बेस्ट 21+ हार्ट ब्रोकन कोट्स, स्टेटस्

Broken Heart Quotes in Hindi

Best Broken Heart Quotes in Hindi
Best Broken Heart Quotes in Hindi

बेस्ट 21+ हार्ट ब्रोकन कोट्स, स्टेटस् – Best Broken Heart Quotes in Hindi

“कितना अजीब अपनी ज़िंदगी का सफर निकला, सारे जहाँ का दर्द अपना मुक़द्दर निकला।”

“खिलौना समज के युही तुम मेरा दिल तोड़ कर जाते हो, हम इस हालत में किसके भरोसे छोड़ जाते हो।”

Broken Heart Images with Quotes in Hindi

Broken Heart Images with Quotes in Hindi
Broken Heart Images with Quotes in Hindi

“मुझे इन पत्थरों से खौफ न होता, अगर शीशे का मेरा घर न होता, यकीनन मैं भी खेलता इश्क़ की बाज़ी, अगर दिल टूटने का डर न होता।”

“कैसे बयान करू अल्फाज़ अपने, दर्द का अब मुझे एहसास नहीं है, आप पूछते हो मुझे क्या दर्द हैं, मुझें दर्द है की अब तू मेरे पास नहीँ।”

Broken Heart Quotes in Hindi

Broken Heart Quotes in Hindi
Broken Heart Quotes in Hindi

“जिसके नाम अपनी ज़िंदगी का हर लम्हा कर दिया अफसोस वही हमारी चाहत से बेखबर निकला!!”

“अब ये जरुरी तो नहीं की जिससें ख़ुशी मिले उससे मोहब्बत हो, क्योकिं सच्चा प्यार तो अक्सर दिल तोड़ देने वालोँ से ही होता हैं।”

Broken Heart Quotes

Broken Heart Quotes
Broken Heart Quotes

“मर गए हम मगर खुली रही आँखे। क्योंकि हमारी आँखों को उनका इंतेज़ार हैं।”

“दर्द कितना है बता नहीं सकते ज़ख़्म कितने हैं दिखा नहीं सकते, आँखों से समझ सको तो समझ लो आँसू गिरे हैं कितने गिना नहीं सकते।”

Broken Heart Status in Hindi

Broken Heart Status in Hindi
Broken Heart Status in Hindi

“मिटा दो नाम तक मेरा किताब-ए-ज़िन्दगी से तुम, मगर पल-पल रुलाएगी… सताएगी कमी मेरी।”

“गम ए आरज़ू तेरी आह में, शब् ए आरज़ू तेरी चाह में, जो उजड़ गया वो बसा नहीं, जो बिछड़ गया वो मिला नहीं।।”

Heart Broken Lines in Hindi

Heart Broken Lines in Hindi
Heart Broken Lines in Hindi

“जख़्म इतना गहरा हैं इज़हार क्या करें। हम ख़ुद निशां बन गये ओरो का क्या करें।”

“उस शक़्स को अलविदा कहना कितना मुश्किल है, जिस ने हमें बहुत सारी यादें दी हो।”

Heart Broken Two Line Status in Hindi

Heart Broken Two Line Status in Hindi
Heart Broken Two Line Status in Hindi

“फिर नहीं बसते वो दिल जो एक बार टूट जाते हैं, कब्र कितनी ही संवारो कोई ज़िंदा नहीं होता।”

“कैसे भुला दू उसको मौत इंसानों को आती है यादों को नहीं।”

Heartbreak Quotes Hindi

Heartbreak Quotes Hindi
Heartbreak Quotes Hindi

“दिल मे आरज़ू के दिये जलते रहेगे। आँखों से मोती निकलते रहेगे। तुम शमा बन कर दिल में रोशनी करो। हम मोम की तरह पिघलते रहेंगे।”

“ज़ख़्म देने की आदत नहीं हमको हम तो आज भी वो एहसास रखते हैं, बदले बदले से तो आप हैं जनाब जो हमारे अलावा सबको याद रखते हैं..!!”

Heartbroken Quotes in Hindi

Heartbroken Quotes in Hindi
Heartbroken Quotes in Hindi

“कोई एहसान करदे मुझपे इतना सा बता कर, भुलाया कैसे जाता है दिल तोड़ने वाले को।”

“मैं तो आईना हूँ टूटना मेरी फितरत है, इसलिए पत्थरों से मुझे कोई गिला नहीं।”

Quotes on Heartbreak in Hindi

Quotes on Heartbreak in Hindi
Quotes on Heartbreak in Hindi

“चलो अब जाने भी दो क्या करोगे दास्ताँ सुनकर,ख़ामोशी तुम समझोगे नहीं और बयाँ हमसे होगा नहीं।”

“चलो मान लिया, मुझे मोहब्बत करनी नहीं आती, लेकिन ज़रा ये तो बताओ, तुम्हे दिल तोड़ना किसने सिखाया?”

अगले पेज पर और भी

1
2

4 COMMENTS

  1. Aap Ke Broken Heart Quotes Me Please Mera Bhi Ek Quote Add Kare……..

    “एक दिन सोंने ने लोहें से पूछा की हम दोनों ही लोहेंकी हथौड़ी से पिटते हैं, पर तुम इतना चिल्लाते क्यू हो ? लोहें ने कहा जब अपना ही अपनों का दिल तोड़ दे तो बहोत ज्यादा तकलीफ़ होती हैं.”

  2. maine ek ladki se pyar kia hamari relationship 8 year tak chali hamare bich bht kuch badal chuka tha aur bht jhagde hone lage the at the last moment she leave me and broke my heart

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here