101+ सर्वश्रेष्ठ प्रेरणादायक अनमोल वचन

Anmol Vachan

 

“दान देना ही आमदमी का एकमात्र व्दार है।” – स्वामी रामतीर्थ

“यदि किसी युवती के दोष जानना हों, तो उसकी सखियों में उसकी प्रशंसा करो।” – बेंजामिन फ्रैंकलिन

Anmol Vachan with Image

अनमोल वचन पढ़ने से हमारे दिन की शुरवात अच्छी होती है। अनमोल वचन – हमारे मन को शुद्ध करते है। और सकारात्मक सोचने की शक्ति को बढ़ते है। यहाँ पर कुछ चुनिन्दा Anmol Vachan दिये है जो जरुर आपके जीवन में बदलाव लायेंगे। जरुर पढ़े और अच्छे लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करे।

Anmol vachan Mitrata
Anmol Vachan Mitrata

“सच्चे मित्र को दोनों हाथों से पकड़कर रखो।” – नाइजिरियन कहावत

“उस काम को, जिसे तुम दुसरे व्यक्ति में बुरा समझते हो, स्वयं त्याग दो परंतु दूसरों पर दोष मत लगाओ।” – स्वामी रामतीर्थ

Anmol Vachan in Hindi free

कई बार व्यक्ति अपने अंदर की बुराईयों को स्वीकार नहीं करता है, और गलत पथ पर आगे बढ़ता रहता है, और अपने अहंकार में आकर मानवता ही भूल जाता है, तो ऐसे व्यक्तियों की सोच को बदलने के लिए और उन्हें सही मार्ग पर प्रशस्त करने के लिए कुछ महान व्यक्तियों के प्रेरणादायक अनमोल वचन – Anmol Vachan काफी मद्दगार साबित हो सकते हैं।

Anmol Vachan
Anmol Vachan

“जिसे धीरज है और जो मेहनत से नहीं घबराता, कामयाबी उसकी दासी है।” – स्वामी दयानन्द सरस्वती

“अपने जीवन का ध्येय बनाओ और इसके बाद अपनी सारी शारीरिक और मानसिक शक्ति, जो भगवान ने तुम्हें दी है, उसमें लगा दो।” – कार्लाइल

Anmol Vachan in the Hindi Language: Aaj ka Vichar

Hindi Anmol Vachan Wallpapers

कई लोग ऐसे भी होते हैं, जो सफलता की ऊंचाईयों को तो छूना चाहते हैं लेकिन वे न तो किसी लक्ष्य का निर्धारण करते हैं और न ही असल में इसके लिए कोई प्रयत्न ही करते हैं, तो ऐसे लोगों के लिए कुछ महान व्यक्तियों के द्धारा कहे गए अनमोल वचन – Anmol Vachan उन्हें अपने लक्ष्यों को निर्धारित करने और सफलता का मुकाम हासिल करने के लिए प्रेरणा देने का काम करते हैं।

Anmol Vachan in Hindi Wallpapers
Anmol Vachan in Hindi Wallpapers

“महान ध्येय महान मस्तिष्क की जननी है।” – इमन्स

“चाहे धैर्य थकी घोड़ी हो, परंतु फिर भी वह धीरे-धीरे चलेगी अवश्य।” – विलियम शेक्सपीयर

Beautiful Anmol Vachan

Beautiful Anmol Vachan
Beautiful Anmol Vachan

“अभिमान की अपेक्षा नम्रता से अधिक लाभ होता है।” – भगवान् गौतम बुद्ध

“निराशा आशा के पीछे-पीछे चलती है।” – एल. ई लैमडन

More 10 Anmol Vachan in Hindi: 10 Suvichar

अनमोल वचन

जब इंसान का बुरा वक्त आता है तो, उस वक्त इंसान अंदर से पूरी तरह टूट जाता है, और पूरी तरह नकारात्मक बन जाता है।

इसके साथ ही बुरे वक्त में उसका साथ देने वाला भी कोई व्यक्ति नहीं होता, तो ऐसे समय में कुछ प्रेरणादायक अनमोल वचन – Anmol Vachan इंसान को बुरे दौर से उबारने में उसकी मद्द करते हैं, साथ ही यह भी सिखाते हैं कि अपने बुरे दौर में इंसान को किस तरह से हिम्मत और धैर्य के साथ कठिन परिस्थितियों का सामना करना चाहिए।

