सीएमए (CMA) कोर्स की संपूर्ण जानकारी

CMA Course Details in Hindi

शिक्षा के क्षेत्र मे दुनियाभर के विभिन्न देशो मे लगभग बहुत सारे कोर्स एक दुसरे से समानता रखते हुये पाये जाते है, इसी मे कुछ कोर्स ऐसे भी होते है जो के वैश्विक स्तर पर परिचित होते है।

ऐसेही एक कोर्स के बारे मे यहा आपको जानकारी देनेवाले है जो के सीएमए कोर्स के नामसे जाना जाता है,और भारत के अलावा दुनिया के अन्य भी देशो मे इसको काफी अच्छा महत्व प्राप्त है।

अगर आप भी इस कोर्स मे प्रवेश लेने हेतू उत्सुक है तो, यहा आप इस कोर्स से जुडी सभी मुलभूत जानकारी हासिल कर पायेंगे। जैसे के कोर्स हेतू आवश्यक पात्रता, प्रवेश प्रक्रिया, उपलब्ध महाविद्यालय के विकल्प इत्यादि।

हमे आशा है हमारे द्वारा दी गई जानकारी को पढने के बाद आपको सीएमए कोर्स के बारे मे लगभग सभी पह्लूओ के विषय मी संपूर्ण आवश्यक ज्ञान प्राप्त होगा। तथा भविष्य मे जब भी आप इस कोर्स के लिये प्रवेश के लिये आवेदन करने की सोचेंगे तो ये जानकारी आपके लिये मार्गदर्शक के तौर पर काम करेगी।

सीएमए (CMA) कोर्स की संपूर्ण जानकारी – CMA Course Details in Hindi

"<yoastmark

सीएमए कोर्स का फुल फॉर्म या अर्थ क्या होता है? – CMA Full Form or What is CMA Course

अकाऊंट प्रबंधन से जुडे कोर्स सीएमए का फुल फॉर्म सर्टिफाइड मैनेजमेंट अकाउंटेंट(Certified Management Accountant) होता है। भारत मे यह कोर्स इन्स्टिट्यूट ऑफ कॉस्ट मैनेजमेंट अकाउंटस ऑफ इंडिया यानि के आई.सी.एम.ए.आई के अंतर्गत आता है।

सीएमए कोर्स का अवधी – CMA Course Duration

इस कोर्स का न्यूनतम अवधी ३ साल का होता है, जिसमे किसी भी छात्र को इस कोर्स को पुरा करने हेतू ३ साल देना अनिवार्य होता है।यहा आपके अधिकतर बार असफल होने पर कोर्स के अवधी मे बढोतरी हो सकती है।

सीएमए कोर्स का प्रारूप – Structure of CMA Course

इस कोर्स के तीन चरण होते है, जिनकी जानकारी निचे हमने दी है। जैसे के;

  1. CMA फाउंडेशन
  2. सीएमए इंटरमीडिएट
  3. CMA Final

इस प्रकार क्रमबद्ध तरीके से आपको इस इस कोर्स को पुरा करना होता है, जिसमे शिक्षा के आधार पर आप विभिन्न चरणो मे प्रवेश हेतू पात्र समझे जाते है। इस विषय मे आपको और अधिक जानकारी हम इस कोर्स से जुडी आवश्यक पात्रता के दौरान देंगे।

सीएमए मे प्रवेश हेतू आवश्यक पात्रता – CMA Course Eligibility

यहा हम आपको इस सीएमए कोर्स मे प्रवेश हेतू आवश्यक पात्रताओ का संपूर्ण विवरण देने वाले है।जिसमे आप चरण बध्द तरीके से जान पायेंगे के किन शिक्षा पात्रताओ की आधार पर आप कोर्स मे प्रवेश हेतू पात्र हो सकते है। जैसे के;

