महान विद्धान आचार्य चाणक्य के जीवन बदल देने वाले 21+ प्रेरणात्मक सुविचार

Chanakya Niti in Hindi

शिक्षा ही एक ऐसी संपत्ति है जिसे आपसे कोई चुरा नही सकता। इसीलिए आपके पास जितना भी ज्ञान है उसपर गर्व करे और ज्यादा से ज्यादा सिखने की कोशिश करे। हर दिन कुछ नया सिखने की कोशिश करे और अपने ज्ञान को बढ़ाये।

चाणक्य हमेशा कहते है की यदि मनुष्य शिक्षित है तो वह हर जगह इज्ज़त पाता है। चाणक्य के निचे दिये हुए कुछ हिंदी सुविचार आपको पर्याप्त प्रेरणा दे सकते है। यह सुविचार चाणक्य की चाणक्य नीति से लिया गया है। ये आपके जीवन में एक सकारात्मक बदलाव लायेंगे।

महान विद्धान आचार्य चाणक्य के जीवन बदल देने वाले 21+ प्रेरणात्मक सुविचार – Chanakya Quotes in Hindi

Chanakya Niti Quotes
Chanakya Niti Quotes

“जब कोई सजा थोड़े मुआवजे के साथ दी जाती है, तब वह लोगो को नेकी करने के लिए निष्टावान एवम पैसे और ख़ुशी कमाने के लिए प्रेरित करती है।

व्यक्ति अकेले ही पैदा होता है और अकेले ही मर जाता है। और वो अपने अच्छे और बुरे कर्मो का फल खुद ही भुगतता है। और वह अकेले ही नरक या स्वर्ग जाता है।

Chanakya Leadership Quotes in Hindi

Chanakya Leadership Quotes
Chanakya Leadership Quotes

“भाग्य उनका साथ देता है, जो हर संकट का सामना करके भी अपना लक्ष्य के प्रति दृढ़ रहते हैं।

भगवान मूर्तियों में नहीं है, आपकी अनुभूति ही आपका इश्वर है और आपकी आत्मा ही आपका मंदिर है।

Chanakya Quotes in Hindi
Chanakya Quotes in Hindi

“सिंह से सीखो – जो भी करना जोरदार तरीके से करना और दिल लगाकर करना।

इस बात को कभी व्यक्त मत होने दीजिये की आपने क्या करने के लिए सोचा है, बुद्धिमानी से इसे रहस्य बनाये रखिये और इस काम को करने के लिए दृढ़ रहिये।

Chanakya Niti for Motivation in Hindi

Chanakya Niti for Motivation
Chanakya Niti for Motivation

“जो लोगो पर कठोर से कठोर सजा को लागू करता है। वो लोगो की नजर में घिनौना बनता जाता है, जबकि नरम सजा लागू करता है। वह तुच्छ बनता है। लेकिन जो योग्य सजा को लागू करता है वह सम्माननीय कहलाता है।

जिस प्रकार एक सूखे पेड़ को यदि आग लगा दी जाये तो वह पूरा जंगल जला देता है। उसी प्रकार एक पापी पुत्र पुरे परिवार बर्बाद कर देता है।

Chanakya Niti Quotes in Hindi

आचार्य चाणक्य  एक महान विचारक और दार्शनिक ही नहीं बल्कि एक अच्छे अर्थशास्त्री और राजनेता भी थे। उनकी बुद्धिमत्ता  और विवेकशीलता  की आज भी मिसाल दी जाती है। उन्होंने अपने महान विचारों और नीतियों से कई बड़े सम्राज्यों  की स्थापना करने में मद्द  की है।

उन्होंने न सिर्फ कई राजनीतिक ग्रंथ लिखे बल्कि राजनीति विज्ञान और अर्थशास्त्र  में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। चाणक्य ने कूटनीति और राजनीति की भी बेहद शानदार व्याख्या की है। इसके अलावा उन्होंने मौर्य सम्राज्य के संस्थापक चन्द्रगुप्त मौर्य को न सिर्फ एक साधारण युवक से महान सम्राट बनाने में मद्द की बल्कि अपनी कूटनीति से  नंद वंश का विनाश करने और मौर्य सम्राज्य  की स्थापना में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

वहीं महापंडित और प्रखर विद्धान आचार्य चाणक्य के महान विचारों और नीतियों को जो भी अपने जीवन में सच्चाई से अनुसरण करता है, वह एक आदर्श और सफल जीवन जी सकता है। आचार्य चाणक्य के महान विचार वाकई प्रेरणा देने वाले और जीवन को बदल देने वाले साबित हो सकते हैं।

इसलिए आज  हम आचार्य चाणक्य जी के इन विचारों को अपने दोस्त, रिश्तेदारों और करीबियों के साथ सोशल मीडिया साइट्स पर भी शेयर कर सकते हैं।

