बाइबल के कुछ अनमोल विचार

Bible Quotes in Hindi

ईसाई धर्म की पवित्र पुस्तक बाईबल में महान संतों ने अपने परम ज्ञान और अनुभवों द्धारा बाईबल में कई  उपदेश लिखे हैं। बाईबल में जीवन की सच्चाई का खूबसरती से वर्णन किया गया है, साथ ही ईश्वर तक पहुंचने का मार्ग भी बताया गया है। जो भी व्यक्ति बाईबल में लिखे गए प्रेरणादायक विचारों को अपनी जिंदगी में अनुसरण करता है, वो अपने जिंदगी में सफलता के नए आय़ामों का हासिल करता है।

वहीं आज हम आपको बाईबल में लिखे गए कुछ महान व्यक्तियों के उपदेशों को (Bible Quotes) बता रहे हैं,जिन्हें आप अपने सोशल मीडिया साइट्स पर भी शेयर कर सकते हैं और अपने मित्रों एवं करीबियों को इन पर अमल करने के लिए प्रेरित कर सकते हैं।

बाइबल के कुछ अनमोल विचार – Bible Quotes in Hindi

Bible Thoughts in Hindi
Bible Thoughts in Hindi

“ईर्ष्या और क्रोध से जीवन क्षय होता है।”

“इन बातों के जवाब में फिर हम क्या कहें? यदि भगवान् हमारे साथ है, तो कौन हमारे खिलाफ हो सकता है?”

Bible ke Vachan in Hindi

ईसाई धर्म की धार्मिक पुस्तक बाईबल में क्रोध और ईर्ष्या को जीवन का सबसे बड़ा अभिशाप बताया गया है, इसमें लिखा गया है जो व्यक्ति अपने जीवन में क्रोध करते हैं और दूसरों  से ईर्ष्या करते हैं, वे लोग अपनी जिंदगी में कभी सफल नहीं हो पाते हैं।

इसी तरह बाईबल में यह भी बताया गया है कि जो व्यक्ति कठिन चुनौतियों और मुश्किलों से घबरा जाता है, और हार के भय से अपने लक्ष्य को पाने का प्रयास नहीं करते, ऐसे लोग अपनी जिंदगी में कुछ हासिल नहीं कर पाते हैं और वहीं दूसरी तरफ जो लोग हिम्मत और मजबूती के साथ ही अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए संघर्ष करते हैं, ऐसे लोग अपनी जिंदगी में असीम ऊंचाईयों को छूते हैं। इस तरह के सुविचारों का पालन कर कोई भी व्यक्ति अपने जीवन में कामयाबी हासिल कर सकता है।

Bible ke Vachan in Hindi
Bible ke Vachan in Hindi

“जो अपने आप को नर्म बनाता हैं, वह ऊँचा उठता हैं।”

“बाईबल के वो भाग जिन्हें मैं समझा नहीं पता मुझे चिंतित नहीं करते, वो भाग करते हैं जिन्हें मैं समझता हूँ।”

Bible Message Topics in Hindi

बाईबल जैसे पवित्र ग्रंथ को जो भी पढ़ता है और इसमें दिए गए महान उपदेशों को फॉलो करता है, वो अपने जीवन में सुख भोगता है। बाईबल में कहा गया है, कि इंसान को मजबूत और साहसी बनने का प्रयास करना चाहे, और किसी वजह से डरना नहीं चाहिए, क्योंकि ईश्वर, हमेशा इंसान के साथ होता है। इस तरह के कोट्स वाकई प्रेरित करने वाले हैं।

Bible Message Topics in Hindi
Bible Message Topics in Hindi

“मुश्किलों से भाग जाना आसान होता हैं, हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता हैं, डरने वाले को कुछ नहीं मिलता जिंदगी में, लड़ने वालो के कदमों में जहान होता हैं।”

“मसीह ने हमारे पापों के कारण अपने को अर्पित किया, जिससे वह हमारे पिता ईश्वर की इच्छानुसार इस पापमय संसार से हमारा उद्धार करें।”

Bible Vachan in Hindi

बाईबल में इंसान को जीवों पर दया करने, परोपकार का भाव रखने ईमानदारी, विश्वास, साहस, रखने छल, कपट और ईर्ष्या न करने का उपदेश दिया गया है। बाईबल में जीवन की अटूट सच्चाई तो बताई ही गई है, इसके साथ ही प्रभु तक पहुंचने का मार्ग भी बताया गया है।

आप बाईबल में लिखे गए अनमोल विचारों को अपने सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर शेयर कर, अपने दोस्तों को भी इन उपदेशों को पालन करने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं।

Bible Vachan in Hindi
Bible Vachan in Hindi

“चखो और देखो कि ईश्वर अच्छा है; धन्य है वो जो उसकी शरण में जाता है।”

“मजबूत और साहसी बनो। सावधानी से मेरे सेवक मूसा के द्वारा तुम्हे बताये गए सभी नियमों का पालन करो; तुम उससे दाएं या बाएँ मत घुमो, तब तुम जहाँ जाओगे वहां सफल हो पाओगे।”

Bible Hindi Vachan Image

Bible Vachan in Hindi
Bible Hindi Vachan Image

“जीवता कुत्ता मरे हुए सिंह से बढ़कर है।”

“चलिए एक सच्चे दिल और पूर्ण विश्वास जो आस्था से पैदा होता है के साथ हम भगवान् के समीप जाएं, हमारी दोषी अंतरात्मा को शुद्ध करने के लिए हमारे दिलों पर छिडकाव किया गया हो और हमारे शरीर शुद्ध जल से धोये गए हों।”

Hindi Bible Verses Images

Hindi Bible Verses Images
Hindi Bible Verses Images

“जब तक गेहूं क दाना मिट्टी में गिर कर नहीं मर जाता, तब तक वह अकेला ही रहता हैं, लेकिन यदि वह मर जाता हैं, तो बहुत फल देता हैं।”

“यदि किसी को किसी पर दोष देने को कोई कारण हो, तो एक दुसरे की सलाह लो,और एक दुसरे के अपराध क्षमा करो, जैसे प्रभु ने तुम्हारे अपराध क्षमा किए वैसे ही तुम भी करो।”

अगले पेज पर और भी…

1
2

3 COMMENTS

  1. Bible is not a statement of man it’s word of God…
    Believe in it and God will prosper you wherever you go!
    Drug 28:2

  2. Amazing quotes

    Bible aek bahut hi mahan grnth he isliye usme diye quotes mahan hi honge or inhe life me follow karnese life kaafi aasan ho jayegi.

    Thanks for sharing

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here