फॉरेन लैंग्वेज में करियर बनाने के हैं सुनहरे मौके

भारत में अक्सर आपने देखा होगा कि बहुत से बच्चे या तो इंजिनियर, या तो डॉक्टर बनते है। पर इसके अलावा भी कई सारे ऐसे करियर ऑप्शन है, जो चुन कर बच्चे बहुत आगे बढ़ सकते है।

अगर आप फॉरेन लैंग्वेज में ही अपना करियर बनाना चाहते है, तो आपके पास कई सारे मौके हो सकते है।

भारत इंडस्ट्री में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है, और इसी के साथ दुसरे शक्तिशाली देश, जैसे अमेरिका, जापान, यूनाइटेड किंगडम, के साथ हमारे रिश्ते मजबूत हो रहे है, जिसके वजह से फॉरेन लैंग्वेज के बारे में नॉलेज रखने वाले लोगो की डिमांड भी बढ़ रही है, और साथ ही काफी सारे लोग फॉरेन लैंग्वेज के बारे में सीखने के लिए भी इच्छुक है. इसी वजह से फॉरेन लैग्वेंज कोर्सेस का स्कोप भी लगातार बढ़ता जा रहा है, क्योंकि इसमें करियर बनाने के ढेरो विकल्प मौजूद हैं और अच्छी नौकरी के मौके भी मिलते हैं।

फॉरेन लैंग्वेज में करियर बनाने के हैं सुनहरे मौके | Career in Foreign Language

फॉरेन लैंग्वेज सीखने वाले स्टूडेंट्स की डिमांड भी है, और उनकी संख्या बढती ही जा रही है। हिंदी भाषा, या इंग्लिश लैंग्वेज के साथ अब बाकी लैंग्वेजेस, जसी जापानीस, जर्मन, फ्रेंच, स्पेनिश, चायनिस, और अन्य कई लैंग्वेजेस है, जो स्टूडेंट्स सीख रहे है, और उसमे करियर के कई सारे मौके उन्हें मिल सकते है।

भारत में भी पिछले कुछ सालों में फॉरेन लैंग्वेज कोर्सेस पढ़ाने वाले इंस्टिट्यूट की संख्या भी बढ़ी है। इन इंस्टीट्यूट के माध्यम से छात्र किसी भी फॉरेन लैंग्वेज में सर्टिफिकेट, डिप्लोमा या फिर डिग्री कोर्सेस कर सकते हैं।

अगर आप भी फॉरेन लैंग्वेज में अपना करियर बनाने की सोच रहे हैं तो इसके लिए हम आपको इससे जुड़ी जानकारी उपलब्ध करवा रहे हैं, जो कि इस प्रकार है –

फॉरेन लैंग्वेज में करियर बनाने के यह हैं लिए बेसिक स्किल्स – Jobs that Require Foreign Language Skills

अब जब फॉरेन लैंग्वेज में करियर बनाने की बात चल रही है, तो सवाल तो ये ही आएगा पहले, कि ऐसे कौनसे जॉब्स हो सकते है, जिनमे फॉरेन लैंग्वेज की जरूरत पड़ सकती है? तो आपको बता दे कि ऐसे बहुत सारे ऐसे अवसर है, जो आपको फॉरेन लैंग्वेज सीखने पर मिल सकते है। आप चाहे तो इसमें फ्रीलांसिंग या बिज़नस भी कर सकते है।

अब हम जरा देखते है कि ऐसे कौनसे करियर है, जिसमे आपको फॉरेन लैंग्वेज के जरिये मौके मिल सकते है. इसकी लिस्ट कुछ इस प्रकार है –

  • ट्रांसलेशन और अनुवादक
  • टूरिज्म
  • हॉस्पिटैलिटी
  • बिज़नस
  • एजुकेशन और टीचिंग
  • जर्नलिज्म और मीडिया
  • फ्रीलांसिंग
  • कंटेंट राइटिंग
  • रिसर्च

तो जैसे आप देख सकते है, कई सारे ऐसे करियर ऑप्शन हो सकते है उन स्टूडेंट्स के लिए, जो फॉरेन लैंग्वेज को ले कर करियर करना चाहते है।

फॉरेन लैंग्वेज के करियर करने के लिए क्या स्किल्स जरूरी है?

