक प्रवेश परीक्षा है, उसके माध्यम से बीआर्क में एडमिशन ले सकते हैं। आपको बता दें कि B.Arch करने वाले छात्रों के लिए नौकरी की अपार संभावनाएं रहती हैं।
इसके साथ ही बी.आर्क वाले छात्र खुद का बिजनेस भी शुरु कर सकते हैं। बीआर्क के छात्र कांट्रेक्टर बनकर, भवन निर्माण, सड़क निर्माण, पुल निर्माण आदि जैसे बड़े-बड़े टेंडर भी ले सकते हैं जिसमें बी.आर्क की डिग्री का अहम रोल होता है।
बैचेलर इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (आईटी और सॉफ्टवेयर) – Bachelor of Computer Application
BCAयानि कि बैचलर ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन जो कि एक प्रोफेशनल डिग्री कोर्स है, यह एक अंडरग्रेजुएट डिग्री कोर्स है जो कि पूरी 3 साल का होता है। इस कोर्स को छात्र 12वीं पास करने के बाद कर सकते हैं।
आपको बता दें कि इस कोर्स के माध्यम से छात्रों को कंप्यूटर एप्लीकेशन और कम्प्यूटर साइंस के बारे में पढ़ाया जाता है।
आपको बता दें कि यह एक प्रोफेशनल ही नहीं बल्कि एक टेक्निकल डिग्री कोर्स भी है जिसमें, स्टूडेंट्स को कंप्यूटर से रिलेटेड फील्ड के लिए तैयार किया जाता है जिससे आगे जाकर छात्र कंप्यूटर या फिर आईटी की फील्ड में आसानी से काम कर सकें।
इस कोर्स के माध्यम से छात्रों को सॉफ्टवेयर बनाना ही नहीं सिखाया जाता है बल्कि वेबसाइट डिजाइन करना, कंप्यूटर नेटवर्किंग और कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैग्वेज के बारे में भी सिखाया जाता है।
इसके अलावा छात्र सॉफ्टवेयर इंजीनियर की जॉब भी कर सकते हैं। बीसीए करने के बाद छात्र एमसीए कोर्स भी कर सकते हैं।
मेडिकल के कोर्सेस के बारे में जानकारी – Medical Courses after 12th Science
बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी(एमबीबीएस) – Bachelor of Medicine and Bachelor of Surgery (MBBS)
MBBS प्रमाणित डॉक्टर बनने की एक डिग्री है। 12 वी के पीसीबी यानि कि फिजिक्स, केमेस्ट्री और बायोलॉजी के छात्र इस कोर्स को कर सकते हैं। आपको बता दें कि मेडिकल के क्षेत्र में करियर बनाने वाले छात्रों के लिए यह बेहद पसंदीदा कोर्स है। वहीं यह काफी लंबी अवधि का कोर्स होता है, MBBS की डिग्री हासिल करने के लिए करीब साढ़े 5 साल की अवधि लगती है। वहीं इस डिग्री को हासिल करने के बाद छात्र अपने नाम के आगे डॉक्टर शब्द का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए छात्रों को 12वीं में कम से कम 60 प्रतिशत अंक तो हासिल करने ही होते हैं। आपको बता दें कि MBBS के लिए प्रवेश परीक्षा देनी होती है, जो की NEET के नाम से जानी जाती है। भारत के कई बड़े बड़े मेडिकल कॉलेजेस में इस परीक्षा के बाद ही एडमिशन होता है।
वहीं MBBS कोर्स करने के बाद या तो छात्र MS/MD में एडमिशन ले सकता है या फिर वह किसी हॉस्पिटल में भी नौकरी कर सकता है।
बैचलर इन फार्मेसी (बी.फार्मा) – Bachelor of Pharmacy
12वीं साइंस के छात्र बी.फार्मा कोर्स कर सकते हैं। बी.फार्मा एक तरह का ग्रेजुएशन कोर्स है जो कि 4 साल का होता है। इस कोर्स के माध्यम से छात्रों को फार्मेसी से जुड़ी दवाइयों और टेस्ट के बारे में जानकारी दी जाती है।
