भारत के टॉप लॉ कॉलेज, यहां से करें लॉ की पढ़ाई

Best Law Colleges in India

जो लोग कानून के फील्ड में अपना करियर बनाने की सोच रहे हैं या फिर हाई प्रोफाइज जज, और वकील बनने का सपना संजो रहे हैं तो इसके लिए कानून की डिग्री सही कॉलेज से हासिल करनी जरूरी है।

आपको बता दें कि हमारे देश में तमाम लॉ कॉलेज हैं, जहां पढ़ाई करके ना सिर्फ अच्छी शिक्षा ग्रहण की जा सकती है, बल्कि बेहतर करियर भी बनाया जा सकता है। वहीं अगर आप भी कानून की पढ़ाई करना चाहते हैं तो आपको देश के अच्छे लॉ कॉलेज के बारे में जानना बेहद जरूरी है।

इसके लिए हम आपको अपने इस आर्टिकल में भारत के टॉप लॉ कॉलेजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने न सिर्फ देश के लीगल स्टडीज डिपार्टमेंट में बेहतरीन योगदान दिया बल्कि इनका शानदार परीक्षा परिणाम भी रहा है।

Best Law Colleges in India

भारत के टॉप लॉ कॉलेज, यहां से करें लॉ की पढ़ाई – Best Law Colleges in India

इसके साथ ही इन कॉलेजों से पढ़ चुके छात्र आज भारत की सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट में भी उच्च पदों में कार्यरत हैं। आपको बता दें कि इन कॉलेजों को छात्रों की गुणवत्ता, रिसर्च आउटपुट, इंडस्ट्री इंटरफ़ेस और शैक्षणिक उत्पादकता के आधार पर भारत के टॉप लॉ स्कूलों में शामिल किया गया है।

ये लॉ कॉलेज ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और डॉक्टरेट (PhD) लेवल के कोर्सेस ऑफर करते हैं। तो आइए जानते हैं देश के टॉप सरकारी और प्राइवेट लॉ कॉलेजों के बारे में –

नेशनल लॉ स्‍कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी (NLSIU), बेंगलुरु – National Law School of India University Bangalore

NLSIU बैंगलौर, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और डॉक्टरेट (PhD) लेवल पर उम्मीदवारों के लिए लॉ कोर्सेस ऑफर करता है। इसके अलावा उम्मीदवार NLSIU से डिस्टेंड मोड पर भी लॉ प्रोग्राम्स की पढ़ाई कर सकते हैं। इस सर्वश्रेष्ठ लॉ कॉलेज की यह खासियत है कि यह विदेशी यूनिवर्सिटीज की मदद से प्रोग्राम चलाती है।

कोर्सेस – Law Course in India

  • बीए एलएलबी (ऑनर्स) B.A. LL.B. (Hons.)
  • एलएलएम इन बिजनेस लॉ (LLM in Business Law)
  • पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन इंटरनेशनल प्रोपर्टी राइट्स लॉ (Post Graduate Diploma in Intellectual Property Rights Law)
  • पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मेडिकल लॉ एंड एथिक्स (Post Graduate Diploma in Medical Law and Ethics)
  • मास्टर इन बिजनेस लॉ (Master in Business Law)

नेशनल एकेडमी ऑफ लीगल स्‍टडीज एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी (NALSAR), हैदराबाद – Nalsar University of Law Hyderabad

NALSAR, हैदराबाद ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और डॉक्टरेट (PhD) लेवल पर उम्मीदवारों के लिए लॉ कोर्सेस उपलब्ध करवाती है। इस यूनिवर्सिटी की खासियत यह है कि इस यूनिवर्सिटी से लॉ कोर्स के फाइनल ईयर के छात्रों को छूट है कि वे अपना कोर्स कार्य खुद डिजाइन कर सकते हैं।
कोर्सेस – Law Course in India