Anmol Vachan Hindi me image
Anmol Vachan Hindi me image

“पाप एक प्रकार का अँधेरा है, जो ज्ञान का प्रकाश होते ही मिट जाता है।” – कालिदास

“ईश्वर की कोई बौद्धिक परिभाषा नहीं दी जा सकती। हाँ, उसका आत्मा के सहारे अनुभव किया जा सकता है।” – डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन

Anmol Vachan in Hindi for Students

Anmol Vachan Images
Anmol Vachan Images

“महान आत्माओं को हमेशा ही साधारण मन से हिंसक विरोध का सामना करना ही पड़ता है।” – अल्बर्ट आइंस्टीन

“पैसा आपका सेवक है। यदि आप उनका उपयोग जानते हैं; वह आपका स्वामी है। यदि आप उसका उपयोग नहीं जानते।” – होरेस

“दुसरे के दोष पर ध्यान देते समय हम स्वयं बहुत भले बन जाते हैं। परंतु जब हम अपने दोषों पर ध्यान देंगे। तो अपने आपको कुटिल और कामी पाएँगे।” – महात्मा गांधी

Anmol Vachan Hindi Mein

जिंदगी में हर किसी को किसी न किसी मोड़ पर मोटिवेशन की जरूरत होती है, क्योंकि कई बार जिंदगी में ऐसा समय आता है जब व्यक्ति द्वारा कई प्रयत्न करने के बाद भी उसे असफलता ही हाथ लगती है, ऐसे में कई बार व्यक्ति निराश हो जाता है और आगे बढ़ने की आश छोड़ देता है।

वहीं ऐसे दौर में अगर महान व्यक्ति द्वारा कहे गए इस तरह के सुविचारों का मनन किया जाए और उन्हें अपनी ईमानदारीपूर्व अपने जीवन में उतारा जाए तो निश्चय ही उसे अपने बुरे दौर से उभरने में तो मद्द मिलेगी और उसकी मायूसी भी दूर होगी एवं नए सिर से जिंदगी जीने में मद्द मिलेगी।

वहीं आप भी इन विचारों को शेयर कर अपने करीबी लोगों को कठिन वक्त से उभारने में मद्द कर सकते हैं और उनकी हिम्मत बांध सकते हैं।

Anmol Vachan in Hindi for Students
Anmol Vachan in Hindi for Students

“सर्वश्रेष्ठ होना कोई काम नहीं है, बल्कि ये हमारी आदत है, जिन्हें हम बार-बार करते हैं।”

“जब तक तुममें दूसरों के दोष देखने की आदत मौजूद है। तब तक तुम्हारे लिए ईश्वर का साक्षात्कार करना अत्यन्त कठिन है।” – रामतीर्थ

“जब जेब में पैसे होते हैं, तो तुम बुद्धिमान और सुंदर लगते हो तथा उस समय तुम अच्छा गाते भी हो।” – स्वीडिश कहावत

Anmol Vachan in Hindi Msg

Anmol Vachan in Hindi
Anmol Vachan in Hindi

“क्या आपको यह लगता है कि आप सोच सकते हैं कि कोई भी काम आप नहीं कर सकते, और अगर लगता है कि आप नहीं कर सकते हैं तो क्या आप सही हैं।”  – हेनरी फोर्ड

“जिस तरह पानी को कोई जल, कोई आब, कोई वाटर कहते हैं, उसी तरह एक ही सच्चिदानंद परमेश्वर को कोई अल्लाह, कोई हरि, कोई गॉड कहकर पुकारते हैं।” – रामकृष्ण परमहंस

“उस अल्लाह की स्तुति करनी चाहिए, जो समस्त संसार का चालक, दयालु, उदार पर अंतिम निर्णय के समय न्यायाधीश भी है।” – कुरान

Anmol Vachan Shayari

दुनिया में कई लोग ऐसे होते हैं जिनके अंदर आत्मविश्वास की कमी होती है, जिसके चलते उन्हें कई बार अफलता का सामना करना पड़ता है। वहीं किसी महान व्यक्ति ने कहा है कि जो लोग खुद पर विश्वास नहीं करते, ऐसे लोग परमात्मा पर भी भरोसा नहीं कर सकते हैं।