बी.फार्मा के लिए कॉलेजेस में एडमिशन लेने के लिए छात्रों को प्रवेश परीक्षा से गुजरना पड़ता है। इस कोर्स को करने के बाद छात्र केमिस्ट के तौर पर जॉब कर सकते हैं।
इसके अलावा जो छात्र खुद का मेडिकल स्टोर खोलना चाहे तो उन छात्रों को इस कोर्स को पूरा करने के बाद आसानी से लाइसेंस मिल जाता है। फार्मासिस्ट के रूप में कॉलेज में काम कर सकते हैं, इसके अलावा भी इस कोर्स को करने वाले छात्रों के लिए कई और भी विकल्प हैं, जिनके माध्यम से वे इसमें पैसे कमा सकते हैं।
इसके अलावा उच्च शिक्षा हासिल करने के इच्छुक छात्र एमफार्म भी कर सकते हैं। वहीं M.pharm की प्रवेश परीक्षा में पास होने वाले छात्रों के लिए कॉलेज की तरफ से स्कॉलरशिप भी दी जाती है।
बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (बीडीएस) – Bachelor of Dental Surgery Course
BDS कोर्स दंत चिकित्सा के क्षेत्र में एक डिग्री कोर्स है। मेडिकल से संबंधित जो छात्र दांतों के डॉक्टर बनना चाहते हैं , उन लोगों के लिए BDS कोर्स एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।
आपको बता दें कि BDS डिग्री की अवधि 5 साल तक होती है। इस कोर्स में एडमिशन के लिए छात्रों को NEET प्रवेश परीक्षा देनी होती है। भारत में करीब 400 से भी ज्यादा डेंटल कॉलेज हैं, जिनमें छात्र बीडीएस की पढ़ाई कर अपना भविष्य संवार सकते हैं।
इस कोर्स को करने वालों के लिए न सिर्फ जॉब करने के लिए बेहतरीन विकल्प हैं बल्कि इस क्षेत्र में डेंटिस्ट सर्जरी की मांग लगातार बढ़ रही है। इसका स्कोप भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है।
बीएससी नर्सिंग – BSC Nursing
जो छात्र मेडिकल के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो ऐसे छात्रों के लिए जरूरी नहीं है कि वे एमबीबीएस कर डॉक्टर ही बने बल्कि इसके अलावा भी वे कई ऐसे कोर्स का चयन अपना शानदार करियर बना सकते हैं।
वहीं B.Sc नर्सिंग भी एक ऐसा कोर्स है, जिसमें ऐसे छात्र एप्लाई कर सकते हैं जिन्होंने अपनी 12वीं की परीक्षा पीसीबी विषय से उत्तीर्ण की हो, और उन्होंने 12 वीं में कम से कम 55 फीसदी अंक हासिल किए हों।
आपको बता दें कि 12वीं के बाद होना वाला यह कोर्स 4 साल के लिए होता है, जिसमें सफल होने के बाद आपको बीएससी यानि बैचलर ऑफ साइंस नर्सिंग की डिग्री मिल जाती है।
आपको बता दें कि बीएससी नर्सिंग में एडमिशन के लिए कुछ कॉलेजों में तो प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है, जबकि कुछ कॉलेज ऐसे भी हैं जहां मेरिट लिस्ट के आधार पर छात्रों का एडमिशन किया जाता है।
आपको बता दें कि इस कोर्स के बाद छात्र आसानी से किसी भी सरकारी अस्पताल, प्राइवेट हॉस्पिटल, नर्सिंग होम, पैथोलॉजी सेंटर, रिसर्च सेंटर, भारतीय सेना और रेलवे आदि कई विभाग में जॉब कर सकते हैं।
बैचल ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसन एंड सर्जरी (B.A.M.S) – Bachelor of Ayurveda, Medicine and Surgery
पीसीबी के जो छात्र मेडिकल के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं। वह इस कोर्स को कर अपना करियर बना सकते हैं। 12वीं के बाद छात्र इस कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।
