Love story in Hindi
प्यार का मतलब – Best love story in Hindi
एक दिन आदमी को उसकी पत्नी ने, जिसके बहोत लम्बे बाल थे उसने उसके लिए एक कंघा खरीदने के लिए कहा ताकि वो अपने बालो की अच्छे से देखभाल कर सके.
उस आदमी ने अपनी बीवी से माफ़ी मांगी और कंघी लेने से मना कर दिया. उसने समझाया की उसके पास अभी उसकी टूटी हुई घडी का पट्टा बिठाने के भी पैसे नहीं है. लेकिन फिर भी उसकी पत्नी जिद पर अडी रही.
गुस्से में वह इंसान काम पर जाने के लिए निकाल गया और जाते-जाते अचानक रास्ते में उसकी नजर एक घडी की दुकान पर पड़ी, उसने सोचा की वह उस दूकान पर अपनी घडी बेच देगा और उसकी पत्नी के लिए कंघा लेकर जायेंगा.
शाम में वो अपने हातो में कंघी लेकर अपने घर आया, पत्नी को कंघी देने ही लगा
लेकिन अचानक अपने पत्नी को देखकर वह आश्चर्यचकित हो गया, क्यूकी उसने अपनी पत्नी को शोर्ट-हेयर (कम बालो) में देख लिया था.
उसने अपने बालो को बेचकर अपने पति की घडी के लिए नया पट्टा ख़रीदा था.
एक दुसरे के प्रति गहरा प्यार देखते हुए अचानक दोनों के आखो से आसू निकलने लगे, ये आसू उनकी ख्वाइश पूरी होने के वजह से नहीं बल्कि उनके एक-दूजे के लिए प्यार को देखकर थे.
सीख :
प्यार करना मतलब कुछ नहीं है, प्यार करने लायक बनना थोडा बहोत अच्छा है लेकिन प्यार करने और साथ में करने लायक बनना, ये सब कुछ है. प्यार को कभी किसी का दिया हुआ अनुदान समझकर स्वीकार ना करे.
बल्कि जिस से भी हम प्यार करते है, उस से बिना किसी शर्त के, बिना किसी लालच के बिना किसी द्वेषभावना के हमेशा दिल से प्यार करते रहना चाहिये. क्यूकी जब हम किसी को दिल से प्यार करते है तब हम सामने वाले के दिल में हमेशा के लिए बस जाते है. की जब दो लोगो के बिच प्यार होता है तब वह किसी दौलत का भूका नहीं होता, वह भूका होता है तो सिर्फ स्नेहभाव का. जिस से भी हम प्यार करते है उनसे हमेशा हमें प्यार से पेश आना चाहिये. एक दुसरे के लिए समय निकलते रहना चाहिये. तभी हम हमारे रिश्ते को सफलता से आगे बढ़ा पाएंगे.
प्यार से बोला गया आपका एक शब्द दो दिलो के बिच हो रहे बड़े से बड़े मनमुटाव को भी खत्म कर सकता है. प्रेमभाव से रहना कभी-कभी हमारे लिए भी फायदेमंद साबित होता है. क्यू की कई बार जो काम हजारो रुपये नहीं कर पाते वही प्यार से बोले गये हमारे दो शब्द काम आते है.
Read More Stories in Hindi :
- सबसे बड़ा रोग क्या कहेंगे लोग !
- तोडना आसान जोड़ना मुश्किल
- कहानी जो दिल को छु जाये
- माता – पिता का प्यार
- ज्ञानीपण्डित का एंड्राइड एप्प
Note : अगर आपको Best Love story in Hindi अच्छी लगे तो जरुर share कीजिये.
Note : E-MAIL Subscription करे और पायें Best Love story in Hindi and more article and moral values story in Hindi आपके ईमेल पर.
Search Term : Moral values Stories, Best Love story in Hindi.
बहुत इमोशनल कहानी हैं। पढ़ के बहुत ही अच्छा लगा, इस तरह की कहानियाँ हमें यह बताती है कि हमें आपस में प्रेम से रहना चाहिये।
kasam se ye stori mere dil ko chhu gayi, nice
Bhut accha likha apne.jse ki apne kaha pyar karna he sab kuch nhi hai uske layak bhi banna padta hai.apki yeh baat padhke kafi acha laga mujhe.keep up the good work
muhobbat hoti hi esi hai, ek bar jo muhobbat kar leta hai use fir duniya bahut choti lagne lag jati hai.
thank you
Hindi Short Stories
Love with secrifice for both couple .