इंजीनियरिंग एक ऐसी फील्ड है, जहा हर साल कई स्टूडेंट्स एडमिशन लेते है, और वो भी कई सारी अलग अलग ब्रान्चेस में, जैसे कंप्यूटर इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, और कई सारी ब्रान्चेस है। वैसे अगर बात की जाए इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की, तो इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग एक कोअर ब्रांच है, और इसमें बहुत स्कोप है आगे, अगर स्टूडेंट्स इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग करते है।
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग करने के बाद आपके पास हैं ये शानदार करियर ऑप्शन – Career in Electrical Engineering in India
अब अगर आप इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग कर रहे है, या करने की सोच रहे है, तो एक सवाल ऐसा आपके मन में आ रहा होगा, कि इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग करने के बाद क्या कर सकते है? तो आपको बता दे की आपके सामने ऑप्शन्स का समंदर है। आप चाहो, तो जॉब भी कर सकते हो, या फिर हायर एजुकेशन भी ले सकते हो, या फिर आप खुद का बिज़नस भी स्टार्ट कर सकते है। इसमें कई सारे ऑप्शन्स आपके पास होते है, जिनके बारे में हम यहाँ थोडा विस्तार से बात करेंगे।
फील्ड | करियर ऑप्शन्स |
---|---|
नौकरियाँ | पावर इंजीनियर, नियंत्रण प्रणाली इंजीनियर, रोबोटिक्स इंजीनियर, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर, सरकारी नौकरियाँ |
व्यवसाय | इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान/शोरूम, डीलरशिप, विनिर्माण |
उच्च शिक्षा | मास्टर्स, एमबीए, डॉक्टरेट |
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग करने के बाद जॉब्स में अवसर –
सबसे पहले हम लोग जॉब्स के बारे में बात कर लेते है. वैसे इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग कर लेने पर जॉब्स की कमी नहीं है, और आप कई और प्रोफाइल्स में भी जॉब कर सकते है, कुछ एडिशनल स्किल्स को सीख कर के. तो कुछ जॉब पोजीशन्स के बारे में बात कर लेते है, जो इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग करने पर आपको मिल सकते है।
पहले हम एक लिस्ट बना लेते है, जिसमे हम कुछ जॉब टाइटल्स को रखते है, और फिर हम कुछ जॉब्स के बारे में आगे बात करेंगे –
- इलेक्ट्रॉनिक्स इंजिनियर
- पॉवर इंजिनियर
- रोबोटिक्स इंजिनियर
- कंट्रोल सिस्टम्स इंजिनियर
- टेलीकम्यूनिकेशन इंजिनियर
- CAD इंजिनियर
- इलेक्ट्रिकल डिजाईन इंजिनियर
- रिन्यूएबल एनर्जी इंजिनियर
- रिसर्च एंड डेवलपमेंट इंजिनियर
- एकॉस्टिक इंजिनियर (Acoustic Engineer)
अब जब हमने इन जॉब्स को लिस्ट कर दिया है, तो एक एक करके हम लोग कुछ जॉब्स के बारे में बात कर लेते है।
इलेक्ट्रॉनिक्स इंजिनियर-
वैसे अगर आपको इलेक्ट्रॉनिक्स इक्विपमेंट पसंद है, और आप उसमे ही अपना करियर करना चाहते है, तो आपके लिए ये इलेक्ट्रॉनिक्स इंजिनियर वाली जॉब बहुत ही अच्छी साबित हो सकती है।
जब आप एक इलेक्ट्रॉनिक्स इंजिनियर बन जाते है, तो आप इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों के साथ खेल पाएंगे, ये आपका काम होगा।
खेल से हमारा मतलब इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को डिजाईन करना, बनाना, और टेस्ट करना, ये आपका काम होगा. वैसे जिसको ये काम पसंद है उसके लिए तो ये काम खेल ही होगा।
अगर आप एक इलेक्ट्रॉनिक्स इंजिनियर बनना चाहते है, तो आपको इलेक्ट्रिकल थेरी, मैथमेटिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स रिलेटेड विषयो में अच्छी पकड़ होना जरूरी है, तो आप इस फील्ड में अच्छा कर पाएंगे।