Chanakya Quotes on King
Chanakya Quotes on King

“बुद्धिमान व्यक्ति का कोई भी शत्रु नहीं होता।

वह जो भलाई को लोगो के दिलो में सभी के लिए विकसित करता चला जाता है। वह आसानी से अपने लक्ष्य प्राप्ति के एक-एक कदम आगे बढ़ता चला जाता है।

Chanakya Quotes on King in Hindi

Chanakya image
Chanakya image

“आलसी मनुष्य का वर्तमान या भविष्य नहीं होता।

उदारता, प्रेमदायक भाषण, हिम्मत और अच्छा चरित्र कभी प्राप्त नहीं किया जा सकता, ये सारे जन्मजात गुण ही होते है।

Chanakya Niti Love
Chanakya Niti Love

“सभी प्रकार के भय में से बदनामी का भय सबसे बड़ा होता हैं।

किसने यह सिद्ध किया की सारी ख़ुशी ही इच्छा है? सब कुछ उस भगवान के हातो में है। इसीलिए हम में से हर एक को जो है उसी में संतुष्ट होना चाहिये।

“जिस तरह गाय का बछड़ा हजारो गायो में अपनी माँ के पीछे जाता है। उसी तरह मनुष्य के कर्म भी मनुष्य के ही पीछे जाते है।

Chanakya Quotes on Life in Hindi

Chanakya Quotes on Life
Chanakya Quotes on Life

“दुसरो की गलतियों से सीखो, अपने ही अनुभव से सीखने को तुम्हारी आयु कम पड़ जाएँगी।

इस धरती पर तीन रत्न है, अनाज, पानी और मीठे शब्द – मुर्ख लोग पत्थरो के टुकडो को ही रत्न समझते है।

“वह जो अपने समाज को छोड़कर दुसरे समाज को अपनाता है वह उस राजा के सामान है जो अच्छे रास्ते को छोड़कर दुराचारी रास्ते को अपनाता है।

Chanakya Thoughts in Hindi

आचार्य चाणक्य को कौटिल्य के नाम से भी जाना जाता है, उनके जन्म के विषय में कोई भी साक्ष्य प्रमाण नहीं है। वहीं उनके बारे में ऐसा जरूर कहा जाता है कि बचपन में उन्हें इतने गरीबी का सामना करना पड़ा था कि उन्हें दो वक्त की रोटी भी नसीब नहीं होती थी।

वहीं जिंदगी में काफी उतार- चढ़ावऔर संघर्षों के बाद भी चाणक्य ने अपने महान विचारों के बल पर दुनिया के सामने खुद को एक महान विद्धान के रुप में स्थापित किया और राजनीति, कृषि, समाजनीति, अर्थशास्त्र , समाजशास्त्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

इसके अलावा उन्हें आयुर्वेद और ज्योतिष जैसे विषय में भी अच्छी जानकारी दी। वे लगभग सभी विषयों के महान एवं प्रखर विद्धान थे। वहीं उनके द्धारा कहे गए महान विचारों से न सिर्फ आप अपने जीवन में परिवर्तन ला सकते हैं, बल्कि  एक सुखी जीवन भी जी सकते हैं।

Chanakya Quotes on Love

“हर एक दोस्ती के पीछे अपना खुदका का स्वार्थ छिपा होता है। स्वार्थ के बिना कभी कोई दोस्ती नहीं होती। ये एक कटु सत्य है।

कोई भी काम शुरू करने से पहले, स्वयम से तीन प्रश्न कीजिये – मै ये क्यों कर रहा हु, इसके परिणाम क्या हो सकते है और क्या मै सफल होऊंगा और जब गहराई से सोचने पर इन प्रश्नों के संतोषजनक उत्तर मिल जाये तभी आगे बढ़ना।

“गरीबी, बीमारी, दुःख, कारावास और दुसरे पाप ये हमारे खुद के गुनाहों का ही फल है।

Chanakya Quotes on Politics
Chanakya Quotes on Politics

“मूर्खों से तारीफ सुनने से बुद्धिमान से डाट सुनना ज्यादा बेहतर हे।

जब तक आपका शरीर स्वस्थ रहेंगा तब तक मृत्यु आपके वश में होंगी। लेकिन फिर भी आप आत्मा को बचाने की कोशिश कीजिये, क्योकि जब मृत्यु पास होंगी तब आप क्या करोंगे?

