Budget Friendly Travel Tips
बजेट फ्रेंडली ट्रेवल्स टिप्स – Budget Friendly Travel Tips
आज कल की भागदौड़ वाली जिंदगी में हम में से हर कोई रिलेक्स होना चाहता हैं। लेकिन यात्रा के खर्चे को देखकर हम में से बहुत से लोग घर पर ही रहना ठीक समझते हैं।
लेकिन आज हम यहाँ आपको बजट अनुकूल यात्रा करने की कुछ युक्तियो के बारे में बताने वाले है, जिसका असर आपकी जेब पर नही पड़ेगा। आइये अब उन युक्तियो के बारे में जानते है –
1. ट्रेवल इन्शुरन्स ख़रीदे:
यात्रा के दौरान यह एक ऐसा खर्चा है जिसपर आपको जरुर खर्च करना चाहिए, इससे आप यात्रा के दौरान होने वाली घटनाओ से बच सकते है। इसीलिए यात्रा के दौरान ट्रेवल इन्शुरन्स करवाना बहुत जरुरी है। ऑनलाइन ट्रेवल इन्शुरन्स खरीदकर भी आप कुछ पैसे बचा सकते है।
इसके लिए आपको केवल यात्रा की जगह, तिथी, आयु और यात्रा करने वाले लोगो की जानकारी देने की जरुरत है। इस प्रक्रिया को केवल 10 से 15 मिनट का समय लगता है। इसीलिए कभी भी यात्रा करने से पहले तुरंत ऑनलाइन ट्रेवल इन्शुरन्स खरीद ले।
2. मौसम के बाद या पहले (ऑफ-सीजन) यात्रा करना:
यदि आपके यात्रा करने की तारीख स्थिर नही है तो ऑफ-सीजन में यात्रा कर आप बहुत पैसे बचा सकते हो। सभी पर्यटन स्थलों का एक मौसम होता है, सप्ताह के अंत में या गर्मियों में यात्रा करने का अर्थ यह है की आपको रहने और यात्रा करने में ज्यादा खर्च करना पड़ेगा।
गर्मियों में पहाड़ी जगहों की यात्रा करना आपके लिए महँगा साबित हो सकता है, उसी प्रकार जब स्कूलों को छुट्टी होती है तब बच्चो के अनुकूल स्थानों पर भी ज्यादा भीड़ रहती है। इसीलिए उसी समय यात्रा करे जब कम भीड़ हो और यात्रा के दौरान आपको कम तकलीफ हो।
3. यात्रा का बजट निर्धारित करे:
बजट निर्धारित किए बिना ही छुट्टियों की योजना बनाना आपके आर्थिक स्वास्थ लिए हानिकारक साबित हो सकता है। अपने वर्तमान निजी बजट और स्थिर खर्जो को ध्यान में रखकर आप आसानी से बजट अनुकूल रूम देख सकते हो।
इंटरनेट की सहायता से आप अपने लिए ट्रेवल पैकेज भी देख सकते हो। खोजते समय आप अपने बजट के हिसाब से बेहतरीन ट्रेवल पैकेज का चयन आसानी से कर सकते हो।
4. बुक लास्ट-मिनट डील:
इसके लिए आपको थोडा लचीला होने की जरुरत है, लेकिन फिर भी लास्ट-मिनट डील आपके बैंक अकाउंट पर पड़ने वाले भार को कम कर सकती है। लास्ट मिनट डील के दौरान कयी बार आपको बहुत कम पैसो में अच्छी डील्स मिल जाती है।
कयी बार कम पैसो की वजह से लास्ट मिनट डील्स के दौरान आपको अपना जगह भी बदलना पड़ सकता है। इसीलिए जिन लोगो के लिए जगह ज्यादा महत्वपूर्ण नही है, ऐसे लोगों के लिए यह विकल्प बहुत फायदेमंद साबित होता है।
लास्ट मिनट टिकट, होटल और एयर बुकिंग का अर्थ बुकिंग करने के 24 घंटे के भीतर यात्रा करना होता है। जैसा ही हम सभी जानते है की सप्ताह के अंत में रूम बुक करने में आपको ज्यादा पैसे लगते है, ऐसे में लास्ट मिनट डील्स के उपयोग से आप पैसे बचा सकते हो।
5. अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के घरपर रहे:
यात्रा के जगह पर यदि आपके दोस्त का रिश्तेदार रहते है तो आपकों उन्ही के घर पर रहना चाहिए। इससे आपका केवल होटल का खर्चा बच जायेंगा और आपके रिश्तेदार और दोस्त भी इससे काफी खुश होंगे।
6. छुट्टी के किराए:
घरो के मालिक कयी बार अपने घर यात्रियों को किराये पर देते है। जिसमे किचन, बालकनी और रहने लायक जगह भी होती है। आप यदि परिवार के साथ रहते हो तो आप इस विकल्प का चयन कर सकते हो। किराये के घर में परिवार के साथ खाना खाकर आप, खाद्य पदार्थो पर होने वाले खर्चे से भी बच सकते है।
7. हॉस्टल:
इसमें भले ही आपको दुसरे यात्रियों के साथ अपना रूम बाटना पड़े, लेकिन हॉस्टल में रहते हुए आप बहुत से पैसे बचा सकते हो। हॉस्टल में आपको एक रूम को दुसरे यात्रियों के साथ बाटना पड़ता है, यदि आप अकेले यात्रा कर रहे हो तो यह विकल्प आपके लिए सही है।
यात्रा करने के लिए आपको ज्यादा पैसो की जरुरत नही है, बजट अनुकुल यात्रा में भी आप बेहतरीन अनुभव ले सकते हो। इसीलिए उपर दिए गए उपायों को अपनाकर आप यात्रा के दौरान होने वाले विविध खर्चो से बच सकते हो।
Read More:
Famous Tourist Places in India
Hope you find this post about ”Budget Friendly Travel Tips” useful. if you like this article please share on Facebook & Whatsapp. and for latest update download: Gyani Pandit free Android app.
Note: We try hard for correctness and accuracy. please tell us If you see something that doesn’t look correct in this article About Budget Friendly Travel Tips in Hindi… And if you have more information History of Budget Friendly Travel Tips then help for the improvements this article.