  1. कक्षा १० वी को सफलता पूर्वक उत्तीर्ण कर आप इस कोर्स मे पहला चरण सी.ए.एम फौंडेशन मे प्रवेश हेतू पात्र कहलाते है, जिसमे आप केवल प्रवेश ले सकते है। हालाकि जो की ये कोर्स का पहला चरण होता है, उसकी परीक्षा हेतू आप कक्षा बारवी उत्तीर्ण करने के बाद ही पात्र माने जाते है।
  2.  इस तरह जो छात्र कक्षा १२ वी उत्तीर्ण किये हुये है, वो सी.एम.एम फौंडेशन को पास कर अगले चरण जो की सीएमए इंटरमिडीएट होता है,उसमे प्रवेश प्राप्त कर सकते है।
  3. ग्रेज्यूएशन की परीक्षा उत्तीर्ण छात्र सिधे तौर पर सीएमए इंटरमिडीएट के लिये पात्र समझे जाते है, यहा इन्हे सीएमए फौंडेशन परीक्षा को देने की जरुरत नही होती।इस तरह सभी शिक्षा धारा से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण छात्र पात्र समझे जाते है, सिवाय फाईन आर्ट्स से ग्रेज्युशन उत्तीर्ण छात्रो को छोडकर।यहा ग्रेज्युएशन के बाद सीधे तौर पर सीएमए इंटरमिडीएट मे प्रवेश हेतू छात्रो को पात्रता परीक्षा सी.ए.टी को पास करना होता है, जो के इस कोर्स से संबधी पात्रता परीक्षा होती है।
  4. जिन सभी छात्रो ने सीएमए इंटरमिडीएट परीक्षा को उत्तीर्ण किया है, वे सभी सीएमए फायनल परीक्षा के लिये पात्र समझे जाते है।इस तरह से सभी तीनो चरणो को उत्तीर्ण करने वाले छात्र ही इस कोर्स को सफलतापूर्वक पूर्ण करनेवाले माने जाते है।

सीएमए कोर्स का शिक्षा शुल्क – Course Fees For CMA

निम्नलिखित तौर पर हम आपको इस कोर्स का शिक्षा शुल्क दे रहे है जैसे के;

  1. सीएमए फौंडेशन का शुल्क- ४००० रुपये
  2. CMA इंटरमिडीएट – २०,००० रु.
  3. सीएमए फायनल – १७,००० / रु.

इस तरह से आपको इस शिक्षा क्रम के लिये शुल्क लगता है।

सीएमए कोर्स का पाठ्यक्रम – CMA Syllabus

यहा हम आपको इस शिक्षाक्रम के संपूर्ण पाठ्यक्रम की जानकारी देंगे, जिसमे आपको इस कोर्स को अधिक ज्यादा नजदीक से समझने मे मदद मिलेगी।

  • सीएमए फौंडेशन (CMA Foundation)

  1. पेपर १ – फंडामेंटल्स ऑफ इकोनॉमिक्स एंड मैनेजमेंट
  2. फंडामेंटल्स ऑफ एकाउंटिंग (पेपर २)
  3. पेपर ३ – फंडामेंटल्स ऑफ लॉ एंड एथिक्स
  4. पेपर ४ – फंडामेंटल्स ऑफ बिजनेस मैथमेटिक्स एंड स्टेटिस्टिक्स
  • सीएमए इंटरमिडीएट(CMA Intermediate)

  1. फाइनेंशियल एकाउंटिंग
  2. लॉ,एथिक्स एंड गवर्नेंस
  3. डायरेक्ट टैक्सेशन
  4. कॉस्ट अकाउंटिंग एंड फाइनेंशियल मैनेजमेंट
  5. ऑपरेशन मैनेजमेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम
  6. कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटिंग
  7.  इनडायरेक्ट टैक्सेशन
  8. कंपनी एकाउंट्स एंड ऑडिट्स
  • सीएमए फायनल (CMA Final)

  1. कॉर्पोरेट लॉ एंड कंप्लायंस
  2. एडवांस फाइनेंशियल मैनेजमेंट
  3. बिज़नेस स्ट्रेटेजी एंड स्ट्रेटेजिक कॉस्ट मैनेजमेंट
  4. टैक्स मैनेजमेंट एंड प्रैक्टिस
  5. स्ट्रेटेजिक परफॉरमेंस मैनेजमेंट
  6. कॉर्पोरेट फाइनेंशियल रिपोर्टिंग
  7. कॉस्ट एंड मैनेजमेंट ऑडिट
  8. फाइनेंशियल एनालिसिस एंड बिजनेस वैल्यूएशन

सीएमए के लिये प्रवेश कि प्रक्रिया – Admission Process For CMA

अगर आप इस कोर्स हेतू रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो, जून माह मे होनेवाले परीक्षाओ के हेतू आपको जनवरी महिने मे प्रवेश हेतू आवेदन करना होता है।

