Google ने पिछले कई सालों से Search Engine के तौर पर इस इंटरनेट की दुनिया पर राज किया है, लेकिन जब से ChatGPT आया है, तभी से Google में थोडा तनाव का माहोल है, क्योंकि ChatGPT के नये फीचर लोगों को उसकी तरफ आकर्षित कर रहे है, जिसके वजह से कम लोग अब गूगल सर्च का इस्तेमाल कर रहे है.
हाल ही में एक और फीचर OpenAI ने दुनिया के सामने रखा, जिसके जरिये आप अपने Browser में ChatGPT को ही अपना default Search Engine बना सकते है! इसका सीधा मतलब ये है कि ब्राउज़र पर कुछ सर्च करते ही आप ChatGPT में जाएँगे, और आपको उत्तर मिलेगा.
ChatGPT को बना सकते है Default Search Engine
अभी तक आपको ChatGPT से बात करने के लिए उसकी वेबसाइट पर जाना पड़ता था, लेकिन अब OpenAI वालो ने ऐसा फीचर दे दिया, जिससे आप ChatGPT को अपने ब्राउज़र का Default Search Engine भी बना सकते है.
इस वजह से हो सकता है कि आने वाले समय में Google Search का इस्तेमाल और भी कम हो जाए, जिससे गूगल के साथ साथ कई और लोगों को खतरा हो सकता है.
कैसे बनाए ChatGPT को अपने ब्राउज़र का default Search Engine?
ChatGPT को अपने ब्राउज़र का Default Search Engine बनाना बहुत ही आसान है. आपको बस नीचे दिए गए Steps को फॉलो करना है, और काम हो जाएगा –
1. अपने ब्राउज़र पर जाकर आपको ChatGPT Search नाम का extension Download करना है. ये Extension OpenAI के तरफ से आता है, तो ध्यान रखे आप सही Extension ही download कीजिये. अगर नहीं ढूंढ पा रहे है, तो ऊपर ही हमने लिंक दिया है, वो भी इस्तेमाल कर सकते है, एक ही बात है।
2. एक बार आपने Extension को add कर लिया, कि आप सीधे जाकर कुछ सर्च कीजिये, और आपको उसका उत्तर सीधा ChatGPT पर मिलेगा.
ध्यान रहे इसके लिये आपको extension लेना जरूरी है, जिसके बाद ही आप ChatGPT को अपने ब्राउजर का default search engine बना सकते है। अगर आपको वो Extension नहीं मिलता है, तो फिर आप ChatGPT को अपना Default search engine नहीं बना सकेंगे अभी तो।
पहले तो ये फीचर प्रीमियम ग्राहकों के लिए था, लेकिन हमने इसे free प्लान पर इस्तेमाल करके देखा, और वो काम कर रहा था, तो आप भी चाहे तो ChatGPT को अपना Default Search Engine बना सकते है.