आपको बता दें कि BAMS का कोर्स साढ़े 5 साल की अवधि में पूरा होता है। इस कोर्स के छात्रों को शरीर रचना विज्ञान, शरीरक्रिया विज्ञान, चिकित्सा के सिद्धान्त, रोगों से बचाव तथा सामाजिक चिकित्सा, फर्माकोलोजी, फोरेंसिक चिकित्सा, कान-नाक-गले की चिकित्सा, आँख की चिकित्सा का अध्ययन करवाया जाता है। इसके अलावा आयुर्वेद की भी शिक्षा दी जाती है।
वहीं इस कोर्स का स्कोप लगातार बढ़ रहा है क्योंकि भारत में अब आयुर्वेदिक उपचार को भी काफी महत्व दिया जा रहा है। इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए छात्रों को NEET प्रवेश परीक्षा से गुजरना पड़ता है।
रिसर्च और डेवलपमेंट में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए करियर कोर्सेस – Courses in Research and Development
12वीं साइंस के जो छात्र इंजीनियर या डॉक्टर नहीं बनना चाहते हैं लेकिन उन छात्रों की रुचि रिसर्च एंड डेवलपमेंट में है। ऐसे छात्रों के लिए कुछ ऐसे प्रोफेशनल कोर्सेस हैं जिनके बारे हम आपको नीचे बता रहे हैं –
स्पेस साइंस – Space Science
12 वीं साइंस के छात्रों के लिए इस क्षेत्र में भी अपार जॉब की संभावनाएं हैं, दरअसल यह फील्ड काफी बड़ी फील्ड है। इसके तहत कॉस्मोलॉजी, स्टेलर साइंस, प्लैनेटरी साइंस, एस्ट्रोनॉमी जैसे कई फील्ड्स आते हैं।
आपको बता दें कि स्पेस साइंस के तहत छात्र 3 साल की Bsc और 4 साल के बीटेक से लेकर phd तक के कोर्स कर सकते हैं। खासकर स्पेस साइंस से संबंधित कोर्सेस IISC बैंगलरु, और साथ में कई और कॉलेजेस में कराया जाता है।
एस्ट्रो-फिजिक्स – Astrophysics
एस्ट्रो फिजिक्स की फील्ड उन लोगों के लिए बेहतर साबित हो सकती है और वे लोग इस फील्ड में बेहतरीन करियर बना सकते हैं, जो लोग ब्रहांड के रहस्यों को सुलझाने के अलावा सितारों और गैलेक्सी में दिलचस्पी रखते हैं।
आपको बता दें कि इसके लिए छात्र अपनी इच्छानुसार चाहे तो 5 साल के रिसर्च ओरिएंटेड प्रोग्राम (एमएस इन फिजिकल साइंस) में एडमिशन ले सकता है या फिर चार या तीन साल के बैचलर्स प्रोग्राम (बीएससी इन फिजिक्स) में एडमिशन ले सकते हैं।
वहीं एस्ट्रोफिजिक्स में डॉक्टरेट करने के बाद स्टूडेंट्स इसरो जैसे रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन में साइंटिस्ट भी बन सकते है।
एनवायर्नमेंटल साइंस – Environmental Science
जिन छात्रों की रुचि पर्यावरण जैसे विषयों पर हैं, ऐसे छात्रों के लिए एनवायर्नमेंट साइंस में करियर बनाना बेहतरीन साबित हो सकता है। आपको बता दें कि इस फील्ड में पर्यावरण पर इंसानी गतिविधियों से पढ़ने असर की पढ़ाई करवाई जाती है।
इसके तहत इकोलॉजी, डिजास्टर मैनेजमेंट, वाइल्ड लाइफ मैनेजमेंट, पॉल्यूशन कंट्रोल जैसे विषय पढ़ाए जाते हैं। इसके अलावा आपको यह भी बता दें कि इन सभी सब्जेक्ट्स में NGO और UNO के प्रोजेक्ट्स बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। वहीं वातावरण में लगातार हो रहे परिवर्तन की वजह से इस क्षेत्र में जॉब की संभावनाएं पहले से और भी ज्यादा बढ़ी हैं।
वॉटर साइंस – Water Science