वैसे इस फील्ड में अच्छा स्कोप है, और कई ऐसी कंपनिया और इंडस्ट्रीज है, जो इलेक्ट्रॉनिक्स इंजिनियर को हायर करती है।
पॉवर इंजिनियर –
पॉवर इंजिनियर, जैसे नाम पर से आपने थोडा समझ लिया होगा, एक बहुत ही इम्पोर्टेन्ट पोस्ट है इलेक्ट्रिकल इंजिनियर के लिए। एक पॉवर इंजिनियर के तौर पर आप ऐसी सिस्टम्स को डिजाईन, ऑपरेट, या मेंटेन करेंगे, जो इलेक्ट्रिकल पॉवर को जनरेट करती है, या इस्तेमाल करती है।
एक पॉवर इंजिनियर बनने के लिए आपका इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बैकग्राउंड होना जरूरी है, और उसी के सम्बंधित शिक्षा, और सर्टिफिकेट और लाइसेंस होने जरूरी है।
एक पॉवर इंजिनियर के तौर पर आप कई सारे एरियाज में काम कर सकते है, जैसे रिन्यूएबल एनर्जी, एनर्जी मैनेजमेंट, पॉवर जनरेशन, ट्रांसमिशन, और डिस्ट्रीब्यूशन, इत्यादि।
रोबोटिक्स इंजिनियर
जैसे AI की फील्ड आगे बढती जा रही है, वैसे ही रोबोटिक्स भी बहुत आगे बढ़ रहा है, और अब रोबोटिक्स में स्कोप बढ़ता जा रहा है। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग करने के बाद आप एक रोबोटिक्स इंजिनियर के तौर पर भी काम कर सकते है।
एक रोबोटिक्स इंजिनियर होने के तौर पर आपको रोबोट के डिजाईन, और डेवलपमेंट में योगदान देना होता है। वैसे आप रोबोट के अलग अलग पार्ट्स पर काम कर सकते है, जैसे सेंसर्स, प्रोग्रामिंग, या कंट्रोल सिस्टम। वैसे आप रोबोटिक्स रिलेटेड रिसर्च में भी काम कर सकते है।
कंट्रोल सिस्टम्स इंजिनियर
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग करने के बाद आप कंट्रोल सिस्टम्स इंजिनियर भी बन सकते है। वैसे ये एक बहुत ही इम्पोर्टेन्ट प्रोफाइल साबित हो सकती है आपके लिए। वैसे आपका ये तो सवाल होगा कि कंट्रोल सिस्टम्स इंजिनियर करता क्या होगा?
तो सिंपल सी बात है, कि एक सिस्टम्स इंजिनियर के तौर पर आपका काम ऐसे सिस्टम्स को डिजाईन करना, बनाना, और मेंटेन करना होगा, जो सिस्टम्स दुसरे सिस्टम को कंट्रोल करती है, जैसे कुछ मशीन्स।
एक कंट्रोल सिस्टम्स इंजिनियर बनने के लिए आपको इंजीनियरिंग, मैथमेटिक्स, और फिजिक्स की अच्छी जानकारी और पकड़ होनी चाहिए। एक कंट्रोल सिस्टम्स इंजिनियर होने के तौर पर आप कई सारी इंडस्ट्रीज में अपना करियर बना सकते है, जैसे ऑटोमोटिव, मैन्युफैक्चरिंग, रोबोटिक्स, एनर्जी प्रोडक्शन, इत्यादि।
इसके अलावा भी और कई जॉब्स है जो एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग करने के बाद आप कर सकते है, और इतना ही नहीं, तो आप कुछ और स्किल्स को सीख कर दूसरे इंडस्ट्रीज में भी काम कर सकते है, जैसे आप प्रोग्रामिंग सीख कर IT इंडस्ट्री में भी जॉब कर सकते है, वहा भी अच्छे अवसर आपको मिल सकते है। बाकी जॉब्स के बारे में आप और सर्च कर सकते है, पर हमने यहाँ कुछ जॉब्स के बारे में विस्तार से बात की है।
इलेक्ट्रिकल इंजिनियर के लिए सरकारी नौकरी के अवसर –
आपने प्राइवेट कंपनी के जॉब्स तो ऊपर देख लिए, पर इसके अलावा अगर आप इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग कर लेते है, तो गवर्नमेंट जॉब्स के लिए भी दरवाजे खुल जाते है। कई सारी ऐसी सरकारी संस्थाए होती है, जिन्हें इलेक्ट्रिकल इंजिनियर की ज़रुरत होती है, जैसे रेलवेज, बैंक, BHEL, GAIL, आदि।
तो आप जगह निकलने पर पात्रता की जाच करके अप्लाय कर सकते है, और सरकारी नौकरी भी बड़े आसानी से प्राप्त कर सकते है। हा ये बात तो है, कि यहाँ आपको कम्पटीशन बहुत देखने मिलेगी, क्योकि हजारो कैंडिडेट्स अप्लाय करते है, पर कुछ ही पोस्ट्स होती है।