Best Chanakya Quotes Collection in Hindi from Chanakya Niti

“व्यक्ति अकेले ही पैदा होता है और अकेले ही मर जाता है और वो अपने अच्छे और बुरे कर्मो का फल खुद ही भुगतता है और वह अकेले ही नरक या स्वर्ग जाता है।

Chanakya Quotes on Success in Hindi

Chanakya Quotes on Success
Chanakya Quotes on Success

“व्यक्ति अपने गुणों से ऊपर उठता हैं, उच्ये स्थान पर बैठने से नहीं।

दुनिया की सबसे बड़ी ताकत युवाशक्ति और महिला की सुंदरता है।

“संतुलित दिमाग के बराबर कोई स्टारफिश नहीं और संतोष के सामान दूसरी कोई ख़ुशी नहीं, उसी प्रकार लालच के समान कोई और बीमारी नही और दया के समान दूसरा कोई गुण नहीं।

Chanakya Status Hindi

“इतिहास गवाह हैं की, जितना नुकसान हमें दुर्जनो की दुर्जनता से नहीं हुआ, उससे ज्यादा सज्जनों की निष्क्रियता से हुआ।

शिक्षा इंसान का सबसे अच्छा दोस्त है। एक शिक्षित इंसान हर जगह सम्मान पाता है। शिक्षा सुन्दरता को भी पराजित कर सकती है।

“उन लोगो से कभी दोस्ती ना करे जो आपके स्तर से बहुत निचे या बहुत उपर हो, इस तरह की दोस्ती आपको कभी ख़ुशी नहीं दे सकती।

Chanakya Niti Bani

चाणक्य एक महान विचारक, दार्शनिक होने के साथ-साथ एक महान शिक्षक भी थे। भारत पर सिकंदर का आक्रमण एवं तत्कालिक राज्यों की हार तथा मग्ध के शासक द्धारा कौटिल्य के अपमान की घटना से उनका पूरा जीवन बदल गया था।

इन घटनाओं के बाद उन्होंने देश की एकता और अखंडता बनाए रखने का दृढ़संकल्प लिया था, साथ ही बच्चों को पढ़ाने की बजाय देश के शासको को शिक्षित करने का निश्चय किया था और फिर उन्होंने अपनी महान नीतियों से अपनी प्रतिज्ञा पूरी की और लोगों को अपने जीवन में सफल होने का मंत्र दिया।

वहीं आचार्य चाणक्य के यह विचार सभी को प्रेरणा देने वाले हैं, हम सभी को गंभीरता से इनके विचारों का अनुसरण करना चाहिए।

Chanakya Thoughts in Hindi
Chanakya Thoughts in Hindi

“जैसे ही भय आपके करीब आये, उसपर आक्रमण कर उसे नष्ट कर दीजिये।

जमा पूंजी ये होने वाले खर्चो में से ही बचायी जाती है वैसे ही जैसे आनेवाल ताजा पानी, निष्क्रिय पानी को बहाकर बचाया जाता है।

“भले ही साप जहरीला क्यू ना हो, तो उसे खुद को जहरीला दिखाना चाहिये।

Chanakya Thoughts in Hindi

Chanakya Thoughts
Chanakya Thoughts

“नौकर को बाहर भेजने पर, भाई बंधू को संकट के समय, दोस्तों को विपत्ति में और अपनी स्त्री को धन का नष्ट हो जाने पर ही परखा जा सकता हैं।

हंस वही रहते है जहा पानी हो, और वो जगह छोड़ देते है जहा पानी खत्म हो गया हो। क्यू ना ऐसा इंसान भी करे – प्रेमपूर्वक आये और प्रेमपूर्वक जाए।

“एक इंसान कभी इमानदार नहीं हो सकता। सीधे पेड़ हमेशा पहले काटे जाते है और इमानदार लोग पहले ही ढीले (मरियल) होते है।

Chanakya Vachan in Hindi

Chanakya Vachan
Chanakya Vachan

“कोई भी व्यक्ति अपने कार्यो से महान होता है, अपने जन्म से नहीं।

उन लोगो से कभी दोस्ती ना करे जो आपके स्तर से बहुत निचे या बहोत उपर हो, इस तरह की दोस्ती आपको कभी ख़ुशी नहीं दे सकती।

“एक बार यदि आपने कोई काम करना शुरू कर दिया, तो असफलता से मत डरिये। जो लोग इमानदारी से काम करते है वे हमेशा खुश होते है।

Art of Living Quotes Images
Art of Living Quotes Images

“जो समय बीत गया, उसे याद कर पछताना बेकार है अगर कोई गलती हुई भी है तो उससे सबक लेकर वर्तमान को श्रेष्ठ बनाने का प्रयास करना चाहिए।”

Watch Chanakya quotes Hindi video

52 COMMENTS

  1. YAHI VICHARO SE MANUSYA KA JIVAN PRIVARTIT HO SAKTA YE UNHE PADNE KE BAD AMAL ME LANA CHAIYE

  2. बहुत ही अच्छा संग्रह प्रस्तुत किया है आपने चाणक्य जी के अनमोल नीतियों का
    आप इसी तरह अच्छे अच्छे लेख हमारे साथ share करते रहिये.
    धन्यवाद

  3. चाणक्य के विचार बहुत ही प्रेरणादायक है | अच्छी पोस्ट के लिए शुक्रिया

  4. Very very inspiring thoughts of Chanakya. his full life required to be included in school syllabus. at primary level.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here