इसलिए, अगर जिंदगी में कुछ हासिल करना है तो खुद पर भरोसा रखना बेहद जरूरी है, अन्यथा जिंदगी में सफलता नहीं मिल सकती है। वहीं अगर आप भी महान व्यक्ति द्वारा कहे गए इस तरह के प्रेरणात्मक अनमोल वचनों को अपने जीवन में उतारेंगे तो आपको एक खूबसूरत और खुशहाल जिंदगी जीने में मद्द मिलेगी।

Anmol Vachan Wallpaper
Anmol Vachan Wallpaper

“अपने लक्ष्य को हासिल करने से जो कुछ भी आपको मिलता है, वह इतना महत्वपूर्ण नहीं है, जितना कि, आप अपने लक्ष्यों को हासिल करने के द्धारा बनते हैं।” – गेटे

“ज्ञानवान मित्र ही जीवन का सबसे बड़ा वरदान है।” – युरिपिडिज

“मुँह के सामने मीठी बातें करने और पीठ पीछे छुरी चलानेवाले मित्र को दुधमुँहे विषभरे घड़े की तरह छोड़ दो।” – हितोपदेश

Anmol Vachan with Image

Anmol Vachan with Image
Anmol Vachan with Image

“जो कुछ भी आप अपने जीवन में करते हैं, एकदिन वह जरूर खत्म हो जाएगा, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण यह है कि आप कुछ करते तो हैं।” – महात्मा गांधी

“धर्म तो मानव-समाज के लिए अफीम है।” – कार्ल मार्स्क

“जो चीज विकार को मिटा सके। राग-व्देष को कम कर सके। जिस चीज के उपयोग से मन सूली पर चढ़ते समय भी सत्य पर डटा रहे वही धर्म की शिक्षा है।” – महात्मा गांधी

अनमोल वचन – Beautiful Anmol Vachan

कुछ लोग ऐसे होते हैं, जिनमें दूसरों की बुराई करने की आदत इस कदर शुमार होती है कि जब तक वे किसी के सामने होते हैं तब तक तो उनके मुंह पर उनकी प्रशंसा करते हैं और पीठ पीछे उनके बारे में बुरा-भला बोलते हैं। ऐसे लोगों से सावधान रहना चाहिए, क्योंकि इस तरह के लोग काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं।

वहीं अगर विद्धानों की माने तो व्यक्ति को अपने दोस्तों का चुनाव करने में भी बेहद सावधानी बरतनी चाहिए, क्योंकि संगत का असर व्यक्ति का व्यवहार पर पड़ता है।

वहीं इस तरह से महान व्यक्तियों द्वारा कहे गए विचार जिंदगी जीने का सही तरीका सिखाने में मद्दगार साबित होते हैं, इसलिए इस तरह के प्रेरणात्मक अनमोल विचारों का हम सभी को अपने जीवन में गंभीरता से अनुसरण करना चाहिए।

अनमोल वचन
अनमोल वचन

“जिस वक्त जिस कार्य के लिए प्रतिज्ञा करो, ठीक उसी वक्त उसे करो, अन्यथा लोगों का भरोसा आप के ऊपर से उठ जाएगा” – स्वामी विवेकानंद

“संकट के समय धैर्य धारण करना मानो आधी लड़ाई जीत लेना है।” – प्लाट्स

“मनुष्य के लिए निराशा के समान दूसरा पाप नहीं है। इसलिए मनुष्य को इस पापरुपिनी निराशा को समूल हटाकर आशावादी बनना चाहिए।” – हितोपदेश

Beautiful Anmol Vachan

Beautiful Anmol Vachan
Beautiful Anmol Vachan

“अज्ञानता, आकांक्षा और असमानता – यह सब बंधन की त्रिमूर्तियां हैं।” – स्वामी विवेकानंद

“जो अपने लक्ष्य के प्रति पागल हो गया है, उसे ही प्रकाश का दर्शन होता है। जो थोड़ा इधर, थोड़ा उधर हाथ मारते हैं, वे कोई लक्ष्य पूर्ण नहीं कर पाते। वे कुछ क्षणों के लिए बड़ा जोश दिखाते है; किन्तु वह शीघ्र ठंडा हो जाता है।”- स्वामी विवेकानंद

