क़िताबे पढ़ने के फ़ायदे | Books reading benefits Hindi

Benefits of Reading Books in Hindi

आज की इस दुनिया में हम सच्चाई से नहीं भाग सकते। यदि आज आप एक प्रभावशाली लीडर बनना चाहते हो तो आपको पढ़ने के फायदे – Reading benefits को जानना ही होंगा और अपनी बुद्धि को विकसित करना ही पड़ेंगा।

लोग न पढने का सबसे आसान कारण समय का ना होना ही बताते हैं। लेकिन अगर आप इसपर थोडा सोचोंगे तो आप जान जाओंगे की आप कितना समय उन कामो को करने में गवा रहे हैं। जो आपके लिये कोई मायने नही रखते। इसलिए कुछ भी हो जाये हर रोज थोडा समय Books पढ़ने के लिए निकालो। में आपको इस लेख में कुछ Reading पर tips बताने जा रहा।

Books reading benefits

क़िताबे पढ़ने के फ़ायदे – Benefits of Reading Books in Hindi

Benefits of Reading Books:

  1. पढने की आदत आपके दिमाग को हमेशा युवा बनाकर रखती हैं।
  2. पढ़नें की आदत आपके vocabulary में improvement करती हैं।
  3. पढ़नें की आदत आपको आपके life goal को प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करती हैं।
  4. यह आपको और ज्यादा समझदार बनती हैं।
  5. पढ़नें की आदत आपको नयी-नयी चीजें सिखाती हैं। और आपको आपके दोस्तों से एक कदम आगे रखती हैं।
  6. तो पढ़कर अपनी लीडरशिप की काबिलियत को बढ़ाने के आसान उपाय कौनसे हो सकते है?

इसे और आसन कैसे बनाये?

कुछ अच्छे लेखको को ढूंडीये। लेखक जैसे शिव खेरा, चेतन भगत, पीटर ड्रकर, और स्वेट मॉर्डन दुनिया के सबसे आकर्षित और प्रसिद्ध लेखको में से एक है उन्हें पढ़कर आप कभी भी गलत रास्तो पर नही जा सकते। एक समय में किसी भी एक लेखक का चुनाव करे और उन्ही के सिद्धांतो पर चलने की कोशिश करे और उन्हें ही पढ़ते रहिये। मै दावे के साथ कह सकता हु की इससे आपको बहुत ख़ुशी मिलेंगी।

कुछ अच्छे ब्लॉग को ढूंडीये। हमें आज की इस दुनिया में महान लोगो और लीडर्स द्वारा लिखे गए बहुत ही प्रभावशाली ब्लॉग आसानी से मिल जाते है।

थोडा अभ्यास करे अपने दिमाग को विकसित करने का यह सबसे बेहतर तरीका है। इसके लिये आपको MBA करने की जरुरत नही है बल्कि इसके लिये आप लीडरशिप, मैनेजमेंट या पर्सनल डेवलपमेंट पर आधारित कोई भी छोटा-मोटा कोर्स कर सकते हो।

कुछ समय को अलग रख दे। अपने व्यस्त कार्यक्रमों में से पढने को निकाल फेंकना बहुत ही आसान है लेकिन अगर आप एक महान लीडर बनना चाहते हो तो आपको अपने दिन में से कुछ समयपढ़ने को भी देना होंगा। फिर चाहे आप समय सुबह का दो, शाम का दो या फिर लंच ब्रेक का दो। यह आप पर निर्भर करता है की आप किस समय में पढना पसंद करते हो।

हममे से कुछ लोग ट्रेन से अक्सर आना-जाना करते हैं इसीलिए अपने यही पढना उचित होंगा, इससे हम इस समय का अच्छा-खासा उपयोग भी कर सकते हैं।

स्थानिक लाइब्रेरी में जाया करे। वहाँ वो सारी किताबे होती हैं जिन्हें हम खरीदना चाहते हैं। इसीलिए अक्सर किताबो को खरीदने की बजाये पैसो को बचाकर लाइब्रेरी में जाकर पढना कभी भी अच्छा।

किंडल खरीद लीजिये। खोजकर्ताओ के अनुसार जो लोग किंडल का उपयोग करते है वे लोग किंडल का उपयोग ना करने वाले लोगो से तीन गुना ज्यादा पढ़ते है।

पढने के लिये उपर दिये गए कुछ उपाय निश्चित ही आपको काम आयेंगें लेकीन एक सबसे महत्वपूर्ण बात यही है की पढने के लिये आपको कारण बनना छोड़ना होंगा। अपने दिमाग को आपको रोज़ पढने की आदत लगानी होंगी। तभी आप एक बेहतर लीडर बन पाओंगे।

Watch Books reading benefits Video

If you like Self Development in Hindi then more article for you.

  1. The secret book – रहस्य – द सीक्रेट
  2. 10 Best Motivational books
  3. Success steps and tips
  4. सफलता के लिये ज्ञान की बाते
  5. 5 प्रेरणादायक जीवन मंत्र
  6. लक्ष्य कैसे निश्चित करे
  7. Self Confidence

Note: अगर आपको क़िताबे पढ़ने के फ़ायदे / Books reading benefits Hindi अच्छी लगे तो जरुर Share कीजिये।
Note: E-MAIL Subscription करे और पायें Books reading benefits Hindi and more personality development article आपके ईमेल पर।

13 thoughts on “क़िताबे पढ़ने के फ़ायदे | Books reading benefits Hindi”

  1. भाई आपने एक बहुत ही अच्छी आदत के बारे में बता दिया है. किताबों से दोस्ती हमेशा काम आती है. शुक्रिया.

  2. Good Article………सच में रोज किताब पढ़ना एक बहुत ही अच्छी आदत भी है और साथ ही बहुत useful भी …..हम सबों को इसे follow करना चाहिए ……….

  3. आजकल इंटरनेट के वजह से सभी को क़िताबे पढ़ने से अच्छा youtube पर वीडियोज देखना ज्यादा पसंद आता हैं और यह आसान भी हैं कुछ जानने और समझ ने के लिये, लेकिन क़िताबे या फिर और कुछ भी पढ़ना यह भी अच्छी आदत हैं और खास कर बच्चों के लिये क़िताबे पढ़ने से बहुत से फायदे हैं जैसे की पढ़ने से एकाग्रता बढ़ती हैं. आज भी सभी शहरों में library हैं और उसका महत्व भी वैसा ही हैं, जैसा पुराने ज़माने में था.

    आप ने books reading के benefits बताकर बच्चों के साथ साथ बड़ो के दिलों में भी क़िताबे पढ़ने के इच्छा को फिर से जगा दिया.
    धन्यवाद्

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top