क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार | Bhuvneshwar Kumar Biography

Bhuvneshwar Kumar – भुवनेश्वर कुमार एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर है जो भारत का प्रतिनिधित्व करते है। आईपीएल में वे पुणे वारियर्स की तरफ से खेलते है। वे एक आल-राउंडर खिलाडी है, जो एक बेहतरीन गेंदबाज और बल्लेबाज है।
Bhuvneshwar Kumar

क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार – Bhuvneshwar Kumar Biography

भुवनेश्वर कुमार का जन्म 5 फरवरी 1990 को उत्तर प्रदेश पुलिस फोर्स के पुलिस सब-इंस्पेक्टर इन्द्रेश पाल सिंह और किरण पाल सिंह के घर मीरुत में हुआ। उनका पूरा नाम भुवनेश्वर कुमार सिंह है। उन्हें क्रिकेट प्लेयर बनाने में उनके पिता का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

भुवनेश्वर कुमार का क्रिकेट करियर – Bhuvneshwar Kumar Career

भुवनेश्वर कुमार ने 17 साल की उम्र में बंगाल के खिलाफ प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पर्दापण किया है।

नॉर्थ-झोन के खिलाफ़ दुसरे सेमीफाइनल में भुवनेश्वर कुमार कुमार ने 3.03 के इकॉनमी रेट से 1 विकेट चटकाया और 312 गेंदों में 128 रन बनाए। मैच में अपने टीम के सर्वोच्च रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने के साथ उन्होंने चार बल्लेबाजो के साथ साझेदारियाँ भी की। उस मैच के वे मैन ऑफ़ दी मैच भी बने। 2008/09 रणजी ट्रॉफी फाइनल में सचिन तेंडुलकर को जीरो पर आउट करने वाले वे पहले गेंदबाज बने।

2008/09 के रणजी सेशन में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद वे आईपीएल (IPL) में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की तरफ से खेलने लगे। 2011 में वे पुणे वारियर्स की तरफ से खेले। सन 2014 में पुणे वारियर्स से हटने के बाद वे सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलने लगे।

भुवनेश्वर कुमार के रोचक तथ्य – Interesting Facts about Bhuvneshwar Kumar

  • करियर के शुरुवाती दिनों से ही उन्होंने खुद को एक सफल गेंदबाज के रूप में साबित किया। टी20 डेब्यू मैच में उन्होंने नासिर जमशेद को आउट किया और एकदिवसीय क्रिकेट की पहली ही गेंद पर उन्होंने मोहम्मद हफीज को आउट किया।
  • बचपन में भुवि की इच्छा आर्मी ऑफिसर बनने की थी।
  • भारतीय टीम की तरफ से टी’20 के 5 सबसे कम इकोनोमिकल स्पेल में से 3 भुवनेश्वर कुमार के नाम है। टी20 में सात से भी कम का इकॉनमी रेट रहने वाले कुछ भारतीय गेंदबाजों में से वे एक है, जबकि एकदिवसीय मैचों में तो उनका इकॉनमी रेट पाँच से भी कम है।
  • 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ अपने पहले टेस्ट में उन्होंने क्रमशः 58 और नाबाद 63 रन बनाए और दुसरे टेस्ट की दूसरी पारी में भी 52 रन बनाए और इस प्रकार नौवे नंबर पर भारत की तरफ से एक सीरीज में 3 फिफ्टी बनाने वाले वे पहले भारतीय बल्लेबाज बने।
  • 2014 में इंग्लैंड में लॉर्ड्स में खेले जा रहे टेस्ट मैच में भुवनेश्वर ने 82 रन देकर 6 विकेट चटकाए और इस कारनामे के बाद उनका नाम लॉर्ड्स के सम्माननीय बोर्ड पर लिखा गया। इस मैच को भारत ने 95 रनों से जीता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here