“हमारा ध्येय सत्य होना चाहिए, न कि सुख।” – सुकरात

Anmol Vachan Images in Hindi

आज की मॉडर्न दुनिया में कई लोग ऐसे हैं जो ईश्वर की भक्ति में यकीन नहीं करते हैं, या फिर किसी तरह का पाप करने से अथवा किसी का दिल दुखाने से नहीं डरते हैं, तो ऐसे लोगों के मन में इन अनमोल वचनों – Anmol Vachan के माध्यम से ईश्वर के प्रति सच्ची आस्था जगाने, किसी की आत्मा नहीं दुखाने और पुण्य का काम करने की भावना पैदा की जा सकती है।

Anmol Vachan Images in Hindi
Anmol Vachan Images in Hindi

“शक्ति ही जीवन है, निर्बलता और कमजोरी ही मृत्यु है, विस्तार ही जीवन है, संकुचन मृत्यु है, प्रेम जीवन है, द्धेष मृत्यु है।” – स्वामी विवेकानंद

“कष्ट और क्षति सहने के पश्चात् मनुष्य अधिक विनम्र और ज्ञानी हो जाता है।” – फ्रैंकलिन

Anmol Vachan

Anmol Vachan
Anmol Vachan

“गरीब लोग धन पाने के इच्छुक होते हैं, पशु बोलने योग्य होने के इच्छुक होते हैं, आदमी स्वर्ग की इच्छा रखते हैं और धार्मिक लोग मोक्ष प्राप्ति की इच्छा रखते हैं।” – आचार्य चाणक्य

“निराशा निर्बलता का चिह्न है।” – स्वामी रामतीर्थ

Hindi Anmol Vachan Wallpapers

Hindi Anmol Vachan Wallpapers
Hindi Anmol Vachan Wallpapers

“सबसे बड़ा गुरु मंत्र यही है कि, अपने राज को कभी भी किसी से नहीं बताओ, क्योंकि यह तुम्हें एक दिन खत्म कर देगा।” – आचार्य चाणक्य

“उड़ने की अपेक्षा जब हम झुकते हैं तब विवेक के ज्यादा नजदीक होते हैं।” – वर्ड्सवर्थ

सर्वश्रेष्ठ प्रेरणादायक अनमोल वचन संग्रह अगले पेज पर –

Anmol Vachan in Hindi

कुछ ऐसे प्रेरणादायक अनमोल वचन – Anmol Vachan होते हैं, जिनका अगर आप अपने जीवन में अनुसरण करें तो, आप अपनी पूरी जिंदगी बदल सकते हैं।

कई बार व्यक्ति के जीवन में ऐसे मोड़ आते हैं, जब उनकी अपनी जिंदगी के प्रति नकरात्मक सोच बन जाती है, उस दौरान इस तरह के अनमोल वचन व्यक्ति को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए काफी मद्दगार साबित होते हैं।

महान व्यक्तियों द्वारा कहे गए कुछ सुविचार ऐसे होते हैं जो कि न सिर्फ हमारी सोच को बदलने का काम करते हैं बल्कि हमें एक अच्छा आचरण वाला सभ्य व्यक्ति बनाने में भी हमारी मद्द करते हैं।

इसके साथ ही हमें अपने जीवन में पॉजीटिव रहने के लिए प्रेरित करते हैं और दूसरों का सम्मान करने का भाव पैदा करते हैं। इसलिए आज हम अपने इस आर्टिकल में आपको कुछ विद्धानों और महानपुरुषों द्वारा कहे गए सर्वश्रेष्ठ प्रेरणादायक अनमोल वचन – Anmol Vachan उपलब्ध करवा रहे हैं, जिन्हें आप अपने दोस्तों अथवा परिवार वालों के साथ व्हाट्सऐप या फिर अन्य सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर सकते हैं, इससे उनके अंदर जीवन के प्रति सकरात्मकता की भावना का विकास होगा, और आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहन भी मिलेगा। तो आइए जानते हैं महान व्यक्तियों द्वारा कहे गए कुछ अनमोल और प्रेरणात्मक विचारों के बारे में-