  • बीए एलएलबी ऑनर्स ( BA LLB Honours )
  • पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा इन साइबर लॉ ( Post Graduation Diploma in Cyber Law)
  • पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा इन लॉ (PG Diploma in Patent Law)
  • एलएलएम इन कॉरपोरेट एंड कॉर्मशियल लॉ (LLM in Corporate and Commercial law)
  • पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा इन जीआईएस एंड रिमोट सेंसिंग लॉ (Post Graduation Diploma in GIS and Remote Sensing Law)
  • एलएलएम इन इंटलैक्चुअल प्रोपर्टी राइट्स (LL.M. in Intellectual Property Rights)
  • पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा इन इंटरनेशनल हयूमेनिटेरिअन लॉ (Post Graduate Diploma in International Humanitarian Laws)
  • पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मीडिया लॉज (Post Graduate Diploma in Media Laws)
  • पीएचडी इन लॉ (Ph.D. in Law)
  • एलएलएम इन इंटरनेशनल ट्रेड एंड बिजनेस लॉ (LL.M. in International Trade and Business Law)
  • एलएलएम इन पब्लिक लॉ एंड लीगल थ्योरी(LL.M. in Public Law and Legal Theory)
  • एलएलएम इन लीगल कन्ज्यूमर लॉ एंड प्रैक्टिस (LL.M. in Legal Consumer Law and Practice)
  • एलएलएम इन लीगल पैडागोजी (LLM in Legal Pedagogy)

नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी, (NLIU) भोपाल – NLIU (National Law Institute University), Bhopal

भोपाल में स्थित एनएलआईयू (NLIU) एक लॉ स्कूल और रिसर्च सेंटर है। इसकी स्थापना साल 1997 में की गई, आपको बता दें कि यह कॉलेज राष्ट्रीय कानून स्कूल प्रणाली के तहत स्थापित किए गए पहले तीन कानून स्कूलों में से एक है।

इस यूनिवर्सिटी में हर साल कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट के माध्यम से 100 अंडरग्रेजुएट छात्रों को प्रवेश देता है, जो संयुक्त B.A, LL.B (ऑनर्स) की डिग्री से सम्मानित होने से पहले 15 trimesters को पूरा करते हैं। इस यूनिवर्सिटी द्धारा पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स LLM डिग्री भी दी जाती है

  • 5 साल बीएएलएल बी ( ऑनर्स ) प्रोग्राम
  • एम.एस इन साइबर लॉ एंड इंड इंफोर्मेशन सेक्योरिटी
  • एलएलएम इन हयूमन राइट्स
  • एलएलएम इन क्रिमिनल लॉ
  • एलएलएम इन कॉन्सटीट्यूशनल एंड एडमिनिस्ट्रेटिव लॉ
  • एलएलएम इन इंटलैक्चुअल प्रोपर्टी एंड बिजनेस लॉ
  • एलएलएम इन बिजनेस लॉ
  • पीएचडी इन इंटलैक्चुअल प्रोपर्टी राइट्स
  • पीएचडी इन लॉ

डब्ल्यूबी नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ जुरिडिकल साइंसेज, कोलकाता – The WB National University of Juridical Sciences, Kolkata

1999 में स्थापित यह यूनिवर्सिटी एक ऑटोनोमस यूनिवर्सिटी है, जो कि बार काउंसिल ऑफ यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड है। यह ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस ऑफर करती है। इस यूनिविर्सिटी CLAT एंट्रेंस एग्जाम के तहत एडमिशन किया जाता है।

इसके साथ ही यह कॉलेज 100 फीसदी प्लेसमेंट का दावा करता है। इस यूनिर्सिटी में पढ़ने वाले छात्रों को अच्छा जॉब ऑफर भी मिलता है। यूनिवर्सिटी द्धारा करवाए जाने वाले कोर्सेस निम्नलिखित हैं –

कोर्सेस-

  • बीए एलएलबी
  • बीएससी एलएलबी
  • एलएलएम
  • एम फिल
  • पीएचडी

सिम्बायोसिस सोसाइटीज लॉ कॉलेज, पुणे – Symbiosis Law School Pune

सिम्बायोसिस लॉ स्कूल, लॉ की सर्वश्रेष्ठ पढ़ाई के लिए जाना जाता है। इस कॉलेज को साल 1977 में पुणे में स्थापित किया गया है। यह देश के सर्वश्रेष्ठ लॉ कॉलेजों में से एक हैं, आपको बता दें कि इस कॉलेज में SET परीक्षा के आधार पर एडमिशन किया जाता है।

यह कॉलेज 3 साल की अवधि का बीए एलएलबी (ऑनर्स) कोर्स ऑफर करता है। इसके अलावा 5 साल के इन्टीग्रेटेड लॉ कोर्सेस भी ऑफर करता है। इसकी खासियत यह है कि यह LLM कोर्स में अलग-अलग तरह के छह स्‍पेशलाइज्‍ड कोर्स चलाता है। इस कॉलेज द्धारा ऑफर किए जाने वाले कुछ कोर्सेस के बारे में नीचे लिखा गया है –