अब जब हम लोग ये जानते है कि फॉरेन लैंग्वेज रिलेटेड करियर में कई आप्शन मिल जाते है, तो अब ये जानने की बारी है, कि अगर आप फॉरेन लैंग्वेज में करियर करना चाहते है, तो आपके पास क्या क्या स्किल्स होना जरूरी है?

जो छात्र फॉरेन लैंग्वेज में अपना करियर बनाना चाहते हैं, उनमें नीचे दिए गई कुछ बेसिक स्किल्स का होना जरूरी है तभी वे इस फील्ड में खुद को बेहतर साबित कर सकेंगे और मल्टीनेशनल कंपनी में भी अपनी क्षमता का अच्छे से प्रदर्शन कर सकेंगे।

  • जो भाषा में आप एक्सपर्ट बनना चाहते है, उस भाषा में अच्छी पकड़ जरूरी है.
  • गुड सेंस ऑफ ह्यूमर
  • इंटरैक्टिव कम्यूनिकेशन स्किल
  • अनुकूलनशीलता
  • क्रिएटिव माइंड
  • प्रेजेंस ऑफ माइंड
  • उच्च बौद्धिक क्षमता
  • मेहनत से काम करने की क्षमता
  • ज्यादा समय तक काम करने की क्षमता
  • लंबी दूरी की यात्रा करने की क्षमता
  • स्वभाव में लचीलापन
  • नई चीजें सीखने की इच्छा
  • भाषा में निपुणता
  • पॉजिटिव एटीट्यूड
  • टीमवर्क

ये लम्बी लिस्ट देख कर घबराने की जरूरत नहीं है। ये सब कुछ मुमकिन है, बस ये बात है, कि आपको उतना डेडिकेशन रखना होगा, तब ही आप अव्वल तरीके से चीजों को समझ पाएंगे, और आगे बढ़ पाएंगे।

फॉरेन लैंग्वेज कोर्सेज – Foreign Language Courses

अब जब हम ये जान चुके है, कि क्या क्या स्किल्स हमारे पास होना जरूरी है, अब ये जान लेते है, कि कौनसे कोर्सेस है जो फॉरेन लैंग्वेज रिलेटेड होंगे। वैसे आप चाहो, तो आप किसी लैंग्वेज में P.hD भी कर सकते है, वैसे ही आप कोई छोटा सा सर्टिफिकेशन कोर्स भी कर सकते है। वो आप पर है, कि आप कितना वक़्त देते है,

वैसे, ये है लिस्ट कुछ कोर्सेस की, जो आप बड़े ही आसानी से कर सकते है –

  • ग्रेजुएट्स / पोस्टग्रेजुएट्स प्रोग्राम्स
  • पीएचडी इन फॉरेन लैंग्वेज
  • फॉरेन लैंग्वेज सर्टिफिकेट प्रोग्राम्स
  • फॉरेन लैंग्वेज डिप्लोमा कोर्सेज
  • फॉरेन लैंग्वेज एडवांस डिप्लोमा कोर्सेज

तो जैसा आपने देखा, यहापर एक तो डिप्लोमा, ग्रेजुएशन, या फिर आप सर्टिफिकेशन कोर्सेस भी कर सकते है। अब इनके अवधि, फीस, और कॉलेजेस अलग अलग हो सकते है। या फिर आप कोई एक्सटर्नल ट्यूशन भी लगा सकते है, पर वो भी सर्टिफिकेट टाइप कोर्स की केटेगरी में ही आएगा।

फॉरेन लैंग्वेज कोर्सेस के लिए शैक्षणिक योग्यता – Foreign Language Course Eligibility

अब आप ये तो समझ गए है, कि आपके पास कुछ ऑप्शन है, जैसे कि डिप्लोमा, या सर्टिफिकेट कोर्स, या फिर डिग्री, या तो पीएचडी, पर अब सवाल ये हो सकता है, कि कोई कोर्स करने के लिए क्या एलिजिबिलिटी होगी?

