तितली पर सुंदर विचार कोट्स

Butterfly Quotes in Hindi

हमारे आस पास की हर एक निसर्गनिर्मित चीज किसी ना किसी विशिष्ट खुबियो के साथ बनी हुई प्रतीत होती है, इनमे कुदरतने ना केवल नायाब प्रतिभा दी होती है, बल्की इनसे हम इंसानो को बहूत कुछ सिखने योग्य भी होता है।

हर एक जीव खुदमे अनुठा होता है, तथा उसमे काफी कुछ संभावनाये और क्षमताए भी निहित होती है, इन्ही नन्हे सुंदर जीवो ने हमारे पर्यावरण  की संरचना को मजबुती प्रदान की है साथ साथ इनका योगदान सृष्टी के संचालन मे काफी महत्व रखता है।

तितली का नाम सुनते ही हम सुंदर रंगो के विचारो मे खो जाते है, ये जीव जितने चंचल और खुबसुरत होते है, उतने ही हम इंसानो को काफी करीब से कुछ महत्वपूर्ण सीख भी दे जाते है। इसी खास विषय पर आज यहा कुछ सुंदर विचार कोट्स के माध्यम से आप सभी के लाये है, आशा है ये आपके लिये मनोरंजक और प्रेरणादायी होगे।

तितली पर सुंदर विचार कोट्स – Butterfly Quotes in Hindi

Butterfly Quotes in Hindi
Butterfly Quotes in Hindi

“मकड़ी जैसे मत उलझो आप गम के ताने बाने मे, तितली जैसे रंग बिखेरो हस कर इस ज़माने मे।”

“तितली बन कर तुम उड़ती रहती हो, खुशबु तुम जहां मै फैलाती रहती हो, तुम कितनी मासूमियत लिए हम सबकी सेवा करती हो।”

Butterfly Thoughts in Hindi

Butterfly Thoughts in Hindi
Butterfly Thoughts in Hindi

“ना उड़ा कर यूँ हवा में तितली बनकर, शिकारी बैठे है हर जगह जाल बुनकर।”

“वो तितली मसलने की फ़िराक मे है, और उसके घर पे भौरे मंडरा रहे है।”

“तितली सी हु मै, और मुझे रंग बिरंगे ख्वाबो मै जीना पसंद है।”

Butterfly Love Quotes in Hindi

हम निसर्ग के सानिध्य मे जितना करीब से जाते है, उतना ही हमे इसके अंतर्गत आने वाली चीजे चमत्कारिक ढंग से बनी हुई सी प्रतीत होती है, तितली के पंख जितने कोमल और सुंदर होते है, उतनी ही वो स्फुर्तीली और चंचल होती है, ठहराव तो मानो जैसे इस जीव को पसंद ही नही होता। एक फुल से दुसरे फुल पर फुद्ककर उडना, तथा कम समय मे फुलो का रसपान करने की इस जीव की क्रिया मानो हम इंसानो को सीख देती है के जितने आप स्फुर्तीले रहोगे उतना ही आपके काम बनेंगे, आलस करना मानो जैसे गुनाह है ये तितली हमे उसके क्रियाकलाप से सिखाती है।

तितली जब फुलो पर विचरण करती है तब एक फुल से दुसरे फुल पर जाते समय, अपने नन्हे नन्हे पैरो पर तथा छोटी सी सुंड को कुछ विशिष्ट पराग कण समेटकर ले जाती है, जिससे वनस्पती शास्त्र नुसार पेड पौधो का प्रजजन संचालन होता है। इस प्रक्रिया मे तितली, भवरे जैसे जीव महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते है, इनके द्वारा लाये गये असंख्य छोटे छोटे पराग कण सुंदर सुंदर फुलो को खिलने मे कारक होते है। बहूत बार हम देखते है वनस्पतीयो मे फुल से फल बनने की प्रक्रिया होती है वो भी इन्ही प्रक्रियाओ का हिस्सा होते है, जहा हवा, छोटे जीव बहूत हद तक कारक तत्व होते है।

तितली भलेही फुलो से रसपान करती है पर कभी उसकी मौजूदगी फुलो की सुंदरता को नष्ट या बदसुरत नही बनाती, हम इंसानो के लिये ये सबसे बडा सबक है के हमे निसर्ग की चीज का इस्तेमाल करते समय सिर्फ उनसे अत्यावश्यक चीजे इस्तेमाल करनी है, ना के बदले मे निसर्ग की हानी करनी है, करना है तो बस पर्यावरण का संवर्धन और रखरखाव।

Butterfly Love Quotes in Hindi
Butterfly Love Quotes in Hindi

“मन तेरा तितली सा, ना सब्र तेरे पंखो को, क्या इंतजार करोगी कल उसी फूल पर मेरा फिर साथ उड़ चलने को।”

“तितली हमसे पुँछ रही है,पहचान हमारी रंगो मे खो गयी है, दुनिया इतने रंगो में ढल गयी है, इसीलिए अनजान अब तुमसे हो गयी है।”