  • बीए एलएलबी
  • बीबीए एलएलबी
  • एलएलबी
  • डिप्लोमा प्रोग्राम्स इन लॉ
  • पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा प्रोग्राम इन लॉ
  • सर्टिफिकेट प्रोग्राम्स इन लॉ

नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, जोधपुर – National Law University, Jodhpur

1999 में स्थापित, यह एक सरकार द्धारा संचालित यूनिवर्सिटी है। बीएससी एलएलबी ऑनर्स इस यूनिवर्सिटी द्धारा ऑफर किए जाने वाला 5 साल का फुल टाइम कोर्स हैं, जिसे बार काउंसिल ऑफ इंडिया और यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन द्धारा अप्रूव किया गया है।

इसके साथ ही इस यूनिवर्रसिटी द्धारा ग्रेजुएट के डिग्री कोर्स और लॉ की अलग-अलग स्ट्रीम में पोस्ट ग्रेजुएट और एमबीए कोर्सेस भी उपलब्ध करवाए जाते हैं। आपको बता दें कि CLAT स्कोर के आधार पर इस यूनिवर्सिटी में उम्मीदवार एडमिशन ले सकते हैं। प्लेसमेंट के मामले में इस लॉ यूनिवर्सिटी का काफी अच्छा रिकॉर्ड रहा है।

कोर्सेस –

  • बीबीए एलएलबी (ऑनर्स),
  • बीए एलएलबी (ऑनर्स),
  • एलएलएम इन कॉर्पोरेट लॉज
  • एलएलएम इन इन्टलैक्चुअल प्रोपर्टी राइट्स
  • एलएलएम इन इंटरनेशनल ट्रेड लॉ
  • एलएलएम इन बैंकिंग एंड फाइनेंस
  • एलएलएम इन साइबर लॉ एंड साइबर सेक्योरिटी
  • एमएस इंश्योरेंस
  • एमबीए इंश्योरेंस
  • पीएचडी इन लॉ
  • DLitt,
  • एलएलडी
  • डीएससी

इंडियन लॉ सोसाइटीज लॉ कॉलेज (आईएलएस लॉ कॉलेज) – पुणे – ILS Law College Pune

आईएलएस लॉ कॉलेज पुणे में स्थिति एक प्राइवेट लॉ स्कूल है। इसकी स्थापना साल 1924 में की गई। यह लॉ कॉलेज तीन साल के डिग्री और 5 साल के डिग्री कोर्सेस ऑफर करता है।

इस लॉ कॉलेज की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह हर साल 95 से ज्यादा भारतीय और विदेशी लॉ जर्नल्‍स सब्‍सक्राइब करता है। इस कॉलेज द्धारा ऑफर किए जाने वाले कुछ कोर्सेस के नाम नीचे लिखे गए हैं –

  • बीए एलएलबी
  • डिप्लोमा इन टेक्सेशन लॉज
  • डिप्लोमा इन लेवर लॉज एंड लेवल वेलफेयर
  • डिप्लोमा इन मेडिकल ज्यूरीप्रूडेंस एंड फॉरेंसिक साइंस
  • डिप्लोमा इन कॉरपोरेट लॉज
  • एलएलएम
  • एलएलबी
  • डिप्लोमा इन हयूमन राइट्स एंड लॉ
  • डिप्लोमा इन हाउसिंग लॉज
  • डिप्लोमा इन मीडिया, लॉ एंड सिविल सोसाइटी
  • डिप्लोमा इन कॉम्पीटिशन लॉज
  • डिप्लोमा इन कॉरपोरेट इंटरनेशनल टेक्सेशन
  • सर्टिफिकेट इन एनर्जी लॉज इन इंडिया

नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, (NLU) नई दिल्ली – National Law University, Delhi (NLU)

इस यूनिवर्सिटी को 2008 में स्थापित किया गया, यह एक सरकार द्धारा संचालित प्रोफेशनल इंस्टीटयूट है, जिसे 2018 की टॉप रैंकिंग वाले लॉ कॉलेजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रखा गया है।