तो आपको बता दे कि फॉरेन लैंग्वेज कि बढती डिमांड को देखते हुए, कई सारे ऐसे इंस्टिट्यूट है भारत में, जो ये डिग्री, डिप्लोमा, या कोर्सेस ऑफर करते है।

किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास करने के बाद आप फॉरेन लैंग्वेज डिप्लोमा, सर्टिफिकेट, एवं डिग्री कोर्सेस कर सकते हैं।
फॉरेन लैंग्वेज में पोस्ट ग्रेजुएट, या मास्टर्स डिग्री कोर्सेस के लिए किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन होना जरूरी है।

मास्टर्स डिग्री के बाद भी आप फॉरेन लैंग्वेज में अपना एजुकेशन कंटिन्यू कर सकते है।

फॉरेन लैंग्वेज में कोर्सेस की अवधि – Foreign Language Course Duration

अब जब बात कोर्सेस की आती है, तो फ्फिर वो कोर्स कितने टाइम का है ये भी सवाल हो सकता है। अब इसका एक निश्चित उत्तर देना थोडा मुश्किल होगा, क्युकी वो डिपेंड करता है कि आप कौनसा कोर्स कर रहे है (डिग्री कर रहे है, सर्टिफिकेट कोर्स कर रहे है, या डिप्लोमा), इसके हिसाब से कोर्स का वक़्त बदलेगा।

फॉरेन लैंग्वेज में किए जाने वाले कोर्सेस की अवधि अलग-अलग कोर्सेस के आधार पर नीचे दी गई है –

कोर्स अवधि
फॉरेन लैंग्वेज में सर्टिफिकेट प्रोग्राम्स की अवधि 6 माह से 1 साल
फॉरेन लैंग्वेज में डिप्लोमा प्रोग्राम्स की अवधि 1-2 साल
फॉरेन लैंग्वेज में ग्रेजुएट प्रोग्राम्स की अवधि 3 साल
फॉरेन लैंग्वेज में पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम्स की अवधि 2 साल

फॉरेन लैंग्वेज में जॉब के हैं कई मौके – Foreign Language Job Opportunities

अगर आपकी फॉरेन लैंग्वेज में अच्छी पकड़ है तो आप टीचिंग, ट्रांसलेटर, इंटरप्रेटर, होटल, टूरिज्म समेत तमाम अलग-अलग क्षेत्रों में अपना भविष्य संवार सकते हैं, जिनमे से कुछ जॉब ऑप्शंस के बारे में हम आपको नीचे बता रहे हैं –

फॉरेन लैंग्वेज टीचर (विदेशी भाषा शिक्षक) के तौर पर जॉब – Foreign Language Teacher Job

फॉरेन लैंग्वेज में टीचिंग के क्षेत्र में भी आप अपना बेहतर करियर बना सकते हैं, अगर आपकी फॉरेन लैंग्वेज में अच्छी पकड़ है तो आप टीचर बनकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

आप किसी स्कूल में टीचर के तौर पर नौकरी कर सकते हैं या फिर खुद का टीचिंग इंस्टीट्यूट खोलकर बच्चों को फॉरेन लैंग्वेज पढ़ाकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं, इसके अलावा भी टीचिंग को पार्ट टाइम प्रोफेशन के तौर पर भी कर सकते हैं।

वहीं टीचिंग से फॉरेन लैंग्वेज में कमांड मजबूत करने में भी मदत मिलती है।

इंटरप्रेटर (दुभाषिया) की जॉब – Foreign Language Interpreter Jobs

इस फील्ड में आप इंटरप्रेटर के तौर पर भी अपना करियर बना सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको दो या दो से ज्यादा भाषाओं का ज्ञान होना चाहिए।

