इस कंपनी ने टेलीकॉम मे किया नया धमाका, बढ़ी एयरटेल और जिओ की मुश्किलें!

भारत में टेलीकॉम Industry मे हमे काफी कुछ नया देखने मिल रहा है, जैसे इतने मे स्टारलिंक भारत मे आने वाला है ऐसा सुनने को मिला है। इसी बीच एक और धमाका देखने मिला है, वो भी एक जानीमानी कंपनी से, जिसके वजह से एयरटेल और जिओ जैसी कंपनीयों की चुनौतीयां बढ़ सकती है। हम बात कर रहे है BSNL कंपनी की, जिसने एक बड़ा धमाका किया है।

सोचो अगर आपको वहा भी इंटरनेट मिले, जहा पर टावर का नामोनिशान ना हो? या किसी दूर गाव मे जहा अभी तक नेटवर्क नहीं आया था, और आपको उधर से कोई अर्जन्ट कॉल या पेमेंट करना है, तो अब आपको सिग्नल ढूंढते घूमना नहीं पड़ेगा, और ये सब मुमकिन है BSNL के नए Satellite-to-device सर्विस से, जो भारत मे पहली बार आयी है।

BSNL ने ये Satellite सर्विस कैलिफोर्निया की एक कंपनी – Viasat की मदत से लॉन्च की है, वो भी काफी सारी टेस्टिंग करने के बाद, ताकि सर्विस अच्छी मिल सके। तो आप चाहे दूर काही पहाड़ों मे या जंगल मे गए है, या दूर किसी गाव मे रहते है, आपको BSNL कि तरफ से ऐसी सर्विस मिलेगी, जो अभी तक बस गवर्नमेंट या मिलिटरी तक ही सीमित थी।

इस सर्विस कि मदत से आप ईमर्जन्सी कॉल, SoS messages, और UPI पेमेंट भी कर सकते है, जब आपका मोबाईल इंटरनेट, या Wi-fi फेल हो जाता है। अभी तक इसकी बहुत सारी जानकारी सामने नहीं आयी है।

Viasat के हिसाब से ये सब मुमकिन है Non-Terrestrial network (NTN) की मदत से चलता है, जिसमे धरती से 36000 किलोमीटर दूर Geostationary L-Band Satellite का इस्तेमाल होता है।

इस सर्विस के लिये अभी भी थोड़ा इंतेजार और करना होगा, क्योंकि BSNL कि तरफ से काफी सारी चीज़े पता चलनी अभी बाकी है, जो आने वाले समय मे पता चलेंगी। ऐसी और जानकारी के लिये हमारे साथ जुड़े रहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here