आपको बता दें कि यह एडमिशन के लिए AILET के माध्यम से प्रवेश परीक्षा का आयोजन करता है और हर साल अंडर ग्रेजुएशन कोर्सेस के लिए 80 छात्रों को एडमिशन देता है। इस यूनिवर्सिटी का प्लेसमेंट का रिकॉर्ड काफी अच्छा भी रहा है।

कोर्सेस –

  • बीए एलएलबी ( ऑनर्स)
  • बीए एलएलएम
  • एलएलएम
  • एलएलएम ( आईआईसीए)
  • पीजी डिप्लोमा इन लॉ
  • पीएचडी इन लॉ

गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, (GNLU), गांधीनगर – Gujarat National Law University Gandhinagar

GNLU की स्थापना छात्रों को वकालत, कानूनी सेवाओं, कानून, संसदीय अभ्यास, कानून सुधारों और अन्य मामलों के क्षेत्रों में विकसित करने के लिए की गई थी, ताकि कानून और कानूनी प्रक्रियाओं को सामाजिक विकास के कुशल उपकरण बनाया जा सके। इस कॉलेज में एडमिशन CLAT की परीक्षा के माध्यम से होता है।

यह ग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट सभी तरह के प्रोग्राम ऑफर करता है। इस यूनिवर्सिटी की यह खासियत है कि यह प्रॉपर्टी, इंटरनेट लॉ और बिजनेस मैनेजमेंट के लिए डिप्लोमा कोर्सेस चलाता है।
इस लॉ यूनिवर्सिटी द्धारा ऑफर किए जाने वाले कुछ कोर्सेस के नाम नीचे लिखे गए हैं –

कोर्सेस –

  • बीए एलएलबी ऑनर्स
  • बीबीए एलएलबी ऑनर्स
  • बी कॉम एलएलबी ऑनर्स
  • बी एससी एलएलबी ऑनर्स
  • बीएसडब्ल्यू एलएलबी ऑनर्स
  • एलएलएम इन कॉर्पोरेट एंड बिजनेस लॉ
  • डिप्लोमा इन इंटरनेट लॉ एंड पॉलिसी
  • एलएलएम इन इंटलैक्चुअल प्रॉपर्टी लॉज
  • एलएलएम इन कॉन्सटीट्यूशनल एंड एडमिनिस्ट्रेटिव लॉ
  • एलएलएम इन इंटरनेशनल कॉम्पेरेटिव लॉ
  • एलएलएम इन क्रिमिनल एंड सेक्योरिटी लॉज
  • एलएलएम इन पब्लिक पॉलिसी लॉ एंड गर्वनेंस
  • पीजी डिप्लोमा कोर्सेस

राजीव गांधी स्कूल ऑफ इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी लॉ, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी खड़गपुर – Rajiv Gandhi School of Intellectual Property Law

इस कॉलेज को 2006 में स्थापित किया गया। यह कॉलेज तीन साल के फुल टाइम एलएलबी ऑनर्स कोर्स और एलएलएम कोर्सेस उपलब्ध करवाता है, जिसे बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्धारा अप्रूव किया गया है। इस कॉलेज को भारत के टॉप लॉ कॉलेजों की लिस्ट में 11वें नंबर पर रखा गया है।

कोर्सेस –

  • एलएलबी, (ऑनर्स)
  • एलएलएम (फुल टाइम)

फैकल्टी ऑफ लॉ, दिल्ली यूनिवर्सिटी, दिल्ली – Faculty of Law Delhi University

यह कॉलेज भारत के टॉप लॉ कॉलेजों की लिस्ट में से एक है, इसकी स्थापना साल 1924 में की गई और इसे बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्दारा अप्रूव किया गया है। इस कॉलेज में एडमिशन DU LLB प्रवेश परीक्षा के आधार पर किया जाता है।

किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन कर चुका उम्मीदवार इस कॉलेज मे एडमिशन के लिए आवेदन कर सकता है। इसकी फीस भी बेहद कम है। इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कॉलेज की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह लॉ को सोशल इंपेक्ट ऑफ लॉ के साथ मिलाकर पढ़ाते हैं। इस लॉ कॉलेज द्धारा निम्निलिखित कोर्सेस ऑफर किए जाते हैं –

  • एलएलबी
  • एलएलएम

एमिटी लॉ स्कूल – दिल्ली – Amity Law School – Delhi

साल 2006 से लगातार एमिटी लॉ स्कूल भारत के बेस्ट लॉ स्कूलों की लिस्ट में शुमार है। आपको बता दें कि इस लॉ स्कूल को 5 साल का इंटीग्रेटेड एलएलबी ऑनर्स प्रोग्राम की शुरुआत करने वाला दिल्ली के पहले लॉ स्कूल होने का अनूठा गौरव प्राप्त है।

