अप्रैल फूल डे पर कुछ मजेदार और शरारती कोट्स, स्टेटस

April Day Fool Quotes

दोस्तों अगर आप भी 1 अप्रैल यानि कि अप्रैल फूल डे पर कुछ मजेदार और शरारती कोट्स (April Fool Quotes) , स्टेटस, प्रैंक्स, मीम्स के माध्यम से अपने दोस्तों के साथ हंसी-मजाक करना चाहते हैं या फिर अपने दोस्तों के साथ कुछ प्रैंक कर उनको उल्लू बनाना चाहते हैं तो, यहां हम आापके लिए अप्रैल फूल डे से संबंधित कुछ ऐसे कोट्स (April Fool Status in Hindi) अथवा स्टेटस उपलब्ध करवा रहे हैं।

जिन्हें न सिर्फ आप अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया साइट्स फेसबुक और व्हाट्सऐप पर शेयर कर सकते हैं, बल्कि इन्हें पढ़कर प्रसन्नता का अनुभव भी कर सकते हैं।

अप्रैल फूल डे पर कुछ मजेदार और शरारती कोट्स, स्टेटस – April Fool Status, Quotes in Hindi

April Fool Quotes
April Fool Quotes

गुलाब का फूल बागो में खिल रहा है, चमेली का फूल चमन में महक रहा है, कमल का फूल पानी में तैर रहा है।।। और अप्रैल का फूल, मेरा मेसेज पढ़ रहा है।

अगर आपसे कोई कहे के आप “Good looking” हो और “Genious” हो तो रख के थप्पर देना उसको? कहना, मार्च के महीने में ही अप्रैल फूल बनाता है!

April Fool SMS for Girlfriend
April Fool SMS for Girlfriend

ना समझ है वो लोग जो 8 फरवरी को Propose करते है, समझदार तो वो लोग है जो 1 April को Propose करे…मान गयी तो cool ना मानी तो दीदी April Fool.

आप जैसा कोई मेरी जिन्दगी में आये तो बात बनजाये आप जैसा क्यूट मेरी जिन्दगी में आये तो बात बनजाये, आप जैसा बेवकूफ मेरी झूटी बातों पर यकींन करे तो “अप्रैल फूल” बनजाये।

April Fools Day Quotes in Hindi
April Fools Day Quotes in Hindi

अप्रैल फूल तो पिताजी बनाते थे, अगर किसी लड़की से चक्कर है तो बता दे, हम शादी करवा देंगे एक बार हिम्मत करके बताया तो चप्पलो से पिटाई हुई थी। “Happy April Fool Day”।

लडकियों से दिल लगाना इक भूल है लडकियों के पीछे जाना फिजूल है जिस दिन किसी लड़की ने आपको कह दिया “I love you” तो समझ लेना उस दिन अप्रैल फूल है। “Happy April Fool Day”.

April Fools Day Status
April Fools Day Status

April Fool Status in Hindi

हालांकि अप्रैल फूल डे को किसी पारंपरिक उत्सव के तौर पर नहीं बनाया जाता है, लेकिन इस दिन को पूरी दुनिया में मनाने का चलन है। वहीं अब व्हाट्सऐप पर लोग कुछ इस तरह के कोट्स शेयर करते हैं, जो कि शुरु में पढ़ने में तो बड़े दिलचस्प और रोचक लगते हैं, लेकिन लास्ट लाइन में पता लगता है कि आपको अप्रैल फूल बनाया गया है, जो कि वाकई मजेदार होता है, वहीं कई बार तो इस तरह के कोट्स पढ़कर हंसी रोक पाना मुश्किल हो जाता है।

आपकी तारीफ क्या करूँ, आप तो आइस की तरह कुल है, आप को प्यार करना मेरी सबसे बड़ी भूल है, अब ज्यादा नाराज मत होना आज अप्रैल फूल है।

आज कल दिल्ली में नया कोहराम छाया है दिल्ली की सरकार आप के नाम पैगाम आया है यूँ इस कदर बेवकूफ ना बनाओ दोस्तों कह दो अभी भी वक्त है वरना अप्रैल फूल फिर लौट कर आया है।

April Fool SMS
April Fool SMS

जगह जगह यही शौर हैं “आप” को जिसने वोटी दिया वो IIN का ढोर है बुरा ना मानो लोगो अब तो महामूर्ख का ही दौर है। “Happy April Fool Day”.