जो छात्र जल से जुड़ी चीजों के बारे में जानने के उत्सुक रहते हैं, ऐसे छात्रों के लिए इस फील्ड में करियर की अपार संभावनाएं हैं। आपको बता दें कि यह जल से जुड़ा विज्ञान है। इसमें हाइड्रोमिटियोरोलॉजी, हाइड्रोजियोलॉजी, ड्रेनेज बेसिन मैनेजमेंट, वॉटर क्वॉलिटी मैनेजमेंट, हाइड्रोइंफॉर्मेटिक्स जैसे विषयों की पढ़ाई करनी होती है। इसके अलावा हिमस्खलन और बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं को देखते हुए इस फील्ड में रिसर्चर्स की डिमांड भी काफी बढ़ रही है।
माइक्रो-बायोलॉजी – Microbiology
माइक्रो-बायोलॉजी की फील्ड में करियर बनाने के लिए छात्र B.Sc इन लाइफ साइंस या फिर B.Sc माइक्रो-बायोलॉजी कोर्स कर सकते हैं. इसके बाद इसमें मास्टर डिग्री और पीएचडी भी का विकल्प भी है।
आपको बता दें कि इसमें भी पैरामेडिकल, मरीन बायोलॉजी, बिहेवियरल साइंस, फिशरीज साइंस जैसे कई फील्ड्स हैं, जिनमें साइंस में रुचि रखने वाले छात्र इसमें करियर बनाकर अपना भविष्य संवार सकते हैं।
डेयरी साइंस – Dairy Science
भारत में डेयरी प्रोडक्शन के क्षेत्र में ढेर सारी संभावनाएं हैं। आपको बता दें कि भारत में सबसे ज्यादा डेयरी प्रोडक्शन होता है। वहीं डेयरी प्रोडक्ट की लगातार बढ़ती मांग की वजह से इस क्षेत्र में जॉब के भी ढेर सारे विकल्प मौजूद हैं।
इस फील्ड में खासतौर पर मिल्क प्रोडक्शन, प्रोसेसिंग, पैकेजिंग, स्टोरेज और डिस्ट्रिब्यूशन की जानकारी दी जाती है। वहीं भारत में दूध की खपत को देखते हुए इस क्षेत्र में ट्रेंड प्रोफेशनल्स की डिमांड काफी हद तक बढ़ गई है।
विज्ञान विषय से 12वीं करने के बाद स्टूडेंट ऑल इंडिया बेसिस पर एंट्रेंस एग्जाम पास करने के बाद 4 साल के डिग्री डेयरी टेक्नोलॉजी के कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं। या फिर कुछ इंस्टीट्यूट में डेयरी टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा कोर्स भी ऑफर करते हैं।
रोबोटिक साइंस – Robotics Science
12वीं साइंस विषय से करने वाले छात्रों के लिए रोबोटिक साइंस के क्षेत्र में भी ढेर सारे करियर के विकल्प मौजूद हैं। आपको बता दें कि यह कोर्स काफी तेजी से पॉपुलर हो रहा है।
रोबोटिक साइंस बेहद कम दिनों में छात्रों के बीच काफी लोकप्रिय हो गया है, दरअसल इसका इस्तेमाल इन दिनों तकरीबन सभी क्षेत्रों में होने लगा है। जैसे कि- कार असेम्बलिंग, लैंडमाइंस, हेल्थकेयर आदि. वहीं जो छात्र इस फील्ड में आने का मन बना रहे हैं, वे छात्र इस क्षेत्र से जुड़े कुछ स्पेशलाइजेशन कोर्स भी कर सकते हैं, जैसे ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स, एडवांस्ड रोबोटिक्स सिस्टम।
कम्प्यूटर साइंस से डिग्री हासिल कर चुके छात्र इस कोर्स के लिए योग्य माने जाते हैं। आपको यह भी बता दें कि रोबोटिक साइंस में एमई की डिग्री हासिल कर चुके छात्रों को कई संस्थान में रिसर्च वर्क की नौकरी भी आसानी से मिल सकती है।
नैनोटेक्नोलॉजी – Nanotechnology
साइंस स्ट्रीम के छात्रों के लिए नैनो टेक्नोलॉजी भी एक ऊभरता हुआ करियर विकल्प है। वहीं जो छात्र नैनो टेक्नोलॉजी में करियर बनाने के बारे में सोच रहे हैं तो वे 12वीं पास करने के बाद इस फिल्ड में बीएससी या बीटेक कर सकते है।
इसके बाद कई बायोटेक और नैनो टेक कंपनी में भी जॉब कर सकते है. वहीं जो छात्र उच्च शिक्षा हासिल करना चाहते हैं तो वे इसी फील्ड में MSc या M.Tech कर अपना करियर बना सकते है।
आपको बता दें कि इसका स्कोप लगातार बढ़ रहा है। वहीं आाने वाले दिनों में इस फील्ड मे कई प्रोफेशनल की भी जरूरत पड़ सकती है।