इस लॉ स्कूल में लेक्चर डिस्कशन, केस लॉ एनालिसिस, मूट कोर्ट ट्रेनिंग, प्रोजेक्ट असाइनमेंट और प्लेसमेंट प्रोग्राम्स पढ़ाए जाते हैं। इसके अलावा यह स्कूल समकालीन कानूनी मुद्दों पर सेमिनार का भी आयोजन करता है।

इसके साथ ही लॉ के छात्रों को लीगल रिसर्च और लीगल राइटिंग की भी ट्रेनिंग प्रदान करता है।

कोर्सेस –

• बीएएलएलबी ऑनर्स

फैकल्टी ऑफ लॉ, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू), अलीगढ़ – Aligarh Muslim University (AMU)

यह भारत का सबसे पुराने लॉ कॉलेज है, इसके साथ ही यह कॉलेज भारत के टॉप लॉ कॉलेजों की लिस्ट में शुमार है। आपको बता दें कि इस कॉलेज में लॉ की पढ़ाई साल 1891 से शुरु की गई थी।
इस कॉलेज के द्धारा ऑफर किए जाने वाले कुछ कोर्सेस के नाम नीचे लिखे गए हैं –

कोर्सेस –

  • 5 साल इंटीग्रेटेड बैचलर ऑफ आर्ट्स एंड बैचलर ऑफ लॉज (बीए एलएलबी)
  • दो साल मास्टर ऑफ लॉज (एलएलएम)
  • डॉक्टर ऑफ फिलोस्फी (Ph.D) एंड
  • डिप्लोमा कोर्सेस

फैकल्टी ऑफ लॉ, बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी (BHU), वाराणसी – Faculty of Law, Banaras Hindu University (BHU)

साल 1923 में स्थापित होने के बाद से यह कॉलेज भारत के सर्वश्रेष्ठ लॉ कॉलेजों की लिस्ट में शामिल है। आपको बता दें कि इस कॉलेज को भारत के टॉप 10 लॉ स्कूलों की रैंकिंग में भी शामिल किया जा चुका है।

फैकल्टी ऑफ लॉ, बीएचयू अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और पीएचडी कोर्सेस ऑफर करता है। कॉलेज द्धारा नीचे दिए गए कोर्से उपलब्ध करवाए जाते हैं –

कोर्सेस –

  • एलएलबी ऑनर्स
  • बीए एलएलबी ऑनर्स
  • एलएलएम
  • पीजी डिप्लोमा इन लॉ
  • पीएचडी इन लॉ
  • एलएलएम इन हयूमन राइट्स एंड ड्यूटीज एजुकेशन

भारती विद्यापीठ न्यू लॉ कॉलेज, पुणे – Bharati Vidyapeeth New Law College Pune

यह कॉलेज भी भारत के बेस्ट लॉ कॉलेजों में से एक है, साल 1978 में इस लॉ स्कूल की स्थापना की गई। आपको बता दें यह भारती विद्यापीठ पुणे यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड है और इसे बार काउंसिल ऑफ इंडिया के द्धारा एप्रूव किया गया है।

इस कॉलेज के द्धारा ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और पीएचडी लॉ कोर्सेस भी उपलब्ध करवाए जाते हैं। वहीं जो उम्मीदवार लॉ के फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं, ऐसे उम्मीदवार इस कॉलेज में दाखिला लेकर अपना भविष्य संवार सकते हैं।

आपको यह भी बता दें कि इस कॉलेज में एडमिशन के लिए भारती विद्यापीठ यूनिवर्सिटी के द्धारा प्रवेश परीक्षा आयोजित करवाई जाती है, इसी के आधार पर इस कॉलेज में दाखिला मिलता है। इस कॉलेज की तरफ से निम्नलिखित कोर्सेस उपलब्ध करवाए जाते हैं –

  • बीए एलएलबी
  • बीबीए एलएलबी
  • एलएलबी
  • एलएलएम
  • एलएलएम इन इंटरनेशनल एंड कॉम्पेरेटिव लॉ
  • एलएलएम इन बिजनेस लॉ
  • एलएलएम इन इंटलैक्चुअल प्रॉपर्टी लॉ
  • पीएचडी इन लॉ

