७ ऐसे करिअर ऑप्शन जो २० साल पहले नहीं थे।

आज कि दुनिया मे कई ऐसे करिअर ऑप्शन आपको देखने मिल जाएंगे, जिसमे काफी स्कोप है, और कई स्टूडेंट्स इन करिअर ऑप्शनस को चुनते है, और आगे बढ़ते है। पर जरा सोचिए, इस बदलती हुई दुनिया मे, क्या करिअर ऑप्शन नहीं बदले होंगे? क्या आज जो करिअर ऑप्शन हमारे पास होते है, वो कई सालों से ऐसे ही चले आ रहे है?

हम बात करने वाले है कुछ ऐसे करिअर ऑप्शन, जो २० साल पहले होते नहीं थे, या बहुत ही कम होते थे।

१. कंटेन्ट क्रीऐटर

ये करिअर ऑप्शन के बारे मे तो आपने सुना ही होगा, और कई लोगों ने कंटेन्ट क्रीऐटर बनने कि कोशिश भी कि होगी, और काफी लोग बन भी गए। आज तो जैसे हर तीसरे घर मे आपको कंटेन्ट क्रीऐटर देखने मिल जाएंगे, पर २० साल पहले का चित्र थोड़ा अलग था। २० साल पहले या कुछ समय पहले इंटरनेट पर कुछ करना, मतलब वक्त कि बर्बादी माना जाता था।

२. सोशल मीडिया मैनेजर

इतने मे आपने सोशल मीडिया से रिलेटेड इस पोस्ट के बारे मे सुना होगा, और ये भी सुना होगा कि इस पोस्ट पर कई लोग अच्छा पैसा कमा लेते है। पर अगर कुछ साल पहले कि बात करे, तो इंटरनेट, सोशल मीडिया कुछ था ही नहीं। वैसे तो पहली सोशल मीडिया एप २००० के पहले ही बन गई थी, पर मैं बात कर रहा हु उन्हे करिअर ऑप्शन के तौर पर इस्तेमाल किये जाने की।

३. गेमर

जी आपने सही पढ़ा। गेमर भी आज एक करिअर ऑप्शन कि तरह सामने आ रहा है। मुझे याद है जब हम एक घंटे से ज्यादा कंप्युटर पर या विडिओ गेम पर गेम खेलते थे तो हमे कितनी मार पड़ती थी, और आज देखो, लोग गेम खेलकर पैसे कमा रहे है।

४. डाटा ऐनलिस्ट

आपने शायद डाटा ऐनलिस्ट, इस पोस्ट के बारे मे सुना होगा। ये पोस्ट खास कर बिजनस कि दुनिया मे बहुत महत्व रखती है। इसमे आपको काफी सारे डाटा को स्टडी करके ऐसी जानकारी हासिल करते है, जो बिजनस के लिए फायदेमंद साबित हो। सुन कर बड़ा ही अच्छा लगता है न?

५. डिजिटल मार्केटिंग

डिजिटल मार्केटिंग एक और ऐसा करिअर ऑप्शन है जिसके बारे मे आज बहुत सारी बाते होती है। पर वही कुछ साल पहले कि बात करे, तो डिजिटल मार्केटिंग कुछ ज्यादा था नहीं। लोग सोशल मीडिया, इंटरनेट से ज्यादा वाकिफ भी नहीं थे, और काफी लोगों को तो वो वक्त कि बर्बादी ही लगती थी।

६. UI / UX डेवलपर

UI / UX डेवलपर, ये तो शायद आज भी कई लोग पहली बार ही सुनेंगे। वैसे आसान भाषा मे समझा जाए तो इन लोगों का काम होता है किसी प्रोडक्ट को यूजर फ़्रेंडली बनाने का काम करते है, ताकि यूजर आसानी से इस्तेमाल कर सके।

७. Cryptocurrency एक्सपर्ट

आप जानते है क्रिप्टोकरेन्सी के बारे मे? इसने तो फाइनैन्शल सेक्टर को ही हिला कर रख दिया है, और बहुत से लोग अब क्रिप्टोकरेन्सी के बारे मे सीख रहे है, समझ रहे है। मैं तो कहूँगा आप थोड़ा वक्त निकाल कर क्रिप्टोकरेन्सी के बारे मे जरूर पढ़िएगा। मगर इतना जरूर कहूँगा कि कुछ सालों पहले क्रिप्टोकरेन्सी या इससे रिलेटेड ज्यादा काम भी नहीं होते थे।

वैसे आपको बता दु कि क्रिप्टोकरेन्सी २००९ मे दुनिया के सामने लाई गई थी। आपने बिटकॉइन के बारे मे सुना होगा। बिटकॉइन २००९ मे दुनिया के सामने लाया गया, पर दिमाग हिला देने वाली बात तो ये है कि कोई नहीं जानता कि बिटकॉइन किसने बनाया। बताया जाता है कि सतोषी नाकामोटो ने बिटकॉइन बनाया, पर ये है कौन ये कोई नहीं जानता।

तो कहने का मतलब ये है कि करिअर ऑप्शन बदलते रहते है। कल को कुछ और नए करिअर ऑप्शन आएंगे, जो लोगों कि जिंदगी बदल देंगे, और आज कुछ करिअर ऑप्शन ऐसे भी होंगे, जो आज तो आपको लाखों कमा के देंगे, पर कल वो करिअर ऑप्शन रहे भी ना! तो अपनी लाइफ मे हमेशा बदलाव को मानने कि, और बदलाव के अनुसार बदलने कि तयारी रखे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here