बच्चों का दिन तौफों का दिन,
सांता आएगा कुछ तुम्हे दे कर जायेगा,
भूल ना जाना उसे शुक्रिया कहना,
आप सभी को क्रिसमस की शुभकामना !
वैसे इन क्रिसमस कोट्स के अलावा आप कुछ क्रिसमस कार्ड – Christmas Card बनाकर भी अपनों को भेज सकते है पर इस बात का जरुर ध्यान रखिएगा कि आपके कोट में आपके जज्बात जरुर छलके। तभी आपकी भावनाएं आपके अपनों तक सही मायनों में पहुंच पाएंगी।