वही अगर दिसंबर माह की परीक्षा हेतू आपको सम्मिलित होना है तो, उसी साल जुलाई महिने के अंत तक आवेदन करना होता है।इस प्रकार से आपको संबंधित मंडल के आधिकारिक साईट पर ऑनलाईन माध्यम से आवेदन करना होता है।

सीएमए कोर्स हेतू महाविद्यालय/युनिव्हर्सिटी – Colleges/Universities For CMA

निचे हमने भारतभर के कुछ प्रसिध्द और चर्चित इन्स्टिट्यूट जानकारी दी है,जहा आप सीएमए कोर्स के लिये प्रवेश ले सकते है। जैसा के;

  1. मधी अकादमी – चेन्नई
  2. इंडिअन स्कूल ऑफ कॉमर्स – कोची
  3. ख्रिस्ट युनिव्हर्सिटी – बंगलौर
  4. भारद्वाज इन्स्टिट्यूट – चेन्नई
  5. एन.जी.एस प्रोफेशनल अकादमी
  6. सुरा अकादमी – बंगलौर
  7. लेड्डा इंटरनेशनल – कोइम्बतुर
  8. आई.सी.ए.एम.एस अकादमी
  9. अन्नपूर्णा मेमोरियल मॉडर्न डिग्री कॉलेज – विजयवाडा
  10. कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड इकोनॉमिक्स स्टडीज – देहरादून
  11. गांधी शांती निकेतन महाविद्यालय – अलाहाबाद
  12. जीवकरण इन्स्टिट्यूट ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन- आनंद
  13. कानपूर यूनिवर्सिटी
  14. डेल्टा इन्फोटेक – दिल्ली, इत्यादी ..

सीएमए के बाद प्रवेश लेने योग्य कोर्सेस – Courses After CMA

  1. सी.पी.ए (CPA)
  2. सी.आई.एस.ए (C.I.S.A)
  3. सी.पी.एफ (C.P.F)
  4. सी.ए (C.A)
  5. आई.सी.डब्लू.ए (I.C.W.A)
  6. एन.सी.एफ.एम (N.C.F.M)
  7. सी.आई.एफ.आर.एस (C.I.F.R.S)

उपरोक्त दिये गये कोर्स के लिये आप सीएमए कोर्स को पूर्ण करने के बाद प्रवेश हेतू आवेदन कर सकते है।

सीएमए कोर्स पूरा करने के बाद रोजगार के अवसर एवं सैलरी – Job Opportunities And Salary After CMA

सीएमए कोर्स को पुरा करने के बाद आप निम्नलिखित तौर पर दिये गये पदो पर काम कर सकते है,जैसा के;

  1. फाइनेंशियल रिस्क मैनेजर
  2. फाइनेंशियल कंट्रोलर
  3. कॉस्ट अकाउंटेंट
  4. चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर
  5. फाइनेंशियल एनालिस्ट
  6. फाइनेंस मैनेजर,इत्यादी..

उपरोक्त दिये गये पदो पर सीएमए कोर्स को पुरा करनेवाले छात्र रोजगार के अवसर पा सकते है,जहा शुरुवात मे फ्रेशर छात्रो को सालाना ३ लाख से लेकर ७ लाख तक के बिच मे सैलरी दी जाती है। बहुत बार आपको दी जानेवाली सैलरी आपके कंपनी तथा रोजगार के स्थान पर भी निर्भर होती है।

एक नजर मे दुनिया के अन्य देशो मे सीएमए कोर्स का प्रारूप – World widely Introduction About CMA Course

  • संयुक्त राज्य अमेरिका (USA):
  1. संयुक्त राज्य अमेरिका मे सीएमए कोर्स इन्स्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एकाउंट्स (IMA) के अंतर्गत आता है, जहा कोर्स का अवधी छह माह होता है।जहा लगभग डेढ लाख तक का खर्च इस कोर्स को पुरा करने हेतू लगता है।
  2. यहा छात्रो को केवल २ पेपर देने होते है,जिसे उत्तीर्ण करने के उपरांत उन्हे सीएमए का सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है।इस सर्टिफिकेट को वैश्विक स्तर पर मान्यता होती है।
  • युनायटेड किंगडम (UK):