प्रेरणादायक अनमोल वचन – Anmol Vachan in Hindi

Anmol Vachan

 

“दान देना ही आमदमी का एकमात्र व्दार है।” – स्वामी रामतीर्थ

“यदि किसी युवती के दोष जानना हों, तो उसकी सखियों में उसकी प्रशंसा करो।” – बेंजामिन फ्रैंकलिन

Anmol Vachan with Image

अनमोल वचन पढ़ने से हमारे दिन की शुरवात अच्छी होती है। अनमोल वचन – हमारे मन को शुद्ध करते है। और सकारात्मक सोचने की शक्ति को बढ़ते है। यहाँ पर कुछ चुनिन्दा Anmol Vachan दिये है जो जरुर आपके जीवन में बदलाव लायेंगे। जरुर पढ़े और अच्छे लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करे।

Anmol vachan Mitrata
Anmol Vachan Mitrata

“सच्चे मित्र को दोनों हाथों से पकड़कर रखो।” – नाइजिरियन कहावत

“उस काम को, जिसे तुम दुसरे व्यक्ति में बुरा समझते हो, स्वयं त्याग दो परंतु दूसरों पर दोष मत लगाओ।” – स्वामी रामतीर्थ

Anmol Vachan in Hindi free

कई बार व्यक्ति अपने अंदर की बुराईयों को स्वीकार नहीं करता है, और गलत पथ पर आगे बढ़ता रहता है, और अपने अहंकार में आकर मानवता ही भूल जाता है, तो ऐसे व्यक्तियों की सोच को बदलने के लिए और उन्हें सही मार्ग पर प्रशस्त करने के लिए कुछ महान व्यक्तियों के प्रेरणादायक अनमोल वचन – Anmol Vachan काफी मद्दगार साबित हो सकते हैं।

Anmol Vachan
Anmol Vachan

“जिसे धीरज है और जो मेहनत से नहीं घबराता, कामयाबी उसकी दासी है।” – स्वामी दयानन्द सरस्वती

“अपने जीवन का ध्येय बनाओ और इसके बाद अपनी सारी शारीरिक और मानसिक शक्ति, जो भगवान ने तुम्हें दी है, उसमें लगा दो।” – कार्लाइल

Anmol Vachan in the Hindi Language: Aaj ka Vichar

Hindi Anmol Vachan Wallpapers

कई लोग ऐसे भी होते हैं, जो सफलता की ऊंचाईयों को तो छूना चाहते हैं लेकिन वे न तो किसी लक्ष्य का निर्धारण करते हैं और न ही असल में इसके लिए कोई प्रयत्न ही करते हैं, तो ऐसे लोगों के लिए कुछ महान व्यक्तियों के द्धारा कहे गए अनमोल वचन – Anmol Vachan उन्हें अपने लक्ष्यों को निर्धारित करने और सफलता का मुकाम हासिल करने के लिए प्रेरणा देने का काम करते हैं।

Anmol Vachan in Hindi Wallpapers
Anmol Vachan in Hindi Wallpapers

“महान ध्येय महान मस्तिष्क की जननी है।” – इमन्स

“चाहे धैर्य थकी घोड़ी हो, परंतु फिर भी वह धीरे-धीरे चलेगी अवश्य।” – विलियम शेक्सपीयर

Beautiful Anmol Vachan

Beautiful Anmol Vachan
Beautiful Anmol Vachan

“अभिमान की अपेक्षा नम्रता से अधिक लाभ होता है।” – भगवान् गौतम बुद्ध

“निराशा आशा के पीछे-पीछे चलती है।” – एल. ई लैमडन

More 10 Anmol Vachan in Hindi: 10 Suvichar

अनमोल वचन

जब इंसान का बुरा वक्त आता है तो, उस वक्त इंसान अंदर से पूरी तरह टूट जाता है, और पूरी तरह नकारात्मक बन जाता है।

इसके साथ ही बुरे वक्त में उसका साथ देने वाला भी कोई व्यक्ति नहीं होता, तो ऐसे समय में कुछ प्रेरणादायक अनमोल वचन – Anmol Vachan इंसान को बुरे दौर से उबारने में उसकी मद्द करते हैं, साथ ही यह भी सिखाते हैं कि अपने बुरे दौर में इंसान को किस तरह से हिम्मत और धैर्य के साथ कठिन परिस्थितियों का सामना करना चाहिए।

