क्या भविष्य में चश्मा ही होगा आपका नया फोन? ये सच है या सपना?

मोबाईल फोन आज लगभग हर जिंदगी का एक बड़ा हिस्सा बन चुका है, और हम जहां जाते है, वहा मोबाईल हमारे साथ होता ही है। चाहे हमे किसी से बात करनी है, Video Call करना हो, मॅप देखना हो, या मूवी देखना हो, हर चीज़ के लिये आप मोबाईल का इस्तेमाल कर सकते है। लेकिन अगर ऐसा हो कि आपका मोबाईल आपके चश्मे मे ही चल जाए? चलिये इसे समझते है। स

Technology बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है, और ऐसी ऐसी चीज़े हमारे सामने आ रही है, जो हमने कुछ साल पहले तक सोची भी नहीं होंगी। आपने शायद Augmented Reality(AR) glasses के बारे मे सुना होगा। ऐसा समझिए कि वो चश्मा दिखने मे तो Normal ही लगेगा, लेकिन जब आप उसे पहनेंगे, तो वो एक मोबाईल डिवाइस के तरह भी काम करेगा। आप जैसे चाहोगे, तो आपके सामने एक हवा मे तैरती हुई मोबाईल स्क्रीन आ जाएगी, जो आप जितनी चाहो उतनी बड़ी या छोटी कर सकते है, और मोबाईल की ही तरह इस्तेमाल कर सकते है।

गूगल, मेटा और एप्पल जैसी बड़ी बड़ी कंपनीया ऐसे Device पर काम कर भी रहे है, और हमे कुछ कुछ झलक भी देखने मिलती है।
मतलब सोचिए कि आप बस आपके चश्मे के जरिए पूरा ही मोबाईल इस्तेमाल कर सकते है, जैसे मैसेज देखना, विडिओ देखना, मॅप को इस्तेमाल करना, फोटो खीचना, और भी बहुत कुछ।

लेकिन चश्मा ही क्यों?

आए दिन Technology मे कुछ ना कुछ नया आता ही रहता है, जैसे स्मार्ट वाच, स्मार्ट रिंग, स्मार्ट वैक्यूम क्लीनर, स्मार्ट डॉग, लेकिन अब ये चश्मा क्यों? तो इसके पीछे बहुत ही आसान लॉजिक है। देखिए, ऐसा मान सकते है, कि चश्मा Artificial Intelligence के लिये किसी भी इंसान के सबसे नजदीक पहुचने का आसान जरिया है। चश्मा वो सुनेगा, जो कोई इंसान सुन रहा है, और वो देखेगा जो कोई इंसान देख रहा है, तो आप सोचिए जो पहले ऐसा चश्मा बना ले, उन्हे पक्के मे First Mover Advantage मिल सकता है।

अभी जो Smart Glasses मिल रहे है, वो तो केवल एक झांकी हैं, जिसमे आप कुछ बहुत ही बेसिक चीज़े कर सकते है, जैसे गाने सुनना, किसी से फोन पर बात करना, और भी बहुत कुछ। लेकिन आने वाले समय मे Augmented Reality कि मदत से चश्मे मे Screen भी डाली जा सकती है, पर ये कब होगा, ये तो नहीं पता। हो सकता है कि अगले ही साल हो जाए, या 4 – 5 साल और लग जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here