रिश्तों में मिठास बढ़ाने वाला “चॉकलेट डे”

Chocolate Day Quotes

चॉकलेट तो सभी को पसंद होता हैं और खास कर लड़कियों को। अपने रिश्तें की मिठास को और भी बढ़ाने के लिए Chocolate एक सबसे अच्छी मिठाई हैं। और आपके लव स्टोरी में Chocolate बहुत ही महत्वपूर्ण होता हैं। इसीलिए Valentine Week का तीसरा दिन Chocolate Day के रूप में मनाया जाता हैं।

चॉकलेट डे यानि की वैलेंटाइन वीक के तीसरे दिन 9 फरवरी को मनाया जाता है। रोज डे पर गुलाब का फूल देकर अपने प्यार का इजहार कर और प्रपोज डे पर अपनी दिल की बात कहने के बाद इस दिन प्रेमी जोड़े चॉकलेट खिलाकर एक-दूसरे का मुंह मीठा करते हैं।

वहीं इस दिन लोग एक ही चॉकलेट अपने प्रेमी-प्रेमिकाओं के साथ शेयर करते हैं। इसके पीछे मानना है कि ऐसा करने से रिश्ते में प्यार और मिठास बनी रहती है।

चॉकलेट डे पर आज हम अपने इस आर्टिकल में आपको कुछ मिठास भरे कोट्स उपलब्ध करवा रहे हैं, जिन्हें आप व्हाट्सऐप, फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम समेत अन्य सोशल साइट्स पर शेयर कर एक-दूसरे को चॉकलेट डे की बधाई दे सकते हैं।

चॉकलेट डे – Chocolate Day Quotes in Hindi

Chocolate Day Images
Chocolate Day Images

चॉकलेट डे कोट्स – Chocolate Day Quotes

जाहिर है कि चॉकलेट खाना और खिलाना काफी अच्छा माना जाता है, यह खुशी जाहिर करना का बेहतर तरीका होता है।

यही नहीं कई रिसर्च में यह भी साबित हो चुका है कि चॉकलेट खाने से बिगड़ा हुआ मूड भी कुछ मिनटो में सही हो जाता है एवं पॉजीटिव एनर्जी मिलती हैं एवं यह सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होती है।

इसलिए अपने रिश्तों में भी मिठास बरकरार रखने के लिए वैलेंटाइन वीक के तीसरे दिन प्रेमी युगल एक-दूसरे को चॉकलेट देते हैं।

वहीं इस दिन को इस तरह के कोट्स के माध्यम से और भी अधिक खास बनाया जा सकता है। अगर आप भी अपने पार्टनर को इन शायरी, कोट्स के साथ चॉकलेट देते हैं तो यह उसे काफी स्पेशल फील करवा सकते हैं।

“प्यार का त्यौहार है आया, संग अपने खुशिया लाया। आओ मिलकर मनाये इसे, कोई भी रंग ना रहे फीका, पर सबसे पहले करलो कुछ मुह मीठा। “Happy Chocolate Day”

Pyaar Ka Tyohar Hai Aaya, Sang Apane Khushiya Laaya. Aao Milakar Manaye Ise, Koi Bhi Rang Na Rahe Pheeka, Par Sabase Pahale Karalo Kuchh Muh Meetha. “Happy Chocolate Day”

Happy Chocolate Day Wishes
Happy Chocolate Day Wishes

“दिल हमारा चॉकलेट की तरह नाजुक है तुम उसमे ड्राई फ्रूट का तड़का, लाइफ होंगी फ्रूट्स एंड नूट जैसी अगर मिल जाए गर्लफ्रेंड तेरे जैसी। “Sweet chocolate day my baby”

Dil Hamaara Chocolate Ki Tarah Naajuk Hai Tum Usame Dry Fruites Ka Tadaka, Life Hongi Fruits and Nuts Jaisi Agar Mil Jaye Girlfriends Tere Jaisi. “Sweet Chocolate Day My Baby”.

Chocolate Day Messages
Chocolate Day Messages

“सनम तेरा ये मीठा सा प्यार लाया है मेरे जीवन में बहार.. इस प्यार की मिठास है एक बार…चॉकलेट डे पर करती हूँ प्यार का इजहार।

Sanam Tera Ye Meetha Sa Pyaar Laya Hai Mere Jivan Mein Bahar… Is Pyar Ki Mithas Hai Ek Baar… Chocolate Day Par Karati Hoon Pyar Ka Ijahaar.