Anmol Vachan Hindi me image
Anmol Vachan Hindi me image

“पाप एक प्रकार का अँधेरा है, जो ज्ञान का प्रकाश होते ही मिट जाता है।” – कालिदास

“ईश्वर की कोई बौद्धिक परिभाषा नहीं दी जा सकती। हाँ, उसका आत्मा के सहारे अनुभव किया जा सकता है।” – डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन

Anmol Vachan in Hindi for Students

Anmol Vachan Images
Anmol Vachan Images

“महान आत्माओं को हमेशा ही साधारण मन से हिंसक विरोध का सामना करना ही पड़ता है।” – अल्बर्ट आइंस्टीन

“पैसा आपका सेवक है। यदि आप उनका उपयोग जानते हैं; वह आपका स्वामी है। यदि आप उसका उपयोग नहीं जानते।” – होरेस

“दुसरे के दोष पर ध्यान देते समय हम स्वयं बहुत भले बन जाते हैं। परंतु जब हम अपने दोषों पर ध्यान देंगे। तो अपने आपको कुटिल और कामी पाएँगे।” – महात्मा गांधी

Anmol Vachan Hindi Mein

जिंदगी में हर किसी को किसी न किसी मोड़ पर मोटिवेशन की जरूरत होती है, क्योंकि कई बार जिंदगी में ऐसा समय आता है जब व्यक्ति द्वारा कई प्रयत्न करने के बाद भी उसे असफलता ही हाथ लगती है, ऐसे में कई बार व्यक्ति निराश हो जाता है और आगे बढ़ने की आश छोड़ देता है।

वहीं ऐसे दौर में अगर महान व्यक्ति द्वारा कहे गए इस तरह के सुविचारों का मनन किया जाए और उन्हें अपनी ईमानदारीपूर्व अपने जीवन में उतारा जाए तो निश्चय ही उसे अपने बुरे दौर से उभरने में तो मद्द मिलेगी और उसकी मायूसी भी दूर होगी एवं नए सिर से जिंदगी जीने में मद्द मिलेगी।

वहीं आप भी इन विचारों को शेयर कर अपने करीबी लोगों को कठिन वक्त से उभारने में मद्द कर सकते हैं और उनकी हिम्मत बांध सकते हैं।

Anmol Vachan in Hindi for Students
Anmol Vachan in Hindi for Students

“सर्वश्रेष्ठ होना कोई काम नहीं है, बल्कि ये हमारी आदत है, जिन्हें हम बार-बार करते हैं।”

“जब तक तुममें दूसरों के दोष देखने की आदत मौजूद है। तब तक तुम्हारे लिए ईश्वर का साक्षात्कार करना अत्यन्त कठिन है।” – रामतीर्थ

“जब जेब में पैसे होते हैं, तो तुम बुद्धिमान और सुंदर लगते हो तथा उस समय तुम अच्छा गाते भी हो।” – स्वीडिश कहावत

Anmol Vachan in Hindi Msg

Anmol Vachan in Hindi
Anmol Vachan in Hindi

“क्या आपको यह लगता है कि आप सोच सकते हैं कि कोई भी काम आप नहीं कर सकते, और अगर लगता है कि आप नहीं कर सकते हैं तो क्या आप सही हैं।”  – हेनरी फोर्ड

“जिस तरह पानी को कोई जल, कोई आब, कोई वाटर कहते हैं, उसी तरह एक ही सच्चिदानंद परमेश्वर को कोई अल्लाह, कोई हरि, कोई गॉड कहकर पुकारते हैं।” – रामकृष्ण परमहंस

“उस अल्लाह की स्तुति करनी चाहिए, जो समस्त संसार का चालक, दयालु, उदार पर अंतिम निर्णय के समय न्यायाधीश भी है।” – कुरान

Anmol Vachan Shayari

दुनिया में कई लोग ऐसे होते हैं जिनके अंदर आत्मविश्वास की कमी होती है, जिसके चलते उन्हें कई बार अफलता का सामना करना पड़ता है। वहीं किसी महान व्यक्ति ने कहा है कि जो लोग खुद पर विश्वास नहीं करते, ऐसे लोग परमात्मा पर भी भरोसा नहीं कर सकते हैं।

