कई लोग कहते है, कि Job Interview आसान होते है, और कई लोग सोचते है, कि Job Interview बहुत ही मुश्किल होते है। वैसे देखा जाए तो आप Interview ले लिये prepare करके आप अपना Confidence काफी boost कर सकते है। वैसे तो आपको Interview मे कई तरह के सवाल पूछे जा सकते है, लेकिन कुछ सवाल ऐसे होते है, जो काफी common होते है, और आज इन्ही कुछ सवालों के बारे मे हम लोग बातें करेंगे।
1. Tell Me something about yourself.
ज्यादातर Interview मे ये सबसे पहले पूछे जाने वाले सवालों मे से है। ये सवाल बहुत ही straightforward है, जिसमे आपको आपके बारे मे बताना है। यहा आप आपके Professional journey के बारे मे बात करेंगे, आपके Experience और स्किल्स के बारे मे शेयर करेंगे, जो उस job से संबंधित हो।
2. What are your strengths and Weaknesses?
इस सवाल के जरिये आपके बारे मे और आपके approach के बारे मे और जानने की कोशिश की जा सकती है। यहा पर आपके Strengths जो है, वो आपके जॉब के संबंधित होने चाहिए, और आपके Weaknesses वो highlight करो, जिनपर आप काम कर रहे है।
3. Why do you want to work with us?
ये सवाल के जरिए वो आपके Motivation और Aspirations के बारे मे जानना चाहते है। तो अगर आप अच्छे से कंपनी के बारे मे रिसर्च करते है, तो आप अच्छे से जवाब दे पाएंगे। आपको ये बताना है, कि आप बस एक जॉब नहीं, आप कंपनी मे अच्छा contribution करना चाहते है।
4. Why should we hire you?
सवाल बहुत ही सरल है, पर ये सवाल पर बहुत निर्भर करता है, कि क्या आपको कंपनी वाले hire करेंगे। देखिए सीधी सीधी बात है, कि आपकी तरह और भी बहुत सारे candidates जॉब के लिये अप्लाय करेंगे, पर वो आपको ही क्यों सिलेक्ट करे, ये आपको बताना तो पड़ेगा।
5. आपके पिछले जॉब मे कोई Challenge के बारे मे बताओ, और आपने उसे कैसे Solve किया?
यहा आपको STAR(Situation, Task, Action, Result) method का इस्तेमाल करे, और यहा अपने Problem Solving Skills को highlight करे, ताकि आप अपना Impression दे सके।
6. Where do you see yourself in the next 5 years?
यह सवाल के जरिए कंपनी वाले आपके सपनों के बारे मे जानना चाहते है, और ये देखना चाहते है, कि आप किस तरीके आप Contribution करेंगे कंपनी मे, वो देखेंगे।
7. Do you have any questions for us?
ये सवाल मतलब एक मौका है आपका इस जॉब मे Interest और Curiosity दिखाने का। आप उन्हे ऐसे कुछ सवाल पूछ सकते है, जो आपको कंपनी के बारे मे, जॉब के बारे मे और जानकारी मिले, और आपको और Clarity मिले।
तो ये थे कुछ सवाल जो थोड़े Common है, और कई बार Interview मे पूछे जाते है। आप भी इन सवालों के जवाब पहले ही बनाकर रखिए, अच्छे से Practice भी कर लीजिए, जो आपकी मदत करेगा अच्छे से जवाब देने मे। ऐसे ही और जानकारी के लिये हमारे साथ बने रहिए।