चॉकलेट डे स्टेटस – Chocolate Day Status in Hindi

प्यार और रोमांस से भरे वैलेंटाइन वीक के तीसरे दिन चॉकलेट डे रिश्तों में मिठास घोलने का काम करती है।

दरअसल, चॉकलेट को प्यार का प्रतीक भी माना जाता है। आपको बता दें कि चॉकलेट में न सिर्फ कैफीन, थियोब्रीमीन जैसे पदार्थ पाए जाते हैं, जो कि दिमाग को सुकून एवं शांति प्रदान करने में मद्द करते हैं बल्कि यह काफी देर तक स्ट्रेस फ्री भी रखते हैं।

इस तरह चॉकलेट खाना न सिर्फ हेल्थ के लिए फायदेमंद है, बल्कि यह लव लाइफ के लिए भी काफी अच्छी मानी जाती है।

इसलिए चॉकलेट डे पर अपने पार्टनर को चॉकलेट जरूर खिलाएं एवं अपने रिश्तों की मिठास को बरकरार रखें।

Happy Chocolate Day
Happy Chocolate Day

“मेरे दिल की धडकन हो तुम, Park के चॉकलेट का रेपर हो तुम, रहना हमेशा यूं ही मेरे साथ, क्योकि मेरे फेवरेट तो तुम..! मेरे चॉकलेट से सनम चॉकलेट डे मुबारक हो।

Mere Dil Ki Dhadakan Ho Tum, Park Ke Chocolate Ka Rapper Ho Tum, Rahana Hamesha Yoon Hi Mere Saath, Kyoki Mere Favorite Ho Tum..! Mere Chocolate Se Sanam Chocolate Day Mubaarak Ho.

Chocolate Status For Girlfriend
Chocolate Status For Girlfriend

“आज Chocolate Day है Chocolate तो खिलाओ मीठी मीठी कोई बात तो सुनाओ कब से तड़प रहे है हम आपके प्यार में आज तो हमें अपने गले से लगाओ।

Aaj Chocolate Day Hai Chocolate to Khilao Meethee Meethee Koi Baat to Sunao Kab Se Tadap Rahe Hai Ham Aapake Pyaar Mein Aaj To Hamen Apane Gale Se Lagao.

Chocolate Day Messages in Hindi

वैलेंटाइन वीक के तीसरे दिन 9 फरवरी को मनाया जाने वाला चॉकलेट डे को सभी लोग अपने-अपने तरीके से मनाते हैं।

कुछ लोग इन दिन बाजार से खरीदरकर खास संदेश के साथ चॉकलेट को अपने पार्टनर के साथ शेयर करते हैं, तो कई लोग बाजार से तरह-तरह की चॉकलेट खरीदकर अपने लवर्स को देते हैं।

जरूरी नहीं कि चॉकलेट डे पर सिर्फ गर्लफ्रैंड या फिर ब्यॉयफ्रैंड को ही चॉकलेट दी जाए, बल्कि आप अपने दोस्त, बहन, भाई, माता, पिता किसी को भी इस दिन चॉकलेट खिलाकर अपने रिश्तों में मिठास भर सकते हैं।

वहीं इस तरह के कोट्स इस दिन को और स्पेशल बनाने में आपकी मदत कर सकते हैं। 

Chocolate Day Quotes
Chocolate Day Quotes

“रब करे आपका प्यार ऐसे ही बना रहे मेरे लिए, जिसमे मुझे लाइफ का हर वो टेस्ट मिला है, जो अलग अलग चॉकलेट में होता है।

Rab Kare Aapaka Pyaar Aise Hi Bana Rahe Mere Liye, Jisame Mujhe Life ka Har Vo Test Mila Hai, Jo Alag Alag Chocolate Mein Hota Hai.

Chocolate Day Status
Chocolate Day Status

“जिन्दगी की किताब में कुछ पन्ने खास होते है कुछ अपने कुछ बेगाने होते है प्यार से सवार जाती है जिन्दगी जब रिश्ते में chocolate की तरह मिठास होती है।

Zindagi Ki Kitaab Mein Kuch Panne Khas Hote Hai Kuch Apane Kuch Begane Hote Hai Pyar Se Savar Jati Hai Jindagi Jab Rishte Mein Chocolate Ki Tarah Mithas Hoti Hai.

More Quotes in Hindi:

I hope this “Valentine Week Chocolate Day Quotes in Hindi” will like you. If you like these “Chocolate Day Status in Hindi” then please like our Facebook page & share on Whatsapp.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here