Artificial Super Intelligence आएगा 2035 तक? हो जाइए तैयार!

अगर मैंने आपसे साल 2017 मे कहा होता, कि आने वाले समय मे कंप्युटर बिलकुल इंसान की तरह बोल पाएंगे, कोडिंग कर पाएंगे, और कुछ ही समय मे कंप्युटर इंसान से कई गुना ज्यादा Intelligent होंगे, और कई सारे काम कंप्युटर ही करेंगे, तो आप पक्का मुझे पागल समझते थे, लेकिन आज ये सच हो रहा है, जहा कंप्युटर इंसान से ज्यादा Intelligent होते ही जा रहे है।

सवाल ये है, कि हम कहा है, और Artificial Intelligence कहा है? चलिए इसके बारे मे थोड़ी चर्चा करते है।

Softbank जो कि एक बहुत ही बड़ी जापानी Investment holding company है, उनके CEO मसायोशी सोन का यह मानना है कि Artificial Super Intelligence, यानि ऐसा आधुनिक AI जो इंसानी दिमाग से हजारों गुना ज्यादा स्मार्ट होगा, वो 2035 तक आ सकता है। इसे जल्द से जल्द Reality बनाने के लिए कई करोड़ों करोड़ों डॉलर का Investment लग सकता है, और मसायोशी सोन तो इसकी तयारी तक कर रहे है ऐसा समझने मे आया है।

आने वाले समय मे बहुत ज्यादा मात्रा मे Data बनने वाला है, जैसे Images, text, videos, और आने वाले समय मे तो AI से Movie भी बनेगी, जिसकी झलक हमे आज ही देखने को मिलती है। आने वाले समय मे Artificial Intelligence ऐसी चीज़े करने के काबिल होगा, जो शायद आपने सोची भी नहीं होगी। ऐसे मे लगने लगता है कि अगर Artificial Intelligence इंसान से ज्यादा ताकतवर, और इंसान से ज्यादा स्मार्ट बन जाता है, तो इससे इंसान को कोई नुकसान ना पहुचे।

आपको घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन आपको सतर्क रहना होगा, और अच्छे से Artificial Intelligence के बारे मे सीखना होगा, क्योंकि आने वाले समय मे हमारे कई सारे छोटे से छोटे कामों मे ज्यादातर Artificial Intelligence का इस्तेमाल हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here