जल्द ही AI करेगा वो सारे काम जो एक इंसान कंप्युटर पर कर सकता है?

एक वक्त था जब Artificial Intelligence कुछ बहुत ही बेसिक काम कर सकता था, जैसे आपके लिए मूवी Recommend करना, या गाने Recommend करना, लेकिन अब Artificial Intelligence पहले से कई गुना आगे बढ़ चुका है। आज AI कई ऐसी चीज़े कर सकता है जो शायद हमने कुछ सालों पहले सोची भी नहीं होगी, जैसे गाने बनाना, Voiceover करना, कोडिंग करना, आर्टिकल लिखना, इमेज बनाना, विडिओ बनाना, और भी बहुत कुछ।

सोचिए अगर ऐसा हो जाए, कि आने वाले समय मे AI कंप्युटर पर हर वो चीज कर पाए जो एक इंसान कर सकता है? ये तो होने वाला है, लेकिन कब होगा ये सवाल है। कई लोग इसको काल्पनिक मानते होंगे, लेकिन ये कल की हकीकत साबित हो सकती है।

आपने शायद AGI, या Artificial General Intelligence के बारे मे सुना होगा। यह एक ऐसा प्रकार का Artificial Intelligence है, जो Reasoning मे इंसान जैसा, या फिर इंसान से भी ज्यादा Intelligent हो सकता है। आज तो ये बस एक काल्पनिक कहानी है, लेकिन दिग्गज लोगों का ये मानना है, कि आने वाले कुछ ही सालों मे हम इसके और भी करीब होंगे।

Miles Brundage, जो कि OpenAI में AGI Readiness के Head रह चुके है, उन्होंने हाल ही मे एक इंटरव्यू मे कहा कि आने वाले समय मे AI शायद हर वो काम कर पाए, जो एक इंसान कंप्युटर पर कर सकता है, जैसे माउस और कीबोर्ड कंट्रोल करना, apps को इस्तेमाल करना, या कंप्युटर मे इंसान जैसा दिखना।

कुछ दिग्गज लोगों का ये मानना है, कि 2026 तक AGI कुछ हद तक देखने को मिल सकता है। पर ये तो बेशक है कि हमे इस बदलाव के लिए तैयार रहना है, क्योंकि आने वाले समय मे वो ही लोग आगे होंगे, या उन्हे ही मौके मिलेंगे, जो Artificial Intelligence के बारे मे जानते है, उसका अच्छे तरीके से इस्तेमाल कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here