यहा इस कोर्स का अवधी लगभग २ साल से लेकर ४ साल के बिच मे होता है, जिसका संपूर्ण शुल्क लगभग २ लाख तक का होता है।चार्टर्ड इन्स्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एकाउंट्स के अंतर्गत ये कोर्स आता है, जो के एक प्रमुख कोर्स माना जाता है।

इस कोर्स को पुरा करने हेतू कुल १६ पेपर को छात्रो को पास करना होता है। जिन्हे पुरा करने के बाद संपूर्ण यु.के तथा कॉमन वेल्थ के अंतर्गत आनेवाले देशो मे इस कोर्स को मान्यता दी गई है,जहा छात्र रोजगार संबंधी अवसर खोज सकते है।

इस तरह से हमने आपको सीएमए कोर्स के विषय मे तकरिबन सभी प्रमुख पह्लूओ पर जानकारी दी है, जिसे पढने के बाद अवश्य ही आपके सभी सवालो और शंकाओ का समाधान हो गया होगा।

आशा करते है ये जानकारी आपको काफी पसंद आयी होगी, ऐसेही जानकारी को हासिल करने हेतू हमारे अन्य विषयो पर बने लेख अवश्य पढे, हमसे जुडे रहने के लिये धन्यवाद।….

सीएमए कोर्स के बारेमें अधिक बार पुछे गये सवाल – CMA Questions and Answers

1.सीएमए का फुल फॉर्म या अर्थ क्या होता है? (Full form of C.M.A)

जवाब: सर्टिफाइड मैनेजमेंट अकाउंटेंट।

2. भारत मे सीएमए कोर्स का अवधी कितना होता है?

जवाब: ३ साल।

3. ग्रेज्यूएशन के बाद सी.एम.कोर्स के लिये प्रवेश की प्रक्रिया क्या होती है?

जवाब: फाईन आर्ट से ग्रेज्यूएट छोड बाकी सभी धारा से ग्रेज्यूएशन परीक्षा उत्तीर्ण छात्र सीएमए के लिये पात्र कहलाते है,जहा उन्हे सी.ए.टी (कॉमन एडमिशन टेस्ट) नाम की पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करना होता है।इसके उपरांत सीएमए के दुसरे चरण या दुसरे साल सीएमए इंटरमिडीएट को प्रवेश दिया जाता है।इस प्रवेश प्रक्रिया मे छात्र ऑनलाईन के माध्यम से आवेदन कर सकते है।

4. क्या सीएमए मे प्रवेश हेतू किसी प्रवेश परीक्षा को देना अनिवार्य होता है?

जवाब: हा, पर इस तरह कि पात्रता परीक्षा केवल ग्रेज्यूएशन के बाद प्रवेश लेने वाले छात्रो को देना होता है।सी.ए.टी (कॉमन एडमिशन टेस्ट) नाम की ये पात्रता परीक्षा होती है, जिसे इंडिअन इन्स्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट द्वारा आयोजित किया जाता है।

5. क्या मै दसवी कक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद सीएमए कोर्स मे प्रवेश प्राप्त कर सकता हु?

जवाब: हा, पर आप सिर्फ रजिस्ट्रेशन कर सकते है।यहा आप फौंडेशन कोर्स कि परीक्षा जो के कोर्स का पहला चरण होता है, उसके परीक्षा के लिये मात्र १२ वी कक्षा उत्तीर्ण करने के उपरांत ही हिस्सा ले सकते है।

6. सीएमए कोर्स के कुल कितने चरण होते है?

जवाब: ३ (तीन)।

7. सीएमए कोर्स के तिनो चरण कौनसे होते है, इस विषय मे जानकारी बताये?

जवाब: सीएमए फौंडेशन, सीएमए इंटरमिडीएट, सीएमए फायनल।

8. भारत मे सीएमए कोर्स का शुल्क कितना होता है?

जवाब: लगभग एक लाख तक, जिसमे महाविद्यालय के चयन अनुसार भेद हो सकता है।

9. संपूर्ण सीएमए कोर्स मे कुल कितने पेपर को पास करना होता है?

जवाब: २० (बीस)।

10. क्या फाईन आर्ट्स से ग्रेज्यूएशन परीक्षा उत्तीर्ण छात्र सीएमए के लिये प्रवेश प्राप्त कर सकता है?

जवाब: नही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here