इलेक्ट्रिकल इंजिनियर के लिए बिज़नस के विकल्प –
अभी तक हमने नौकरी के विकल्प देखे, फिर चाहे वो सरकारी हो, या प्राइवेट, पर आप इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग करने के बाद बिज़नस भी कर सकते है। अब ये बिज़नस किसी भी प्रकार का हो सकता है, जैसे आप कोई इलेक्ट्रिक सम्बंधित मैन्युफैक्चरिंग कर सकते है, या फिर कोई इलेक्ट्रिकल सम्बंधित सर्विस प्रदान कर सकते है।
जब बात बिज़नस की आती है तो विकल्प उतने होते है, जितना आप सोच सके, इसलिए बड़ा सोचके आप खुद का बिज़नस शुरू कर सकते है।
आप चीजों को रिपेयर कर सकते है, बेच सकते है, कोई डीलरशिप ले सकते है इलेक्ट्रिकल उपकरणों की, और अपना बिज़नस चला, और बढ़ा सकते है।
इलेक्ट्रिकल इंजिनियर के लिए उच्च शिक्षण के विकल्प –
अगर आप एक इलेक्ट्रिकल इंजिनियर बनने जा रहे है, तो हो सकता है कि आपको आगे और पढने की इच्छा हो, तो हायर एजुकेशन के भी बहुत विकल्प इलेक्ट्रिकल इंजिनियर के लिए मौजूद है। आप इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री लेने के बाद मास्टर्स भी कर सकते है इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के किसी स्पेशलाइजेशन में, या फिर आप कोई दूसरा मास्टर्स डिग्री ले सकते है, जैसे MBA.
इसके भी आगे जाकर आप अगर चाहे, तो किसी विषय में P.hD भी कर सकते है. इससे फिर आप रिसर्च कर पाएंगे, और अगर आप इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स को पढ़ाना चाहते है, तो आप वो भी कर सकते है, उसका भी विकल्प आपके पास मौजूद है.
सबसे जरूरी बात-
सबसे जरूरी बात हैं की आपको उस विषय की जानकारी हो यानी की आपको इलेक्ट्रिकल उपकरणों, उसमे आने वाली समस्यायों, उसे कैसे दूर किया जाएँ, वो खराब ना हो इसके लिए क्या किया जा सकता हैं, आदि बातों की जानकारी होनी चहिये। अगर आप इनकी जानकारी है तो आप बेहतर कर सकते हैं।
इलेक्ट्रिकल इंजिनियर होने के तौर पर आपको आपके करियर के लिए कई सारे अवसर मिल सकते है, जिनमे जॉब्स, सरकारी नौकरी,
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग हमेशा से ही छात्रो के लिए एक अच्विछा कल्प रहा हैं क्योकि इसमें संभावनाएं बहुत अधिक हैं।
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग करने के बाद आपके पास हैं ये शानदार करियर ऑप्शन पर पूछे जाने वाले सवाल – FAQs about Electrical Engineering
उत्तर: एक इलेक्ट्रिकल इंजिनियर बन कर आपके पास कई सारे अवसर हो सकते है, जैसे प्राइवेट जॉब, सरकारी जॉब, बिज़नस, या हायर एजुकेशन भी आप कर सकते है, उसके बाद भी बहुत स्कोप है.
उत्तर: जी हा, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग करने के बाद आपको कई सारे जॉब अवसर मिल सकते है, जैसे की ऊपर दिए हुए है कुछ करियर ऑप्शन्स दिए है, वो आप चुन सकते है, जैसे पॉवर इंजिनियर, कंट्रोल सिस्टम्स इंजिनियर, रोबोटिक्स इंजिनियर, इत्यादि.
उत्तर: जी हा, कई ऐसे सरकारी संस्था है, जिनमे इलेक्ट्रिकल इंजिनियर की जरूरत होती है, या फिर इंजिनियर की ज़रुरत होती है, तो आप सरकारी जॉब को अप्लाय कर सकते है.
धन्यवाद सर आपके इस पोस्ट के लिए
कृपया आपसे निवेदन है कि ऐसी ही एक पोस्ट Mechanical और Electronic engineering के student के
लिए लिखिए
शुक्रिया योगेश जी, हम जल्द ही एक पोस्ट मैकेनिकल और इलैक्ट्रॉनिक इंजीनियर के विद्यार्थियों के बारे में उपलब्ध करवाएंगे, जिससे आप जानकारी हासिल कर सकेंगी।