आइए जानते हैं 12वीं के बाद कुछ अन्य प्रचिलित कोर्सेस के बारे में – Other Courses after 12th Science
12 साइंस के ही नहीं बल्कि आर्ट्स और कॉमर्स के छात्र भी 12वीं के बाद कुछ ऐसे प्रोफेशनल, डिप्लोमा, वोकेशनल कोर्स कर सकते हो, जिनसे उनके लिए न सिर्फ कई क्षेत्रों में जॉब करने के विकल्प खुल जाते हैं बल्कि वे अच्छे पैसे भी कमा सकते हैं। इन कोर्सेस के बारे में आप नीचे जान सकते है –
इवेंट मैनेजमेंट – Event management
जिन छात्रों को पार्टियों/इवेंट्स का बेहद शौक हैं तो उनके लिए इवेंट मैनेजमेंट का करना एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। इस कोर्स के माध्यम से न सिर्फ अच्ची नौकरी मिलने में मद्द मिलेगी बल्कि बिजनेस के तौर पर इवेंट मैनेजर बन कर इस क्षेत्र में अच्छा खासा पैसा कमाया जा सकता है।
वहीं इवेंट मैनेजमेंट का स्कोप दिन बदिन बढ़ रहा है। राष्ट्रीय ही नहीं बल्कि अंतराष्ट्रीय स्तर पर इवेंट मैनेटमेंट बेहद तेजी से बढ़ रहा है।
एनीमेशन कोर्स – Animation Courses
12वीं के बाद एनीमेशन कोर्स भी छात्रों के लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। जो छात्र क्रिएटिव काम करना चाहते हैं या फिर जिन छात्रों की रुचि कार्टून फिल्में या फिर इनोवेटिव वीडियो बनाने में है। वे इस कोर्स के माध्यम से अपनी प्रतिभा को निखार सकते हैं।
क्योंकि कार्टून फिल्में, या फिर सोशल मीडिया पर चुनाव के वक्त जो पोलिटिशयन के वीडियो बनते हैं, उन सब में ही एनीमेशन का भरपूर इस्तेमाल होता है और तो और फिल्मों में साई-फाई एक्शन सीन के लिए भी एनीमेशन का इस्तेमाल होता है।
इसलिए यह फील्ड बहुत तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। वहीं इस क्षेत्र में भी छात्रों के लिए करियर की भी अपार संभावनाएं हैं।
ट्रेवल/टूरिज्म कोर्स – Travel and Tourism Courses
12वीं के बाद उन छात्रों के लिए टूरिज्म का कोर्स बेहतर साबित हो सकता है, जिन छात्रों की रुचि घूमने – फिरने में हैं। इस कोर्स में न सिर्फ अपने घूमने का शौक पूरा किया जा सकता है बल्कि घूमते हुए अच्छे पैसे भी कमाए जा सकते हैं।
अब तो देश भर में बहुत सारे कॉलेज इस कोर्स को करवा रहे हैं और इसकी फीस भी प्रोफेशनल कोर्सेज की तुलना में काफी कम है, जिससे छात्र इस कोर्स को आसानी से कर सकते हैं।
मास कम्यूनिकेशन और जर्नलिज्म – Mass Communication and Journalism
12वीं के बाद मास कम्यूनिकेशन और जर्नलिज्म की फील्ड में भी बेहतर करियर बनाया जा सकता है। मास कम्यूनिकेशन का फील्ड काफी बड़ा फील्ड है।
इसमें छात्र न सिर्फ पत्रकार बन अपने भविष्य को संवार सकता है बल्कि अच्छे पैसे भी कमा सकते हैं। इस कोर्स में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है। यह एक डिग्री कोर्स भी है। इसके अलावा वीडियोग्रापी के शौकीन लोग भी इस क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं।
लैंग्वेज कोर्स – Languages Courses
जिन छात्रों की रुचि नयी-नयी भाषाएं सीखने में हैं, वे छात्र लैंग्वेज कोर्स ज्वाइन कर सकते हैं। इस कोर्स के माध्यम से छात्र ट्रेवल गाइड जैसा पार्ट टाइम जॉब करके भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं इसके साथ ही आप सरकारी नौकरी भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर किसी अच्छी कंपनी में मोटी पगार पर नौकरी कर सकते हैं।