“तितली को जब लगता है, की उसका पूरा जीवन समाप्त हो रहा है, लेकिन वहासे उसकी नई जिंदगी शुरू होती है।”

Quotes on Butterfly in Hindi

Quotes on Butterfly in Hindi
Quotes on Butterfly in Hindi

“तितली हमसे पूछ रही है, की मै फूलो पर और इंसान दौलत पर मंडराते है।”

“बाज़ जैसा जीवन मिला है, और तितली सा जीवन साथी।”

“धुप की कली खिली, फूलो से खुशबु मिली, तितली घूमे चारो और भवरे भी कर रहे शोर।”

Titli Quotes

इंसान सिर्फ लालच करना जानता है, ईसी लालच के शिकार इंसान ने आज पर्यावरण को काफी हानी पहूचाई है तथा तथा खुदका और सभी जैविक प्रजातियो का अस्तित्व खतरे मे डाल दिया है।हमारा लालचीपन और लापरवाही कही तो थम जाना जरुरी है ,और इन जैसे छोटे जीवो के आवास और पर्यावरण की ओर ध्यान केंद्रित करना समय की अत्यावश्यक मांग है।तितली तथा अन्य जीवो को अभय और सुरक्षा प्रदान करे, ये हमारे सहयोगी है जिनसे ईस सृष्टी पर हमारा अस्तित्व सुंदर तथा और अधिक व्यापक होता है।

हर पल इन जीवो के प्रती कृतग्यपूर्ण व्यवहार करे, इनके सानिध्य मे थोडा समय बिताकार जीवन की खुबसुरती को निहारे। मानवता सिर्फ हमे कागज के पन्ने और मोटी मोटी किताबो तक सीमित नही रखनी है उसे इन जैसे जैव विविधता के साथ प्यार और इनकी परवाह के माध्यम से बाटना है। कुदरत इतने छोटे जीवो मे रंगो का आविष्कार कर सकती है, तो हम बुद्धिमत्ता वाले इंसान क्या अपने सुंदर कर्मो से जीवन मे रंग नही भर सकते, करे तो ये इतना भी मुश्कील नही है, बशर्ते हमारा लालचीपन और दृष्ट भाव इसके आडे नही आये।

जिस तरह हमे आजादी प्यारी है वैसे ही इन सभी जीवो को खुद्की आजादी प्यारी होती है, इन्हे इनके मुताबित जिने दिजिये तथा इनसे लगाव और स्नेह कायम रखिये।सिखना है तो छोटे पंखो से उडान करने का गुण तितली से सिखीये, ये मार्गदर्शक है के आपके जीवन की परिस्थिती कितनी भी प्रतिकूल हो, सातत्य से कर्म करने की प्रवृत्ती हो तो जीवन फुल जैसा जरूर खिलता और महकता जरूर है।

Titli Quotes
Titli Quotes

“अपने ख्वाबो की उड़ान मापना है, तितलियों से पंख से आसमान नापना है।”

“दो पल को आज़ाद कर दो तितलियों को, क्या पता वो फूल फ़ीर से मुस्कुरा उठे।”

“तितली को पड़कर जांच रहा था काबिलियत अपनी, छुड़ते ही उसने मुझसे ऊंचा उड़कर मेरा गुरुर तोड़ दिया।”

Butterfly Status in Hindi

Butterfly Status in Hindi
Butterfly Status in Hindi

“तितली भी कहती होंगी, क्यू हो गया तुम्हारा जीवन बेरंग, इसी जीवन में भर दो नये खुशियो के रंग।”

“लुफ्त हो गये इश्क बनकर तुम भूल कर दिखते भी नही, तितली जैसे कुछ तुम मुझ जैसे फुल पर टिकते भी नही।”

“अब शायद मेरे परो में रंग चढ़ने लगा है, इश्क का खुमार कुछ ज्यादा ही बढ़ने लगा है।”

Titli Status

Titli Status
Titli Status

“मेरी ख्वाहिशे तितलियों जैसी है हाथ लगाते ही उड़ जाते है।”

“फूल खिलता है और तितली का हो जाता है, जो मुस्कुराकर मिलता है दिल उसी का ही हो जाता है।”

“बचपन मै एक खेल था जिसे हम खेला करते थे, तितली को देखकर हम खुद भी उड़ा करते थे।”

आशा करते है ये सभी विचार आपके जीवन मे प्रभावशाली सोच का निर्माण करेंगे और आप इन विचारो के साथ जीवन पथ पर निरंतर अग्रेसर होगे। ये कोट्स अगर आपको अच्छे लगे तो अपने दोस्तो तथा परिवार के अन्य सद्स्यो तक अवश्य साझा करिये, अधिक विषयो पर जानकारी हासिल करने के लिये हमारे अन्य लेख जरूर पढे, हमसे जुडे रहने के लिये बहूत बहूत धन्यवाद।………………….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here