दरअसल इंटरप्रेटर किसी व्यक्ति की भाषा को किसी अन्य लैंग्वेज में बदलकर समझाता है। इसलिए इंटरप्रेटर की वर्बल कम्यूनिकेशन स्किल्स भी अच्छी होनी चाहिए। किसी मीटिंग्स, कांफरेंस और स्पीच या फिर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में आजकल इंटरप्रेटर की काफी जरूरत पड़ती है, ख़ास कर कि तब, जब दुभाषी बात हो रही हो, जहा आपको दोनों भाषा आती है।

जैसे स्पीच के दौरान लाइन बाई लाइन इंटरप्रेटर उस व्यक्ति की भाषा को टारगेट लैंग्वेज में बदल देता है।

ट्रांसलेटर (अनुवादक) की जॉब – Foreign Language Translator Jobs

आजकल कई ऐसी कंपनियां हैं जिनके पास कई विदेशी बिजनेस पाटर्नर्स और क्लाइंट्स हैं, जिनसे उन्हें अपने बिजनेस के बारे में बात करने के लिए और अपनी बिजनेस स्ट्रेटजी समझाने के लिए ट्रांसलेटर्स की जरूरत पड सकती है, इसलिए अगर आपकी भी किसी फॉरेन लैंग्वेज में अच्छी कमांड है तो आप भी ट्रांसलेटर के तौर पर काम कर सकते हैं, किसी MNC में।

इसके साथ ही आप ट्रांसलेटर के तौर पर ऑनलाइन भी काम कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए किसी भी भाषा का मूल भाव बनाए रखना जरूरी है।

इसके अलावा आप फॉरेन लैंग्वेज का कोर्स कर बीपीओ, सरकारी संगठनों में, टूरिज्म में गाइड या एस्कॉटिंग, जन संपर्क अधिकारी,(फ्रीलांस राइटर, रिसर्च एसोसिएट, टूरिस्ट गाइड, होटल रिसोर्स, एयर होस्टेस या फ्लाइट स्टूअर्ड या फिर फॉरन सर्विसेस में जाकर फॉरेन लैंग्वेज एक्सपर्ट के तौर पर अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं।

फॉरेन लैंग्वेज एक्सपर्ट की यहां है काफी डिमांड, ये कंपनियां करती हैं हायर –

फॉरेन लैंग्वेज के जानकार की डिमांड आज बहुत से क्षेत्रो में तेजी से बढ़ रही है। कई सरकारी संगठन और कई बड़ी मल्टीनेशनल कंपनियां फॉरेन लैंग्वेज एक्सपर्ट को हायर कर रही हैं।

आपको बता दें कि संयुक्त राष्ट्र संगठन (UNO), विश्व व्यापार संगठन (WTO), अंतरराष्ट्रीय संगठनों के अलावा एयरलाइन्स, इंटरनेशनल मीडिया हाउस (प्रिंट, रेडियो, टी.वी), टूरिज्म, होटल में विदेशी भाषा के जानकारों को काफी मौके मिल रहे हैं, वहीं इन क्षेत्रों में फॉरेन लैंग्वेज प्रोफेशनल्स को अच्छे पेमेंट पर भी हायर किया जा रहा है।

इसके साथ ही आपको बता दें कि कॉग्निजेंट, सैमसंग, विप्रो, टेक महिंद्रा, ऑरेकल, बीएमडब्ल्यू, एक्सेंचर, एच.पी, टीसीएस, बॉश, इंफोसिस, थॉमसन, डेमलर, हुंडई, एवेंटिस, एलजी समेत देश की कई बड़ी कंपनियां फॉरेन लैंग्वेज एक्सपर्ट्स को अच्छी सैलरी पैकेज पर हायर कर रही हैं।