फैकल्टी ऑफ लॉ, जामिया मिलिया इस्लामिया, दिल्ली – Faculty Of Law, Jamia Millia Islamia

यह कॉलेज भी देश के बेस्ट लॉ कॉलेजों में से एक है, इसकी स्थापना साल 1989 में की गई थी। यह कॉलेज पांच साल के इंटीग्रेटेड बीए एलएलबी कोर्स के अलावा कई तरह के ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम ऑफर करता है।

इसमें एडमिशन के लिए भी छात्रों को प्रवेश परीक्षा देनी होती है, प्रवेश परीक्षा के अंकों के आधार पर ही छात्र इस कॉलेज में लॉ कोर्सेस में एडमिशन ले सकते हैं। इस कॉलेज द्धारा निम्निलखित लॉ कोर्सेस उम्मीदवारों को उपलब्ध करवाए जाते हैं –

  • बीए एलएलबी
  • बीए एलएलबी
  • एलएलएम ऑनर्स
  • पीएचडी इन लॉ

स्कूल ऑफ लॉ, क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, ( SLCU ) बैंगलोर – School of Law, Christ University

यह भी देश का सर्वश्रेष्ठ लॉ कॉलेजों की लिस्ट में शुमार है। इस लॉ कॉलेज की स्थापना साल 2006 में की गई थी। आपको बता दें कि यह कॉलेज यूजीसी गाइ़डलाइन्स के मुताबिक एलएलएम प्रोग्राम ऑफर करता है।

यह यूनिवर्सिटी एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन करती है, उसी के आधार पर इसमें छात्रों का एडमिशन होता है। आपको इस लॉ कॉलेज द्धारा करवाए जाने वाले कोर्सेस के बारे में हम नीचे बता रहे हैं जो कि इस प्रकार है –

  • बीए एलएलबी
  • बीबीए एलएलबी
  • एलएलएम इन कॉन्सटीट्यूशनल एंड एडमिनिस्ट्रेटिव लॉ
  • एलएलएम इन कॉरपोरेट एंड कॉर्मशियल लॉ
  • इंटलैक्चुअल प्रॉपर्टी एंड ट्रेड लॉ

आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ, मोहाली – Army Institute of Law Mohali

आर्मी इंस्टीट्यूट लॉ भी भारत के टॉप लॉ कॉलेजों में से एक है, इसकी स्थापना आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी (AWES) के तत्वावधान में जुलाई 1999 में की गई थी। यह कॉलेज पंजाब यूनिवर्सिटी पटियाला से एफिलिएटेड है। आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ 5 साल की बीए एलएलबी प्रोग्राम ऑफर करता है।

कोर्सेस –

  • बीए एलएलबी
  • एलएलएम

एमएस रमैया कॉलेज ऑफ लॉ, बैंगलोर – MS Ramaiah College of Law Bangalore

भारत के अच्छे लॉ कॉलेजों में शुमार एमएस रमैया कॉलेज ऑफ लॉ की स्थापना साल 1995 में की गई। आपको बता दें कि यह कर्नाटक की लॉ यूनिवर्सिटी हुबली से एफिलिएटेड है। इसके साथ ही यह कॉलेज बार काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता दी गई है। यह फुल टाइम बीए एलएलबी और पोस्ट ग्रेजुएशन लॉ कोर्सेस ऑफर करता है। आपको इस यूनिवर्सिटी द्धारा उपलब्ध करवाए जाने वाले कोर्सेस के बारे में नीचे बता रहे हैं –

  • बीएएलएलबी
  • पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन साइबर लॉ एंड इंर्फोमेशन टेक्नोलॉजी
  • सर्टिफिकेट इन हयूमन राइट्स लॉ

यह लिस्ट, लॉ के फील्ड में करियर बनाने वाले उम्मीदवारों के लिए काफी मद्दगार साबित होगी और उन्हें सही कॉलेज से डिग्री हासिल कर सफलता भी दिलवाएगी।

Read More:

Note: अगर आपको जानिए Best Law Colleges in India अच्छा लगे तो जरुर Share कीजिये. Note: E-MAIL Subscription करे और पायें More Career Related Articles In Hindi आपके ईमेल पर.

2 COMMENTS

  1. अपने बहुत काम की जानकारी शेयर की हैं। आप इसी तरह जानकारी शेयर करते रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here