जब तुम्हे हम चाहते है, सब लोग जल जाते है, हम प्यार करते है तुम्हे इतना, की आप हर साल अप्रैल फूल बन जाते है।

April Fools Pranks for Boyfriend
April Fools Pranks for Boyfriend

दिल में हो तुम, दिमाग में हो तुम, सपनों में हो तुम, मेरे जीवन में हो तुम, आज जिसे अप्रैल फूल बनाया, वो हो तुम, सिर्फ़ तुम, सिर्फ़ तुम, “Happy April Fool Day”।

दिल में दर्द, दर्द में यादें, यादों में बिता कल जो पुकारे तुझे हर पल वो कमसिन सी कली तू वो खिलखिलाती फुलझड़ी तू जब भी ख्वाब में आती है माँ कसम चुडेल भी सुंदर लगने लगती है। “Happy April Fool Day”.

April Fool Status in Hindi
April Fool Status in Hindi

April Fools Day Jokes

अप्रैल फूल डे पर नीचे लिखे गए इन कोट्स के माध्यम से न सिर्फ आप मजेदार तरीके से अप्रैल फूल डे की मुबारकबाद अपने दोस्तों को दे सकते हैं, बल्कि उन्हें अपने सेंस ऑफ ह्यूमर का भी एहसास भी करा सकते हैं, साथ ही अपनी क्रिएटिविटी भी दिखा सकते हैं।

अप्रैल फूल डे पर, हंसी-ठिठोली और प्रैंक के लिए इस तरह के कोट्स एक बेहतर माध्यम होते हैं, ऐसे कोट्स के जरिए अपनी बात को रखा जा सकता है अथवा अपने मन की भड़ास को भी निकाला जा सकता है, और सामने वाला बुरा भी नहीं मानता और रिश्ते मधुर बने रहते हैं।

जरा तुम आइने के पास जाते हो तो आइना कहता है Beutiful Beautiful जब तुम आइने से दूर जाते हो तो आइना कहता अप्रिल फूल। “Happy April Fool Day”

इस हसीनों से रस्मे वफा और दिल लगाना सरासर भूल है जिस दिन ये इकरार करे मोहब्बत का समझ लेना उस दिन अप्रैल फूल है।

April Fool Messages for Friends
April Fool Messages for Friends

हर साल तो उपर वाला भी अप्रैल फूल बनाये जा रहा है। चार दिन गर्मी, चार किन बरसात, चार दिन ठण्ड, दो दिन पतझड़ का मौसम दिखाए जा रहा है। “Happy April Fool Day”.

April Fools Day Facts
April Fools Day Facts

अर्ज़ किया है… आपकी जिंदगी में कभी कोई गम ना हो, आपकी आँखे कभी आंसून से नाम ना हो; आपको मिले रोज-रोज नयी Girl Friend, जिनकी उम्र 80 से कम ना हो। “Happy April Fool Day”.

April Fools Day Jokes
April Fools Day Jokes

फूल तुम्हे भेझा है SMS में जरा खोल कर दो देखिये दिखा क्या? नहीं दिखा ना? अरे फूल ये अप्रैल का फूल है, जो तुम्हे फूल बना गया।

Read More:

Note: We Try Hard for Correctness and Accuracy. Please Tell Us If You See Something that Doesn’t Look Correct in This Article about April Fools Day Quotes and If You Have More Information about April Fools Day Status then Help for the Improvements this Article.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here