एग्रीकल्चर क्षेत्र – Agriculture Field
आज कल कृषि क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं है। भारतीय कृषि आधुनिकता की तरफ अग्रसर है। इसके लिए बहुत सारे एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग, डेरी इंजीनियर आदि की जरूरत है। जिसमें छात्र आसानी से अपना कैरियर बना सकते हैं। इसके लिए बहुत सारे एग्रीकल्चर कोर्स उपलब्ध हैं।
होटल मैनेजमेंट – Hotel Management
जो छात्र खाना बनाने के शौकीन हैं, उन छात्रों को अपना करियर बनाने के लिए यह विकल्प बेहतर साबित हो सकता है। आपको बता दें कि होटल मैनेजमेंट का कोर्स आज कल के युवाओं के बीच पसंदीदा कोर्स है ये। इस कोर्स के माध्यम से छात्र होटल से सम्बंधित जानकारी हासिल कर सकते हैं। या फिर किसी अच्छे होटल में शैफ बन कर अच्छे पैसे कमा सकते हैं। इस कोर्स का स्कोप देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है।
साइंस की फील्ड का दायरा काफी बड़ा है इसलिए इस स्ट्रीम के छात्रों के लिए करियर की भी अपार संभावनाएं हैं। वहीं 12वीं साइंस के छात्रों के लिए इंजीनियर और डॉक्टर बनने के अलावा भी ढेर सारे विकल्प हैं, जिन्हें कर छात्र अपना भविष्य संवार सकते हैं और अच्छी कमाई कर सकते हैं।
12 वीं साइंस के बाद कुछ ऐसे हैं कोर्सेस पर पूछे जाने वाले सवाल -FAQs about Course after 12th Science
उत्तर: वैसे १२ वी के बाद कई सारे करियर ऑप्शन्स हो सकते है, जैसे की इंजीनियरिंग, डॉक्टर, या फिर आप कई और कोर्सेस भी कर सकते है, जैसे B.Sc, BCA, B.pharm, और अन्य ऐसे कई कोर्सेस है।
उत्तर: अगर आप १२ वी के बाद डॉक्टर बनना चाहते है, तो आपको NEET परीक्षा देनी होती है, और फिर आप डॉक्टर बनने के लिए एडमिशन ले सकते है।
उत्तर: १२ वी के बाद इंजिनियर बनने के लिए आपको इंजीनियरिंग की एंट्रेंस एग्जाम देनी होती है, और फिर आपके पात्रता अनुसार आप कॉलेजेस में एडमिशन ले सकते है।
उत्तर: अधिकतम लोगो को लगता है की १२ वी साइंस के विद्यार्थी डॉक्टर या तो इंजिनियर बन सकते है, पर और भी कई कोर्सेस किये जा सकते है, जैसे B.Sc, BCA, B.Pharm, Travel and tourism, और अन्य कई कोर्सेस हो सकते है।
बहुत ही अच्छा पोस्ट लिखा है आपने।
आपने बहुत ही बढ़िया से बताया है जो स्टूडेंट 12वीं पास छात्रों के लिए आप यैसे ही लोगो की मदद करते रहिये।
धन्यवाद!
शुक्रिया विश्वजीत राव जी, हमें जानकर अच्छा लगा कि आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया। हम आगे भी छात्रों के लिए करियर से संबंधित इस तरह के ज्ञान वर्धक पोस्ट अपलोड करते रहेंगे। जो कि उनके लिए काफी मद्दगार साबित हो सकते हैं, कृपया आप हमारी वेबसाइट से जुड़े रहिए।
शुक्रिया विश्वजीत सिंह जी, हमे आगे भी करियर से संबंधित पोस्ट अपनी वेबसाइट पर उपलब्ध करवाते रहेंगे। वहीं आप भी अगर किसी कोर्स के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं तो हमें जरूर बताइए। हम अपनी वेबसाइट पर जरूर उपलब्ध करवाएंगे।
sabhi cource mese sabse jyada paise kon deta hai plz bate