बारिश पर कुछ जबरदस्त कोट्स और स्टेटस

Rain Quotes in Hindi

बारिश आई छम छम छम, ले कर छाता निकले हम, फिसला पैर गिर गए हम, ऊपर छाता नीचे हम।“

हम सभी ने यह बारिश की कविता सुनी है, इसे सुनते ही सब सब को हमारे बचपन कुछ बातें याद आती हैं जैसे बारिश में भीगना, पानी जहाज छोड़ना, पूरे दिन मौज-मस्ती।

बारिश में भीगना किसी को पसंद नहीं होता। बारिश में भीगना एक अलग ही आनंद होता है, और जिन लोगों ने अभी तक इसका आनंद नहीं लिया है, मैं आपको केवल एक बार बारिश का आनंद लेने के लिए कहूंगा। आज के इस आर्टिकल में हमने बारिश पर कुछ कोट्स या स्टेटस लिखे हैं अगर आपको पसंद हैं तो आइए देखें बारिश के कोट्स।

बारिश पर कुछ जबरदस्त कोट्स और स्टेटस – Barish Quotes in Hindi

Rain Quotes in Hindi

“बारिश का मौसम हमेशा अपने बचपन के दिनों को याद दिलाता हैं। बस जब भी बारिश आती है सोचकर लबो पर अपने आप हंसी आ जाती हैं।”

“बारिश के दिन घर में एक कप गरमा गरम चाय और अपने प्रिय व्यक्ति के साथ व्यतीत करने चाहिए।”

“बारिश के बाद का सूरज बारिश होने के पहले के सूरज से और भी अधिक सुन्दर होता है।”

Barish Status in Hindi

Barish Status in Hindi

“सिर्फ कुछ लोग ही बारिश को दिल की गहराईयों से महसूस कर पाते हैं, बाकी लोग सिर्फ पानी से भीग जाते हैं।”

“वैसे बारिश तो हर किसी के लिए होती है, लेकिन मेरी ये आँखें सिर्फ तुम्हारे लिए बरसती हैं।”

“कागज की कश्ती और बारिश का जमाना है हमारे बचपन का बस इतना सा फ़साना है।”

Rain Quotes in Hindi

Barish Quotes in Hindi

“न जाने कहा खो गयी बचपन की वो अमीरी, नहीं तो बारिश के पानी में हम भी जहाज चलाया करते थे।”

“बारिश के मौसम में भीगना गुजरे ज़माने की बातें हो गई, मस्ती से कहीं ज्यादा कपडों की कीमतें हो गयी।”

“जब बारिश की बूँदें मिटटी को भिगोती हैं तब सबसे अच्छी खुशबू आती है।”

“बारिश के मौसम में याद तुम्हारी आती हैं, हर बूंद के हर कतरे से आवाज तुम्हारी आती हैं।”

I hope these “Barish Quotes in Hindi” will like you. If you like these “Rain Quotes in Hindi” then please like our Facebook page & share on Whatsapp.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here