इसलिए, अगर जिंदगी में कुछ हासिल करना है तो खुद पर भरोसा रखना बेहद जरूरी है, अन्यथा जिंदगी में सफलता नहीं मिल सकती है। वहीं अगर आप भी महान व्यक्ति द्वारा कहे गए इस तरह के प्रेरणात्मक अनमोल वचनों को अपने जीवन में उतारेंगे तो आपको एक खूबसूरत और खुशहाल जिंदगी जीने में मद्द मिलेगी।

Anmol Vachan Wallpaper
Anmol Vachan Wallpaper

“अपने लक्ष्य को हासिल करने से जो कुछ भी आपको मिलता है, वह इतना महत्वपूर्ण नहीं है, जितना कि, आप अपने लक्ष्यों को हासिल करने के द्धारा बनते हैं।” – गेटे

“ज्ञानवान मित्र ही जीवन का सबसे बड़ा वरदान है।” – युरिपिडिज

“मुँह के सामने मीठी बातें करने और पीठ पीछे छुरी चलानेवाले मित्र को दुधमुँहे विषभरे घड़े की तरह छोड़ दो।” – हितोपदेश

Anmol Vachan with Image

Anmol Vachan with Image
Anmol Vachan with Image

“जो कुछ भी आप अपने जीवन में करते हैं, एकदिन वह जरूर खत्म हो जाएगा, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण यह है कि आप कुछ करते तो हैं।” – महात्मा गांधी

“धर्म तो मानव-समाज के लिए अफीम है।” – कार्ल मार्स्क

“जो चीज विकार को मिटा सके। राग-व्देष को कम कर सके। जिस चीज के उपयोग से मन सूली पर चढ़ते समय भी सत्य पर डटा रहे वही धर्म की शिक्षा है।” – महात्मा गांधी

अनमोल वचन – Beautiful Anmol Vachan

कुछ लोग ऐसे होते हैं, जिनमें दूसरों की बुराई करने की आदत इस कदर शुमार होती है कि जब तक वे किसी के सामने होते हैं तब तक तो उनके मुंह पर उनकी प्रशंसा करते हैं और पीठ पीछे उनके बारे में बुरा-भला बोलते हैं। ऐसे लोगों से सावधान रहना चाहिए, क्योंकि इस तरह के लोग काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं।

वहीं अगर विद्धानों की माने तो व्यक्ति को अपने दोस्तों का चुनाव करने में भी बेहद सावधानी बरतनी चाहिए, क्योंकि संगत का असर व्यक्ति का व्यवहार पर पड़ता है।

वहीं इस तरह से महान व्यक्तियों द्वारा कहे गए विचार जिंदगी जीने का सही तरीका सिखाने में मद्दगार साबित होते हैं, इसलिए इस तरह के प्रेरणात्मक अनमोल विचारों का हम सभी को अपने जीवन में गंभीरता से अनुसरण करना चाहिए।

अनमोल वचन
अनमोल वचन

“जिस वक्त जिस कार्य के लिए प्रतिज्ञा करो, ठीक उसी वक्त उसे करो, अन्यथा लोगों का भरोसा आप के ऊपर से उठ जाएगा” – स्वामी विवेकानंद

“संकट के समय धैर्य धारण करना मानो आधी लड़ाई जीत लेना है।” – प्लाट्स

“मनुष्य के लिए निराशा के समान दूसरा पाप नहीं है। इसलिए मनुष्य को इस पापरुपिनी निराशा को समूल हटाकर आशावादी बनना चाहिए।” – हितोपदेश

Beautiful Anmol Vachan

Beautiful Anmol Vachan
Beautiful Anmol Vachan

“अज्ञानता, आकांक्षा और असमानता – यह सब बंधन की त्रिमूर्तियां हैं।” – स्वामी विवेकानंद

“जो अपने लक्ष्य के प्रति पागल हो गया है, उसे ही प्रकाश का दर्शन होता है। जो थोड़ा इधर, थोड़ा उधर हाथ मारते हैं, वे कोई लक्ष्य पूर्ण नहीं कर पाते। वे कुछ क्षणों के लिए बड़ा जोश दिखाते है; किन्तु वह शीघ्र ठंडा हो जाता है।”- स्वामी विवेकानंद