ट्रांसलेटर (अनुवादक) का वेतन – Foreign Language Careers Salary

अब आता है एक और बड़ा सवाल, जब इतना स्कोप फॉरेन लैंग्वेज एक्सपर्ट बनने में है, तो अब सैलरी भी अच्छी खासी मिलती होगी! तो आपको बता दे, कि फॉरेन लैंग्वेज एक्सपर्ट के तौर पर शुरुआत में आप लगभग 20 से 25 हजार रुपए कमा सकते हैं, फिर धीरे-धीरे अनुभव बढ़ने के साथ-साथ पे-स्केल भी बढ़ता जाता है।

इसके अलावा आप खुद का बिज़नस भी स्टार्ट कर सकते है, या फ्रीलांसिंग भी कर सकते है, जहा कमाई थोडा कम ज्यादा होगी.

इसके साथ ही ट्रांसलेटर के तौर पर आप तक़रीबन 150 से 200 रुपए तक हर पेज के हिसाब से भी कमा सकते हैं या फिर इंटरप्रेटर के तौर पर 500 से लेकर 800 रुपए प्रति घंटे तक कमा सकते हैं।

इन इंस्टीट्यूट से करें फॉरेन लैंग्वेज कोर्सेस – Best Institute for Foreign Language

अब बात करते है कुछ अच्छे इंस्टिट्यूट के बारे में, जहा पर आप फॉरेन लैंग्वेज के कोर्सेस कर सकते है. इंस्टिट्यूट की लिस्ट कुछ इस प्रकार है –

  • जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली
  • बनारस हिंदू विश्वविद्यालय,वाराणसी
  • रवीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय
  • राजस्थान यूनिवर्सिटी,जयपुर
  • हैदराबाद विश्वविद्यालय
  • बैंगलोर विश्वविद्यालय
  • लखनऊ यूनिवर्सिटी
  • मैक्स मुलर भवन
  • द इंग्लिश एंड फॉरेन लैंग्वेज यूनिवर्सिटी
  • पुणे विश्वविद्यालय,पुणे
  • पंजाब विश्वविद्यालय
  • दिल्ली विश्वविद्यालय

तो इस तरह आप अपनी रुचि की भाषा का चयन कर फॉरेन लैंग्वेज का कोर्स कर आप अपना भविष्य बेहतर बना सकते हैं।

फॉरेन लैंग्वेज में करियर बनाने के हैं सुनहरे मौके, इस पर पूछे जाने वाले सवाल – FAQ about Foreign Language

प्र: क्या मैं फॉरेन लैंग्वेज में अपना करियर कर सकता हु?

उ: हा, फॉरेन लैंग्वेज में काफी स्कोप है, और आपको कई क्षेत्रो में मौके मिल सकते है अपना करियर बनाने के लिए.

प्र: हमने कौनसी फॉरेन लैंग्वेज सीखनी चाहिए?

उ: वैसे आप जो चाहे वो फॉरेन लैंग्वेज सीख सकते है, क्योकि सीखने में कोई बुराई नहीं है, पर कुछ भाषाए ऐसी है, जो सीखना आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है, जैसे जापानी, फ्रेंच, जर्मन, इटालियन, स्पेनिश, इत्यादि.

प्र: फॉरेन लैंग्वेज में मुझे क्या क्या अवसर मिल सकते है?

उ: अगर आप फॉरेन लैंग्वेज में अपनी पकड़ अच्छी बना लेते है, तो आपके पास कई सारे अवसर मौजूद हो सकते है, जैसे टूरिज्म में, MNC में, गवर्नमेंट में, टीचिंग में, और कई सारे आप्शन आपके पास हो सकते है, जो आपको फॉरेन लैंग्वेज में आगे बढ़ने में मदद कर सकते है.

5 COMMENTS

  1. बहुत सही जानकारी है..इससे युवाओं को एक मार्ग दर्शन मिलेगा..मैं इस रिसर्च के लिए आपका शुक्रिया अदा करता हू..साथ ही ये उम्मीद करता हू कि आप आगे भी युवाओं के लिए प्रेरणाश्रोत बनी रहेंगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here