Apple का ये अगला प्रोजेक्ट आपके होश उडा देगा!

Technology की बात करे, तो कुछ कंपनीया हमारे दिमाग़ में आती हैं, और Apple उनमे से एक बहुत बड़ी कंपनी है. iPhone के पीछे तो जैसे दुनिया के कई लोग पागल है, और Apple के बहुत से ऐसे Projects रहे है, जिन्होंने दुनिया पर अपनी छाप छोड़ी है, और Apple का ही एक और प्रोजेक्ट है, जो आपके होश उड़ा देगा, और शायद आप iPhone छोड़ कर इसके पीछे भागने लगे.

Apple का ख़ास प्रोजेक्ट -T

सोचिये कि आपके पास एक ऐसा चश्मा हो, जो स्मार्ट हो. वैसे Smart Glasses ये कोई नया प्रोडक्ट नहीं है, क्योंकि हम पहले कुछ कंपनी के Smart Glasses देख चुके है, लेकिन उन्होंने एक नए सोच को जन्म दिया है, जो इंसान और Technology के बीच की दुरी को कम कर सकती है.

सुनने में आ रहा है, कि Apple Project ‘Atlas’, इस नाम पर ये Glasses बनाये जा रहे है, और वो अपने Employees से इसका Feedback भी ले रहे है ये जानने के लिये कि वो Smart Glasses को और भी cool कैसे बना सकते है, और इस Feedback के हिसाब से रिसर्च करके वो सारे जरूरी फेरबदल करेंगे.

Apple के “Vision Pro” VR हेडसेट के बारे में शायद आपने सुना होगा, जो अब मार्केट में आ तो गए है, लेकिन काफी महेंगे है. उनकी कीमत आज के हिसाब से Rs. 3,99,999 या उससे भी ज्यादा है. इसके साथ वो बहुत ज्यादा भारी भी है, जिसके वजह से उसे चेहरे पर पहन कर कही जाना बहुत मुश्किल हो जाएगा.

अगर Apple अपने Smart Glasses को लेकर मार्केट में उतरते है, तो वो सीधा Meta के Ray-Ban Smart Glasses के साथ मुकाबला करेंगे. इनके अलावा भी कुछ खिलाडी मार्केट में है. इस प्रकार के Glasses में आपको कई सारे फीचर देखने मिलेंगे, जैसे फोटो खीचना, विडियो बनाना, कॉल लगाना, AI से बातें करना, और भी बहुत कुछ.

लेकिन चश्मा ही क्यों?

आप सोच रहे होंगे ये लोग चश्मे के पीछे क्यों पड़ गए? देखिये चश्मा एक जरिया है इंसान और Artificial Intelligence(और अन्य Technology) को इंसान के सबसे करीब लाने का, क्योंकि एक Intelligent चश्मा वो सुनेगा, जो एक इंसान सुनेगा, और वो देखेगा, जो एक इंसान देखेगा. ये जितना सुनने में अच्छा लगता है, उतना डरावना भी लगता है.

तो ये चश्मे हो सकता है अगले 2 या 3 सालों में ही मार्केट में देखने मिले, तो क्या आप ये चश्मे खरीदेंगे? ये तो आप पर निर्भर करता है, लेकिन ऐसी और जानकारी पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहिये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here