“हमारा ध्येय सत्य होना चाहिए, न कि सुख।” – सुकरात

Anmol Vachan Images in Hindi

आज की मॉडर्न दुनिया में कई लोग ऐसे हैं जो ईश्वर की भक्ति में यकीन नहीं करते हैं, या फिर किसी तरह का पाप करने से अथवा किसी का दिल दुखाने से नहीं डरते हैं, तो ऐसे लोगों के मन में इन अनमोल वचनों – Anmol Vachan के माध्यम से ईश्वर के प्रति सच्ची आस्था जगाने, किसी की आत्मा नहीं दुखाने और पुण्य का काम करने की भावना पैदा की जा सकती है।

Anmol Vachan Images in Hindi
Anmol Vachan Images in Hindi

“शक्ति ही जीवन है, निर्बलता और कमजोरी ही मृत्यु है, विस्तार ही जीवन है, संकुचन मृत्यु है, प्रेम जीवन है, द्धेष मृत्यु है।” – स्वामी विवेकानंद

“कष्ट और क्षति सहने के पश्चात् मनुष्य अधिक विनम्र और ज्ञानी हो जाता है।” – फ्रैंकलिन

Anmol Vachan

Anmol Vachan
Anmol Vachan

“गरीब लोग धन पाने के इच्छुक होते हैं, पशु बोलने योग्य होने के इच्छुक होते हैं, आदमी स्वर्ग की इच्छा रखते हैं और धार्मिक लोग मोक्ष प्राप्ति की इच्छा रखते हैं।” – आचार्य चाणक्य

“निराशा निर्बलता का चिह्न है।” – स्वामी रामतीर्थ

Hindi Anmol Vachan Wallpapers

Hindi Anmol Vachan Wallpapers
Hindi Anmol Vachan Wallpapers

“सबसे बड़ा गुरु मंत्र यही है कि, अपने राज को कभी भी किसी से नहीं बताओ, क्योंकि यह तुम्हें एक दिन खत्म कर देगा।” – आचार्य चाणक्य

“उड़ने की अपेक्षा जब हम झुकते हैं तब विवेक के ज्यादा नजदीक होते हैं।” – वर्ड्सवर्थ

सर्वश्रेष्ठ प्रेरणादायक अनमोल वचन संग्रह अगले पेज पर –

1
2

100 COMMENTS

    • A.K.LOKRAS JI,

      कृपया आप gyanipandit.com का फ्री ईमेलः सब्सक्रिप्शन करे ताकि, आपको सभी नये लेखो की अपडेट मिलती रहें… इसके लिए आपको साइडबार में ईमेल लिखने का ऑप्शन दिया है, उसमे ईमेल लिखे और Submit करे. और एक जरुरी बात – आपके ईमेल पर 5 मिनिट में हमारी तरफ से एक ईमेल आयेंगा उसमे एक Conform Link मिलेंगी उसे क्लीक करने पर ही ये सेवा शुरू होंगी…. ये आपको इस लिए बता रहें है, क्योकिं, 3 में से 1 ही इस प्रोसेस को सही तरीके से कर रहा है….

      Thanks.

    • Rahul Sir,

      कृपया आप ज्ञानीपण्डित.com का फ्री ईमेलः सब्सक्रिप्शन करे ताकि, आपको सभी नये लेखो की अपडेट मिलती रहें… इसके लिए आपको साइडबार में ईमेल लिखने का ऑप्शन दिया है, उसमे ईमेल लिखे और Submit करे. और एक जरुरी बात – आपके ईमेल पर 5 मिनिट में हमारी तरफ से एक ईमेल आयेंगा उसमे एक Conform Link मिलेंगी उसे क्लीक करने पर ही ये सेवा शुरू होंगी…. ये आपको इस लिए बता रहें है, क्योकिं, 3 में से 1 ही इस प्रोसेस को सही तरीके से कर रहा है….

      Thanks For Comment

  1. aagar aap kisi ko kuchh dena chahte hai to use achha vkat dijiye |
    keyoki aap har chij vapas le sakate hai par aachha vkat nhi le sakate ||

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here