ChatGPT करेगा आपसे बात, वो भी इंसानों कि तरह!

हम सबने ChatGPT के बारे मे कही न कही, कभी न कभी सुना ही है। ChatGPT कई ऐसे काम कर सकता है, जिससे कई लोगों कि आखें खुली कि खुली रह जाएगी, और वो सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि ये इसने किया कैसे?

ChatGPT आज भी कई लोगों के लिए एक नई चीज है, या कह लो नया खिलौना है, पर ChatGPT के साथ अब एक ऐसा फीचर है, जो आपके होश उड़ा देगा। अब तक तो आपने देखा होगा कि ChatGPT एकदम इंसानों कि तरह लिख पा रहा है, जानकारी दे पा रहा है। पर अगर मैं आपको बताऊ कि ChatGPT अब काफी हद तक इंसानों कि ही तरह बात भी कर सकता है, तो क्या आप यकीन करेंगे? वैसे आपके पास कोई ऑप्शन नहीं आपको यकीन तो करना पड़ेगा, क्योंकि सचमे ChatGPT इंसानों कि ही तरह बात कर सकता है, और इमोशन को समझ सकता है।

क्या है ये ChatGPT का Advanced Voice Mode?

हाल ही मे ChatGPT का Advanced Voice Model दुनिया के सामने लाया गया, और उस डेमो ने दुनिया को बता दिया कि ChatGPT अब और भी ताकतवर बन गया है, और लगभग इंसान कि ही तरह बात कर सकता है। हम थोड़ा इसको विस्तार से समझते है।

Advanced Voice Mode को तब दुनिया के सामने लाया गया था, जब OpenAI(जिस कंपनी ने ChatGPT को बनाया है), उनके नए मोडेल GPT-4o का लॉन्च कर रहे थे। लॉन्च मे बताया गया था, कि इस advanced voice mode के जरिए आप ChatGPT के साथ ज्यादा नैच्रल, और रियल टाइम मे बातें कर सकते है। मतलब आप इसे ऐसा समझिए कि जब आप ChatGPT के साथ Advanced Voice mode का इस्तेमाल करेंगे, तो ये एकदम कम समय मे आपको आवाज से जवाब भी देगा, और आप बातों बातों मे इसे बीच मे टोंक भी सकते है, तो ये तो एकदम इंसान जैसे हुआ।

किस किस को मिल रहा है ChatGPT का Advanced Voice Mode?

अब जरा इस पर रोशनी डालते है कि ChatGPT का Advanced Voice Mode आखिर कौन इस्तेमाल कर सकते है। अभी के लिए अगर आप ChatGPT का फ्री वाला प्लान इस्तेमाल कर रहे है, तो आपको ये Advanced Voice Mode उपलब्ध नहीं होगा। मिली हुई खबर के अनुसार Advanced Voice Mode सारे ChatGPT plus और Team उपभोगताओ के लिए उपलब्ध करके दिया जाने वाला है, और इसी हफ्ते के आखिर तक ये Enterprise और Education उपभोगताओ को भी दिया जाएगा।

शायद आने वाले समय मे ये फीचर फ्री उपभोगताओ के लिए भी उपलब्ध कर दिया जाएगा, पर हमे उसके लिए अभी थोड़ा इंतेजार करना पड़ेगा। आप क्या सोचते है ये हमे जरूर बताए, और ऐसे और जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top